IRCTC Tour Package: देश-दुनिया को एक्सप्लोर करने वालों के लिए अच्छी खबर है। आईआरसीटीसी बाली घूमने का एक खास मौका दे रहा है। इस खास ऑफर में लोग कम खर्चे में बाली घूम सकते हैं। IRCTC का ये पैकेज 4 रात और 5 दिनों का है। जिसमें यात्री कई जगह का भ्रमण कर सकते हैं। इसके लिए बुकिंग कैसे करनी है, कब तक इसमें अप्लाई कर सकते हैं? पढ़िए सबकुछ।
सिंगल एडल्ट- 99600 रुपये
एडल्ट (डबल)- 89900 रुपये
एडल्ट (Triple Occupancy)- 89900 रुपये
चाइल्ड विद बेड (2-11 साल)- 84700 रुपये
चाइल्ड विदाउट बेड (2-11 साल)- 80200 रुपये
यात्रा से जुड़ी जरूरी जानकारियां
1- फ्लाइट के समय से 3 घंटे पहले हवाई अड्डे पर पहुंचें।
2- अगर फ्लाइट छूट जाती है तो उसके लिए IRCTC जिम्मेदार नहीं होगा।
3- उड़ान के दौरान खाना और ड्रिंक्स पैकेज के आधार पर दिया जाएगा।
4- बच्चों (02 से 11 वर्ष) और शिशु का आयु प्रमाण लाना जरूरी होगा।
5- जल्दी चेक इन और देर से चेक आउट के लिए भुगतान किया जाएगा।
6- होटल में किसी भी अतिथि से हुए नुकसान के लिए वह जुर्माना देगा।
ये भी पढ़ें: ट्रेन में सफर करने से पहले जान लें रेलवे के ये 4 नियम, वरना पड़ जाएगा भारी