---विज्ञापन---

इजरायल-हमास युद्ध से बाजारों में बैचेनी, निवेशकों के 4 लाख करोड़ स्वाहा

Israel-Hamas War Share Market Update: हमास के इजरायल पर हमले के बाद मध्य-पूर्व में शुरू हुई जंग का असर अब बाजारों में देखने को मिल रहा है। दुनियाभर के बाजारों में युद्ध के कारण गिरावट का दौर जारी है।

Edited By : Rakesh Choudhary | Updated: Oct 9, 2023 11:43
Share :
Israel-Hamas War Share Market Update
Israel-Hamas War Share Market Update

Israel-Hamas War Share Market Update: हमास के इजरायल पर हमले के बाद मध्य-पूर्व में शुरू हुई जंग का असर अब बाजारों में देखने को मिल रहा है। दुनियाभर के बाजारों में युद्ध के कारण गिरावट का दौर जारी है। भारत में भी आज सोमवार को बीएसई का सेंसेक्स और बीएसई का निफ्टी भारी गिरावट के साथ खुले। फिलहाल सेंसेक्स 500 अंक की गिरावट के साथ खुला। जबकि निफ्टी 19 हजार 500 के करीब आ चुका है। वहीं अगर शेयरों की बात करें तो इंडियन रेलवे फाइनेंस काॅरपोरेशन और सुजलाॅन के शेयरों में 5 फीसदी तक गिरावट आई है। जबकि वीआईएक्स में 12 फीसदी की तेजी दर्ज की गई।

निवेशकों के 4 लाख करोड़ डूबे

जानकारी के अनुसार निवेशकों को 4 लाख करोड़ का झटका लगा है। बीएसई में लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप 316 लाख करोड़ रुपये रह गया है जो कि पिछले सत्र में 320 लाख करोड़ रुपये था। वहीं बात अगर सेंसेक्स की करे तो टाटा स्टील, एसबीआई, एनटीपीसी, इंडसइंड बैंक जेडब्ल्यूएस स्टील के शेयरों में गिरावट आई है जबकि टीसीएस, इंफोसिस और एचसीएल टेक के शेयरों में उछाल देखने को मिल रहा है। निफ्टी के पीएसयू पंजाब एंड सिंध बैंक, यूनियन बैंक पीएनबी के शेयरों में गिरावट के कारण निफ्टी के पीएसयू में 2.5 फीसदी की गिरावट आई है।

---विज्ञापन---

भारत पर नहीं पड़ेगा असर

जानकारों की मानें तो इजरायल-हमास संघर्ष के कारण निवेशक डरे हुए हैं और निकासी कर रहे हैं। मार्केट में भारी अनिश्चितता देखने को मिल रही है। वहीं तेल सप्लाई में कोई बड़ी बाधा फिलहाल नजर नहीं आ रही है। अगर हमास के समर्थन में मिडल एशिया के कुछ देश आते भी हैं तो भारत उसमें पहले ही कटौती कर चुका है। वहीं पिछले कुछ दिनों से क्रूड के दामों में बढ़ोतरी देखने को मिल रही है। लेकिन इसका असर भारतीय बाजारों में फिलहाल नजर नहीं आ रहा है।

https://www.youtube.com/watch?v=BT_tz_STc2o

---विज्ञापन---
HISTORY

Edited By

Rakesh Choudhary

First published on: Oct 09, 2023 11:42 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें