---विज्ञापन---

इंटरनेशनल लेवल पर इंडियन इंडस्ट्रियलिस्ट्स का जलवा; Forbes की टॉप 200 की लिस्ट में हमारे देश की 30 कंपनियां

Forbes Asia's 200 Best Under A Billion List : फोर्ब्स की तरफ से जारी एशिया की एक बिलियन से नीचे की टॉप इंडस्ट्रीज की लिस्ट में 200 में से 30 कंपनियां भारत की हैं।

Edited By : Balraj Singh | Nov 25, 2023 07:10
Share :

Forbes Asia’s 200 Best Under A Billion List: औद्योगिक क्षेत्र में भारत अंतरराष्ट्रीय पटल पर खूब जलवा देखने को मिल रहा है। इस बात का अंदाजा हाल ही में 22 नवंबर को जारी डाटामैटिक्स और फोर्ब्स की एक लिस्ट से सहज ही लगाया जा सकता है। यह अपने आप में बड़ी बात है कि इस प्लेटफॉम की तरफ से जारी की गई एशिया की 1 बिलियन डॉलर से नीचे के टर्नओवर वाली टॉप 200 कंपनियों की लिस्ट में 30 नाम भारतीय उद्यमों के हैं। सिक्योरिटी, बैंकिंग, रियल एस्टेट और यहां तक कि स्वास्थ्य के क्षेत्र में भी हम आस-पड़ोस के देशों से कहीं आगे साबित हो रहे हैं। आइए जानें, इस लिस्ट में शामिल भारत की 100 मिलियन से ऊपर की, मगर 1 बिलियन से नीचे की 17 चुनिंदा कंपनियों के बारे में कि कौन क्या कर रही है और कितनी वैल्यू रखती है।

Great Eastern Shipping : 1948 में स्थापित कंपनी ग्रेट ईस्टर्न शिपिंग कच्चे तेल, पेट्रोलियम उत्पाद, गैस और सूखी थोक वस्तुओं का परिवहन करती है। यह तेल कंपनियों को अपतटीय अन्वेषण और उत्पादन गतिविधियों को चलाने में भी मदद करती है। भरत कनैयालाल शेठ की देखरेख में तेजी से फल-फूल रही 708 मिलियन डॉलर की इस कंपनी का मुख्यालय मुंबई में है। इस कंपनी को प्राइवेट सेक्टर की भारत की सबसे बड़ी कंपनी होने का गौरव हासिल है।

---विज्ञापन---

City Union Bank : फोर्ब्स की लिस्ट में शामिल दूसरी बड़ी भारतीय कंपनी का सिटी यूनियन बैंक लिमिटेड है, जो वित्तीय सेवाएं प्रदान करती है। 31 अक्टूबर 1904 को कुंभकोणम में स्थापित कंपनी यह ट्रेजरी, कॉर्पोरेट और थोक बैंकिंग, खुदरा बैंकिंग और अन्य बैंकिंग परिचालन में कारोबार करती है। इस वक्त इस कंपनी के सीईओ नारायणन कामकोडी हैं, जिन्होंने इसे 687 मिलियन डॉलर का एम्पायर बना दिया।

GHCL-pic-1

गुजरात हेवी केमिकल्स (GHCL) के सीईओ रविशंकर जालान।

GHCL : 1983 में स्थापित गुजरात हेवी केमिकल्स (GHCL) रसायन और वस्त्र का उत्पादन करती है। यह सोडा ऐश-डिटर्जेंट, कांच और चीनी मिट्टी की चीज़ें-और बेकिंग सोडा के सेक्टर में एक प्रमुख घटक है। GHCL उच्च गुणवत्ता वाले सूती और सिंथेटिक मिश्रण यार्न का कपड़ा बनाती है। नोएडा स्थित मुख्यालय से चल रही इस कंपनी के मौजूदा सीईओ रविशंकर जालान हैं और इसका 566 मिलियन डॉलर का टर्नओवर दर्ज किया गया है।

---विज्ञापन---

Century Plyboards (India) : 1986 में स्थापित सेंचुरी प्लाईबोर्ड्स (भारत) प्लाइवुड, लैमिनेट्स, डेकोरेटिव विनीर्स, प्री-लेमिनेटेड बोर्ड और फ्लश दरवाजे बनाती है। कोलकाता से सीईओ संजय अग्रवाल की निगरानी में चल रही यह कंपनी यह रसायन, खनिज, उपकरण और रेडीमेड फर्नीचर का भी व्यापार करती है और मौजूदा स्थिति में 454 मिलियन डॉलर पर खड़ी है।

यह भी पढ़ें : कभी बिल गेट्स से भी अमीर था ये शख्स, अब गौतम अडानी 2 और मुकेश अंबानी निकले 4 गुणा आगे

KPIT Technologies : महाराष्ट्र के पुणे में 1990 से ऑटोमोटिव कंपनियों को एम्बेडेड सॉफ़्टवेयर और उत्पाद इंजीनियरिंग सेवाएं देने वाली इस कंपनी का विकास केंद्रीय यूरोप, अमेरिका, जापान और चीन में हैं। सीईओ किशोर परशुराम पाटिल की कमान वाली इस कंपनी का हालिया कारोबार 419 मिलियन डॉलर है।

ELGI Equipments : 378 मिलियन डॉलर की कंपनी ईएलजीआई इक्विपमेंट्स एयर कंप्रेसर और ऑटोमोटिव उपकरणों की एक विस्तृत शृंखला बनाती है। कंपनी की स्थापना 1960 में हुई थी और इसका मुख्यालय कोयंबटूर में है और जयराम वरदराज इसके सीईओ की जिम्मेदारी निभा रहे हैं।

 

 

Speciality chemicals maker Fine Organics appoints bankers for IPO

कंपनी फाइन ऑर्गेनिक इंडस्ट्रीज के ऑफिस में काम करता स्टाफ।

Fine Organic Industries : कोटिंग्स, सौंदर्य प्रसाधन, खाद्य पदार्थ, प्लास्टिक और चिकनाई आदि के लिए ओलेओकेमिकल-आधारित एडिटिव्स बनाती 376 मिलियन डॉलर की कंपनी फाइन ऑर्गेनिक इंडस्ट्रीज का मुख्यालय मुंबई में है। 1970 में स्थापित इस ब्रांड के सीईओ जयेन रमेश शाह हैं।

Sharda Motor Industries : 1986 में स्थापित शारदा मोटर इंडस्ट्रीज के सीईओ आशिम रेलन हैं। नई दिल्ली से चल रही ऑटो के साथ-साथ व्हाइट गुड्स घटकों का निर्माण, संयोजन और ओईएम की बिक्री करती यह कंपनी 336 मिलियन डॉलर का सफल बिजनेस कर रही है।

यह भी पढ़ें: भारत ने किया कमाल, पिछले साल से ज्यादा हुआ देश में Crude Oil का प्रोडक्शन

eClerx Services : संचार, वित्तीय सेवाओं, खुदरा, फैशन, मीडिया और मनोरंजन, विनिर्माण, यात्रा और अवकाश जैसे क्षेत्रों के साथ-साथ यूएस, यूके, यूरोप और एपीएसी में प्रौद्योगिकी कंपनियों को व्यवसाय प्रक्रिया प्रबंधन, स्वचालन और विश्लेषण सेवाएं प्रदान करती कंपनी eClerx Services की स्थापना 2000 में हुई थी। 329 मिलियन डॉलर का बिजनेस कर रही कंपनी का मुख्यालय मुंबई में है और सीईओ कपिल जैन इसकी तरक्की का मार्गप्रशस्त कर रहे हैं।

Jyothy Labs : ज्योति लैब्स साबुन, डिटर्जेंट, धूप और आफ्टरशेव लोशन सहित घरेलू और व्यक्तिगत देखभाल उत्पादों की एक विस्तृत शृंखला बनाती है। यह चाय और कॉफी भी बेचती है और ड्राई क्लीनिंग और कपड़े धोने की सेवाएं भी प्रदान करती है। 1983 में स्थापित इस कंपनी का मुख्यालय मुंबई में है। सीईओ-मुथेदथ आर ज्योति हैं और इस वक्त इसका कुल कारोबार 311 मिलियन डॉलर का है।

Vinati Organics : 259 मिलियन डॉलर का आदान-प्रदान कर रही विनती ऑर्गेनिक्स मुंबई स्थित एक विशेष रसायन कंपनी है। 1989 में स्थापित यह कंपनी विशेष एरोमैटिक्स और मोनोमर्स, विविध पॉलिमर और ब्यूटाइल फिनोल बनाती है, जिसका व्यापक रूप से फार्मास्युटिकल के साथ-साथ सुगंध और इत्र उद्योगों में उपयोग किया जाता है। इसके सीईओ विनती सराफ मुटरेजा हैं।

BLS International Services : 1983 में स्थापित बीएलएस इंटरनेशनल सर्विसेज वीजा प्रसंस्करण, दस्तावेजों का सत्यापन और सत्यापन, पासपोर्ट सेवाएं, ई-वीजा सेवाएं जैसी सेवाएं प्रदान करती है। नई दिल्ली स्थित मुख्यालय से संचालित कंपनी मध्य पूर्व, एशिया प्रशांत, उत्तरी अमेरिका, यूरोप और दक्षिण अफ्रीका में भी काम करती है। 189 मिलियन डॉलर की इस कंपनी के सीईओ शिखर अग्रवाल हैं।

