Meta CEO Mark Zuckerberg Salary : मेटा के फाउंडर और सीईओ मार्क जकरबर्ग फिर से चर्चा में हैं। इस बार वह व्हाट्सएप को लेकर नहीं बल्कि अपनी सैलरी और खर्चे को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। व्हाट्सएप समेत फेसबुक और इंस्टाग्राम की पेरेंट कंपनी मेटा है। भारत में इन दिनों व्हाट्सएप के काम काज को लेकर सरकार और कंपनी में ठनी हुई है। वहीं दूसरी तरफ एक रिपोर्ट में मार्क की सैलरी और उनके खर्चे के बारे में बताया गया है जो काफी चर्चा में है।
बेसिक सैलरी मात्र 83 रुपये
फॉर्च्यून में छपी एक रिपोर्ट के मुताबिक मार्क ने साल 2023 में बेसिक सैलरी के तौर पर मात्र 1 डॉलर (83 रुपये) लिए हैं। मार्क की यह सैलरी जानकर आपको काफी आश्चर्य होगा। हालांकि इस दौरान उन्होंने ‘दूसरे तरीके’ से 24.4 मिलियन डॉलर (करीब 20 करोड़ रुपये) मिले हैं। दूसरे तरीकों में भत्ते शामिल हैं। इसी दौरान उनकी सुरक्षा में भी काफी पैसा खर्च हुआ है।
A new filing with the Securities and Exchange Commission revealed that Meta founder and CEO Mark Zuckerberg only made a $1 salary in 2023 — but he received an additional $24.4 million in "other compensation."https://t.co/Vxl6975nTA pic.twitter.com/STVx12GXZq
— Entrepreneur (@Entrepreneur) April 25, 2024
---विज्ञापन---
सुरक्षा पर खर्च हुए 245 करोड़ रुपये
साल 2023 में ने अपनी की सुरक्षा पर करीब 245 करोड़ रुपये खर्च किए हैं। पिछले साल उन्होंने अपनी सुरक्षा पर 323 करोड़ रुपये खर्च किए थे। अगर मार्क के प्री-टैक्स भत्ते की बात करें तो यह 40 फीसदी बढ़कर 14 मिलियन डॉलर (करीब 320 करोड़ रुपये) हो गया है। वहीं उनके प्राइवेट एयरक्राफ्ट के इस्तेमाल के लिए भी रकम बढ़ा दी गई है।
सैलरी में ऐसा हेर-फेर!
मार्क को जो सैलरी मिलती है, उसका बेसिक नाम मात्र का है। दरअसल, मार्क की सैलरी का अधिकांश हिस्सा उनकी सुरक्षा और भत्ते के तौर पर दर्ज है। मार्क की बैसिक सैलरी एक डॉलर पिछले कई सालों से है। मार्क के पास इतनी दौलत होने का कारण है कि उनके पास कंपनी से भत्तों के अलावा दूसरे मुआवजे और शेयर के तौर पर रकम मिलती है।
यह भी पढ़ें : Sona Baby से कैसे होगी अब WhatsApp पर प्राइवेट बात? कंपनी कह रही है भारत को अलविदा!
दुनिया के चौथे अमीर
हाल ही में आई फोर्ब्स की एक रिपोर्ट के अनुसान मार्क दुनिया के चौथे सबसे अमीर व्यक्ति हैं। मार्क की संपत्ति करीब 190 अरब डॉलर है। दुनिया में सबसे अमीर शख्स बर्नाड आर्नोल्ट हैं। इनके बाद अमेजन के जेफ बोजेस और फिर टेस्ला के एलन मस्क का नाम आता है।