TrendingMaha Kumbh 2025Ranji TrophyIPL 2025Champions Trophy 2025WPL 2025mahashivratriDelhi New CM

---विज्ञापन---

Infosys के अध्यक्ष मोहित जोशी ने दिया इस्तीफा, अब इस बड़ी कंपनी की जिम्मेदारी संभालेंगे

मुंबई: इंफोसिस के अध्यक्ष मोहित जोशी ने प्रतिद्वंद्वी टेक महिंद्रा में नई यात्रा शुरू करने का फैसला लिया है। उन्होंने इंफोसिस से इस्तीफा दे दिया है। इंफोसिस में 2000 से कार्यरत मोहित जोशी को टेक महिंद्रा का प्रबंध निदेशक और सीईओ (MD, CEO) नामित किया गया है। जोशी 20 दिसंबर से नई भूमिका संभालेंगे। मोहित […]

मुंबई: इंफोसिस के अध्यक्ष मोहित जोशी ने प्रतिद्वंद्वी टेक महिंद्रा में नई यात्रा शुरू करने का फैसला लिया है। उन्होंने इंफोसिस से इस्तीफा दे दिया है। इंफोसिस में 2000 से कार्यरत मोहित जोशी को टेक महिंद्रा का प्रबंध निदेशक और सीईओ (MD, CEO) नामित किया गया है। जोशी 20 दिसंबर से नई भूमिका संभालेंगे। मोहित जोशी गुरनानी का स्थान लेंगे जो भारतीय आईटी क्षेत्र के सबसे लंबे समय तक मुख्य कार्यकारी अधिकारियों में से एक रहे हैं। कंपनी के एक बयान के अनुसार, 'कंपनी के प्रबंध निदेशक (नामित) के रूप में मोहित जोशी की नियुक्ति 19 दिसंबर, 2023 तक कंपनी में शामिल होने की प्रभावी तिथि है।' इंफोसिस ने बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज को दिए एक बयान में कहा कि मोहित जोशी 11 मार्च से छुट्टी पर रहेंगे और कंपनी के तहत रहने का उनका आखिरी दिन 9 जून, 2023 होगा। और पढ़िए Aaj Ka Mandi Bhav: सरसों से लेकर नरमा और मूंग के रेटों में हुआ बदलाव, देखें- क्या सस्ता और क्या महंगा

इंफोसिस में मोहित जोशी का करियर

  • इंफोसिस में, मोहित ग्लोबल फाइनेंशियल सर्विसेज एंड हेल्थकेयर और सॉफ्टवेयर व्यवसायों के प्रमुख थे, जिसमें फिनेकल (बैंकिंग प्लेटफॉर्म) और एआई/ऑटोमेशन पोर्टफोलियो शामिल हैं।
  • मोहित ने इंफोसिस के लिए सेल्स ऑपरेशंस और ट्रांसफॉर्मेशन का भी नेतृत्व किया और कंपनी में सभी बड़ी डील्स के लिए कार्यकारी जिम्मेदारी संभाली।
  • वे आंतरिक सीआईओ कार्य और इंफोसिस नॉलेज इंस्टीट्यूट के लिए भी मुख्य थे।
  • मोहित 2020 से अवीवा पीएलसी में एक गैर-कार्यकारी निदेशक हैं और वे इसके रिस्क व शासन से जुड़ी समितियों के सदस्य हैं।
और पढ़िए –  March 2023 Task: आईटीआर फाइलिंग से लेकर पैन-आधार लिंक तक ये 5 जरूरी काम इस महीने जरूर करें पूरे

मोहित जोशी के बारे में

  • मोहित ने फैकल्टी ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज, दिल्ली विश्वविद्यालय से मास्टर ऑफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन और सेंट स्टीफेंस कॉलेज, दिल्ली से इतिहास में स्नातक की डिग्री प्राप्त की है।
  • 2014 में, मोहित वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम, दावोस में प्रतिष्ठित यंग ग्लोबल लीडर प्रोग्राम में शामिल हुए और यंग प्रेसिडेंट्स ऑर्गनाइजेशन (YPO) के सदस्य भी हैं।
  • इससे पहले, मोहित सीबीआई (ब्रिटिश उद्योग परिसंघ) के आर्थिक विकास बोर्ड के उपाध्यक्ष के पद पर भी रह चुके हैं।
  • 2000 में इंफोसिस में शामिल होने से पहले, मोहित ने अपने कॉर्पोरेट और निवेश बैंक में एबीएन एमरो और एएनजेड ग्रिंडलेज के साथ काम किया।.
और पढ़िएबिजनेस से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहां पढ़ें


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.