---विज्ञापन---

मार्क जुकरबर्ग ने छीना जेफ बेजोस का ताज! बने दुनिया के दूसरे सबसे अमीर आदमी; चौंका देगी नेट वर्थ

Mark Zuckerberg World Second Richest Man: मेटा के सीईओ मार्क जुकरबर्ग ने दुनिया की दूसरी सबसे अमीर शख्सियत होने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। उन्होंने अमेजन के सीईओ जेफ बेजोस से यह ताज छीन लिया है।

Edited By : Sakshi Pandey | Updated: Oct 4, 2024 11:23
Share :
Mark Zuckerberg

Mark Zuckerberg Latest News Update: मेटा के सीईओ मार्क जुकरबर्ग दुनिया के दूसरे सबसे अमीर आदमी बन गए हैं। उन्होंने अमेजन के सीईओ जेफ बेजोस को भी पीछे छोड़ दिया है। मार्क जुकरबर्ग की नेट वर्थ 206.6 बिलियन डॉलर हो गई है। ब्लूमबर्ग बिलियनेयर इंडेक्स ने दुनिया के सबसे अमीर लोगों की लिस्ट जारी की है, जिसमें मार्क जुकरबर्ग ने बाजी मार ली है। वहीं जेफ बेजॉस 205.1 बिलियन डॉलर के साथ तीसरे स्थान पर हैं।

पहले नंबर पर कौन?

अब आप सोच रहे हैं होंगे कि इस रिपोर्ट में आखिर टॉप पर किसका नाम है? तो हम आपको बता दें कि लिस्ट में पहले स्थान पर टेस्ला के सीईओ एलन मस्क का नाम मौजूद है। मार्क जुकरबर्ग एलन मस्क से महज 50 बिलियन डॉलर पीछे हैं।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें- Apple Diwali सेल शुरू, iPhone 16, iPad, मैकबुक पर छप्परफाड़ डिस्काउंट! मिस न करें ये डील्स  

मार्क जुकरबर्ग कैसे बने दुनिया के दूसरे अमीर शख्स

आखिर मार्क जुकरबर्ग अचानक इस मुकाम तक कैसे पहुंचे? इसके पीछे उनकी कंपनी मेनलो पार्क का की शानदार ग्रोथ रही है। इस कंपनी के 13 प्रतिशत शेयर में मार्क जुकरबर्ग के पास हैं। वहीं इस साल मेनलो पार्क ने काफी मुनाफा कमाया है, जिसका असर मार्क जुकरबर्ग की नेट वर्थ पर देखा जा सकता है। साल 2024 में मार्क जुकरबर्ग की नेट वर्थ 78 बिलियन डॉलर बढ़ गई है।

मेटा में निवेश किए अरबों डॉलर्स

मेनलो पार्क के अलावा मेटा के शेयरों में भी इस साल जबरदस्त बूम देखने को मिला है। मेटा के शेयर 70 प्रतिशत तक बढ़े हैं। खासकर आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) में हो रहे निवेश के कारण मेटा की ग्रोथ पॉजिटिव रही है। मार्क जुकरबर्ग की कंपनी में लगभग 21,000 कर्मचारी कार्यरत हैं। मेटा को आगे बढ़ाने के लिए मार्क जुकरबर्ग वर्चुअल तकनीकी पर भी अरबों डॉलर खर्च कर रहे हैं।

टॉप 10 सबसे अमीर कौन?

इस लिस्ट में पहले नंबर पर एलन मस्क, दूसरे नंबर पर मार्क जुकरबर्ग और तीसरे नंबर पर जेफ बेजोस का नाम शामिल है। वहीं टॉप 10 सबसे अमीर लोगों की फेहरिस्त में बर्नार्ड अर्नाल्ट, लैरी इल्लीजन, बिल गेट्स, लैरी पेज, स्टीव बॉलमर, वॉरेन बफे और सर्गी ब्रिन मौजूद हैं।

यह भी पढ़ें- तमिल, तेलुगु, बंगाली और मराठी समेत जल्द ही इन 8 भाषाओं में बात करेगा Gemini, हिंदी में हुई शुरुआत

HISTORY

Edited By

Sakshi Pandey

First published on: Oct 04, 2024 11:11 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें