Trendingipl auctionPollutionparliament

---विज्ञापन---

JIO के शानदार प्लान में बचत ही बचत, मिलेंगे एक्स्ट्रा बेनिफिट्स

अगर आप डिज्नी+हॉटस्टार के फैन हैं तो JIO आपके लिए कमाल का प्लान ले कर आया है। जिससे आप एक तीर से दो निशाना लगा सकते हैं।

Photo Credit: Google
JIO New Plan: जियो अपने यूजर्स के लिए हर महीने नए प्लान लाता रहता है। टेलिकॉम सेक्टर की कहानी यही है कि अगर ग्राहकों को अपने साथ जोड़े रखना है तो ऑफर्स लाते रहना ही होगा। इसी बीच आपको जियो के एक ऐसे ऑफर के बारे में बताते हैं, जिसमें 2 महीने के बराबर एक्स्ट्रा बेनिफिट्स का फायदा मिल सकता है। दरअसल ऊपरी तौर पर अगर आप देखेंगे तो आपको ये प्लान कुछ खास नजर नहीं आएगा, लेकिन जब पूरी डिटेल्स पढ़ेंगे तो इसके बेनिफिट्स जान सकते हैं। [caption id="attachment_447000" align="alignnone" ] Photo Credit: JIO[/caption]

प्लान है ये

ये प्लान है 388 रुपए का। 1 महीने की वैलिडिटी के साथ आता है। जिसमें डेली 2 जीबी यानी महीने का 56 जीबी 5G डेटा मिलता है। अनलिमिटेड वॉयस कॉल्स तो हैं ही। साथ में हर दिन के लिए 100 SMS कंपनी की तरफ से मिलता है।

यहां हो रही है बचत

अब आपका सवाल ये रहेगा कि इसमें ऐसा खास क्या है? तो जनाब असली कहानी अब शुरू होती है। दरअसल इस प्लान के साथ 3 महीने के लिए डिज्नी+हॉटस्टार का सब्सक्रिप्शन मिलता है। वहीं अगर आप अलग से डिज्नी+हॉटस्टार का सब्सक्रिप्शन लेते हैं तो वो 150 रुपए महीने होता है। 3 महीने का हो गया 450 रुपए। अब थोड़ा आप फायदा समझ रहे होगे। डिज्नी+हॉटस्टार के साथ जियो टीवी, जियो सिनेमा का भी एक्सेस मिल जाता है। यह भी पढ़ें- सावधान! इंटरनेट पर पार्टनर की तलाश कहीं करा न दे लाखों का नुकसान, लड़की की कहानी से सीखें सबक

डिज्नी+हॉटस्टार के हैं करोड़ों एक्टिव यूजर्स

इसलिए अगर आप कॉस्ट को देखेंगे तो पाएंगे कि बहुत बचत जियो के इस प्लान के साथ हो रही है। डिज्नी+हॉटस्टार के लिए लोग अमूमन प्लान लेते ही हैं। डिज्नी+हॉटस्टार के मौजूदा समय में 4 करोड़ से ज्यादा एक्टिव यूजर्स हैं। इसलिए अब अलग से रहने दें और जियो के 388 रुपए के प्लान का चुनाव करें।


Topics:

---विज्ञापन---