---विज्ञापन---

बिकने की कगार पर थी जो कंपनी, उसी के शेयर में हुआ इजाफा, कमाया डेढ़ गुणा ज्यादा मुनाफा

Generic Medicine Company Cipla Progress Report: देश की सबसे बड़ी जेनरिक दवा कंपनियों में से एक सिपला का मुनाफा बढ़कर 45 फीसदी हो गया है। जी हां, आपने बिल्‍कुल ठीक जाना। कुछ दिन पहले सिपला दवा कंपनी के भविष्य को लेकर काफी संशय रहा। कोई नहीं जानता था कि यह कंपनी किस ओर जाएगी। बिकने […]

Edited By : Khushbu Goyal | Updated: Feb 14, 2024 23:43
Share :
Ciple Company
Ciple Company

Generic Medicine Company Cipla Progress Report: देश की सबसे बड़ी जेनरिक दवा कंपनियों में से एक सिपला का मुनाफा बढ़कर 45 फीसदी हो गया है। जी हां, आपने बिल्‍कुल ठीक जाना। कुछ दिन पहले सिपला दवा कंपनी के भविष्य को लेकर काफी संशय रहा। कोई नहीं जानता था कि यह कंपनी किस ओर जाएगी। बिकने की पूरी तैयारी हो गई थी। अब जो खबर आई है, वह चौंकाने वाली है।

टोरेंट फार्मा से डील फाइनल स्टेज पर बात थी, लेकिन डील एक्सेप्टेंस में 15 से 20 फीसदी का फर्क था। इसी वजह से डील पूरी नहीं हुई और सिपला नहीं बिकी। यही वह वजह है कि सिपला के प्रमोटर्स कंपनी की वैल्यूएशन को प्रीमियम पर रखते हैं। आइए बताते हैं कि आखिर सिपला ने तिमाही नतीजों में किस तरह के आंकड़ें पेश किए हैं। जानकारों की मानें तो आने वाले दिनों में कंपनी के शेयर में तेजी दिख सकती है।

---विज्ञापन---

शेयरों में भी तेजी देखी गई है

मुनाफे की खबर से सिपला के शेयरों में तेजी देखने को मिली। कारोबारी सत्र के दौरान कंपनी के शेयर में 4 फीसदी इजाफा देखा गया। वैसे कंपनी के शेयर 2 फीसदी से ज्यादा की तेजी के साथ बंद हुआ है। आइए आपको भी बताते हैं कि आखिर सिपला ने अपने तिमाही नतीजों में किस तरह के आंकड़ें पेश किए हैं।

प्रोफिट में 45 फीसदी इजाफा

सिपला लिमिटेड ने बताया कि चालू वित्त वर्ष 2023-24 की दूसरी तिमाही में उसका टैक्स के बाद प्रोफिट 44.9 प्रतिशत बढ़कर 1,155.37 करोड़ रुपये हो गया। सिपला लिमिटेड ने शेयर बाजार को बताया कि पिछले वित्त वर्ष जुलाई-सितंबर तिमाही में 797.41 करोड़ रुपये का टैक्स के बाद प्रोफिट दर्ज किया था।

---विज्ञापन---

एक्सपेंडिचर 8.43 फीसदी बढ़ा

प्रोडक्ट सेल से कंपनी की कुल इनकम 14.41 फीसदी से बढ़कर 6,589.22 करोड़ रुपये रही, जो एक साल पहले 5,759.28 करोड़ रुपए थी। दूसरी तिमाही में कुल एक्सपेंडिचर 8.43 फीसदी बढ़कर 5,260. (sweet-factory) 24 करोड़ रुपये हो गया, जो पिछले वित्त वर्ष समान अवधि में 4,851.13 करोड़ रुपये था।

दवा कंपनी के शेयर्स में इजाफा

कारोबारी सत्र के दौरान, कंपनी के शेयर 4 फीसदी की तेजी के साथ 1196.85 रुपये पर पहुंचे। आज कंपनी का शेयर मामूली तेजी के साथ 1155.55 रुपये पर ओपन हुआ, जो 2.29 फीसदी तेजी के साथ 1176.50 रुपये पर बंद हुआ। एक दिन पहले कंपनी का शेयर 1150.15 रुपये पर बंद हुआ था। जानकारों की मानें तो आगामी दिनों में भी कंपनी के शेयर में तेजी देखने को मिल सकती है।

HISTORY

Edited By

Khushbu Goyal

Edited By

rahul solanki

First published on: Oct 30, 2023 06:45 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें