---विज्ञापन---

Inflation Alert: अमूल के बाद अब इस दूध ब्रांड ने भी 3 रुपये प्रति लीटर दाम बढ़ाए, महंगाई की मार

Inflation Alert: पंजाब स्टेट कोऑपरेटिव मिल्क प्रोड्यूसर्स फेडरेशन लिमिटेड (Milkfed), Verka ब्रांड के तहत दूध उत्पादों का वितरण करता है। Milkfed ने घोषणा की कि वह अमूल के दूध की कीमतों में वृद्धि के बाद दूध की कीमतों में 3 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी कर रहा है। द ट्रिब्यून की एक रिपोर्ट के अनुसार, […]

Edited By : Nitin Arora | Updated: Feb 6, 2023 11:36
Share :
right time to drink milk
right time to drink milk

Inflation Alert: पंजाब स्टेट कोऑपरेटिव मिल्क प्रोड्यूसर्स फेडरेशन लिमिटेड (Milkfed), Verka ब्रांड के तहत दूध उत्पादों का वितरण करता है। Milkfed ने घोषणा की कि वह अमूल के दूध की कीमतों में वृद्धि के बाद दूध की कीमतों में 3 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी कर रहा है। द ट्रिब्यून की एक रिपोर्ट के अनुसार, उच्च कीमत 4 फरवरी (शनिवार) से प्रभावी होगी। Verka के प्रतिनिधियों का दावा है कि 500 मिलीलीटर नियमित दूध की कीमत 29 रुपये से बढ़कर 30 रुपये हो गई है।

रेट क्या हैं नए?

Standard Milk, जिसकी कीमत पहले 57 रुपये प्रति लीटर थी, अब 60 रुपये होगी, जबकि फुल-क्रीम दूध, जो पहले 60 रुपये प्रति लीटर था, अब 66 रुपये प्रति लीटर होगा। टोंड दूध, जिसकी कीमत पहले 51 रुपये प्रति लीटर थी, अब 54 रुपये होगी।

और पढ़िए –7th Pay Commission: DA Hike पर बड़ी खबर, केंद्रीय कर्मचारियों को बड़ा झटका!

डबल टोनिंग दूध के 500 एमएल पैक की कीमत 23 रुपये से बढ़ाकर 24 रुपये और 6 लीटर के पैक की कीमत 258 रुपये से बढ़ाकर 273 रुपये कर दी गई है।

अमूल दूध की कीमतों में बढ़ोतरी

गुजरात सहकारी दुग्ध विपणन संघ (GCMMF) के मुताबिक, अमूल के पाउच वाले दूध के दाम में सभी वैरायटी के लिए 3 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी की गई है। गुजरात कोऑपरेटिव मिल्क मार्केटिंग फेडरेशन (GCMMF) ने कहा, ‘हम आपको सूचित करना चाहते हैं कि अमूल पाउच दूध (सभी प्रकार) की कीमत 2 फरवरी, 2023 रात से (3 फरवरी, 2023 सुबह) बढ़ोतरी की ओर संशोधित की गई है।’

और पढ़िए –New Post Office Plan: बड़ी खबर! पोस्ट ऑफिस की इस स्कीम से 124 महीने में 1 लाख रुपये का दोगुना कमाएं, FD से बढ़िया…

और पढ़िए – बिजनेस से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ  पढ़ें

First published on: Feb 04, 2023 03:51 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें