TrendingIsrael Hezbollah WarHaryana Assembly Election 2024Jammu Kashmir Assembly Election 2024Aaj Ka Mausam

---विज्ञापन---

IRCTC दे रहा सस्ते में ‘Bali’ घूमने का मौका! 5 दिन के लिए बुक कीजिए पैकेज

IRCTC Tour Package: देश-विदेश में घूमने के शौकीन लोगों के लिए IRCTC नए-नए टूर पैकेज लेकर आता है। बाली घूमने का प्लान बना रहे लोगों के लिए आईआरसीटीसी एक खास ऑफर लेकर आया है।

Edited By : Shabnaz | Updated: Oct 1, 2024 19:14
Share :

IRCTC Tour Package: देश-दुनिया को एक्सप्लोर करने वालों के लिए अच्छी खबर है। आईआरसीटीसी बाली घूमने का एक खास मौका दे रहा है। इस खास ऑफर में लोग कम खर्चे में बाली घूम सकते हैं। IRCTC का ये पैकेज 4 रात और 5 दिनों का है। जिसमें यात्री कई जगह का भ्रमण कर सकते हैं। इसके लिए बुकिंग कैसे करनी है, कब तक इसमें अप्लाई कर सकते हैं? पढ़िए सबकुछ।

‘अमेजिंग बाली ऑफर’

IRCTC कई तीर्थ स्थलों की यात्रा के लिए पैकैज लेकर आता है। अगर आप बाली (Indonesia) जाने का प्लान बना रहे हैं तो ये खबर आपके लिए है। ये पैकेज 4 रात और 5 दिनों के लिए है। जिसको IRCTC ने PUJA SPECIAL AMAZING BALI EX MUMBAI नाम दिया है। इसके तहत बाली की तमाम खूबसूरत जगहों की सैर कराई जाएगी। कई धार्मिक स्थलों की सैर कराई जाएगी।

ये भी पढ़ें: IRCTC लाया कम खर्चे में विदेश घूमने का मौका, Thailand Trip का खास ऑफर!

कितना होगा खर्चा?

सिंगल एडल्ट- 99600 रुपये
एडल्ट (डबल)- 89900 रुपये
एडल्ट (Triple Occupancy)- 89900 रुपये
चाइल्ड विद बेड (2-11 साल)- 84700 रुपये
चाइल्ड विदाउट बेड (2-11 साल)- 80200 रुपये

यात्रा से जुड़ी जरूरी जानकारियां

1- फ्लाइट के समय से 3 घंटे पहले हवाई अड्डे पर पहुंचें।
2- अगर फ्लाइट छूट जाती है तो उसके लिए IRCTC जिम्मेदार नहीं होगा।
3- उड़ान के दौरान खाना और ड्रिंक्स पैकेज के आधार पर दिया जाएगा।
4- बच्चों (02 से 11 वर्ष) और शिशु का आयु प्रमाण लाना जरूरी होगा।
5- जल्दी चेक इन और देर से चेक आउट के लिए भुगतान किया जाएगा।
6- होटल में किसी भी अतिथि से हुए नुकसान के लिए वह जुर्माना देगा।

ये भी पढ़ें: ट्रेन में सफर करने से पहले जान लें रेलवे के ये 4 नियम, वरना पड़ जाएगा भारी

HISTORY

Written By

Shabnaz

First published on: Oct 01, 2024 07:14 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें
Exit mobile version