TrendingAllu ArjunInd Vs AusIPL 2025year ender 2024Maha Kumbh 2025Delhi Assembly Elections 2025bigg boss 18

---विज्ञापन---

IPOs Investment: इन 3 पब्लिक इश्यू में निवेश कर इस हफ्ते पाएं जबरदस्त फायदा

IPOs Investment: शेयर बाजार में पैसा लगाना आज के ट्रेंड की तरह हो गया है। कभी न कभी बाजार में निवेश करने का मन तकरीबन हर किसी का होगा। क्या लड़के अब लड़कियां भी खूब शेयरों में पैसा लगा रही हैं। युवाओं में शेयर बाजार काफी चर्चा में रहने लगा है। वहीं, अगर आप शेयर […]

IPOs Investment: शेयर बाजार में पैसा लगाना आज के ट्रेंड की तरह हो गया है। कभी न कभी बाजार में निवेश करने का मन तकरीबन हर किसी का होगा। क्या लड़के अब लड़कियां भी खूब शेयरों में पैसा लगा रही हैं। युवाओं में शेयर बाजार काफी चर्चा में रहने लगा है। वहीं, अगर आप शेयर बाजार में प्रवेश करने जा रहे हैं और नई कंपनियों में पैसा लगाना चाहते हैं तो कुछ आईपीओ हैं, जिनमें निवेश कर आप फायदा ले सकते हैं। अभी पढ़ें Rupee vs Dollar: अब तक के सबसे निचले स्तर पर पहुंचा रुपया, एक डॉलर की कीमत बढ़कर हुई 80.47 रुपये इस हफ्ते स्मॉल और मीडियम इंडस्ट्री (SMEs) कैटेगरी में पब्लिक इश्यू लॉन्च हो रहे हैं। इसी कैटेगरी में इन तीन स्मॉल कंपनियों के भी पब्लिक इश्यू खुल रहे हैं। तो आप इन आईपीओ में पैसा लगा सकते हैं और लिस्टिंग गेन के मुताबिक, अपना मुनाफा कमा सकते हैं। आइए देखते हैं कौन सी कंपनी अपना IPO लेकर आ रही है। Kandarp Digi Smart IPO 16 सितंबर को कंपनी ने 7.68 करोड़ रुपए का आईपीओ लॉन्च किया। यह 20 सितंबर यानी आज बंद होने वाला है। इस कंपनी के शेयर एनएसई पर लिस्ट होंगे। Containe Technologies ऑटो कंपोनेंट्स की इस कंपनी का आईपीओ 20 सितंबर यानी आज से खुल रहा है। कंपनी 2.48 करोड़ रुपए का आईपीओ लेकर आ रही है। अभी पढ़ें Indian Railways: अब अपनी ट्रेन की टिकट भी कर सकते हैं ट्रांसफर, जानें- इसका तरीका Maks Energy Solutions कंपनी ने 16 सितंबर को अपना आईपीओ लॉन्च किया था। यह भी 20 सितंबर यानी इसमें आज तक ही पैसा लगा सकते हैं। यह एनएसई पर लिस्ट होगा। BSE के डाटा के मुताबिक, इस साल कुल 53 कंपनियां अपना आईपीओ लेकर आ रही हैं। वहीं, पिछले साल 64 कंपनियां लाई थीं। अभी पढ़ें – बिजनेस से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें Click Here - News 24 APP अभी download करें


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.