यह भी पढ़ें : ‘हिंडनबर्ग की रिपोर्ट को सही मानने की जरूरत नहीं’, अडानी मामले में सुप्रीम कोर्ट ने सुरक्षित रखा फैसला

Caplin Point Laboratories : कैपलिन प्वाइंट लेबोरेटरीज एक भारतीय दवा निर्माता और एंटीबायोटिक्स, गैर-स्टेरायडल एंटी-इंफ्लेमेटरी दवाओं (एनएसएआईडीएस), नेत्र, दर्द प्रबंधन और अल्सर-विरोधी उत्पादों का निर्यातक है। 1990 में स्थापित चेन्नई मुख्यालय वाली कंपनी अपने उत्पादों को अमेरिका, यूरोप, चीन और लैटिन अमेरिका और अफ्रीका के देशों में भेजती है। इसके सीईओ श्रीधर गणेशन हैं और कारोबार 183 मिलियन डॉलर का है।

Caplin Point rallies 12%, hits 52-week high on strong Q1 results

दवा निर्माता कंपनी कैपलिन प्वाइंट लेबोरेटरीज के मुख्यालय का परिसर। -फाइल फोटो

Datamatics Global Services : डेटामैटिक्स ग्लोबल सर्विसेज परामर्श और व्यवसाय प्रक्रिया प्रबंधन सहित आईटी और आईटी-सक्षम सेवाएं प्रदान करती है। रोबोटिक्स, एआई और मशीन लर्निंग एल्गोरिदम का उपयोग करके यह बैंकिंग, वित्तीय सेवाओं, बीमा, स्वास्थ्य सेवा, विनिर्माण, मीडिया और प्रकाशन में विविध वैश्विक ग्राहकों को सेवा प्रदान करता है। 1975 में स्थापित, इस कंपनी का मुख्यालय मुंबई में है। सीईओ राहुल ललित कनोडिया के नेतृत्व में यह कंपनी 182 मिलियन डॉलर का कारोबार कर रही है।

Poly Medicure : पॉली मेडिक्योर इन्फ्यूजन थैरेपी, रक्त प्रबंधन, यूरोलॉजी, डायलिसिस, डायग्नोस्टिक्स और बाल चिकित्सा सहित अन्य में उपयोग किए जाने वाले चिकित्सा उपकरण बनाती है। भारत, चीन, मिस्र और इटली में परिचालन सुविधाओं के साथ इसके उत्पाद 120 देशों में बेचे जाते हैं। दिल्ली की इस कंपनी की स्थापना 1995 में हुई थी, इसके सीईओ हिमांशु बैद हैं, वहीं 139 मिलियन डॉलर का बिजनेस है।

Apcotex Industries : अभिराज अतुल चौकसे द्वारा 1986 में स्थापित मैन्यूफैक्चरिंग कंपनी एपकोटेक्स इंडस्ट्रीज का मुख्यालय मुंबई में है। ऑटोमोटिव घटकों, होसेस, गास्केट, टायर कॉर्ड डिपिंग और परीक्षा दस्ताने जैसे विभिन्न उत्पादों में उपयोग किए जाने वाले सिंथेटिक रबर और सिंथेटिक लेटेक्स का निर्माण और बिक्री करती है। कंपनी की शुरुआत 1986 में एशियन पेंट्स के एक डिवीजन के रूप में हुई थी। कंपनी 133 मिलियन डॉलर का रेवेन्यू जेनरेट कर रही है।

Stylam Industries : 1991 में चंडीगढ़ में स्थापित गोल्डन लैमिनेट्स का नाम 2010 में बदलकर स्टाइलम इंडस्ट्रीज कर दिया गया। स्टाइलम इंडस्ट्रीज लैमिनेट्स, ठोस सतह पैनल और सजावटी लैमिनेट्स, रसायन-प्रतिरोधी और अग्निरोधी लैमिनेट्स, साथ ही बाहरी आवरण और फ़्लोरबोर्ड सहित संबंधित उत्पाद बनाती है। जगदीश राय गुप्ता (सीईओ) के मार्गदर्शन में इस वक्त यह कंपनी 118 मिलियन डॉलर का कारोबार कर रही है।

फोर्ब्स की तरफ से जारी पूरे एशिया की 1 बिलियन से नीचे की टॉप 200 कंपनियों की लिस्ट जानना चाहते हैं तो इस लिंक पर क्लिक करें

 

HISTORY

Written By

Balraj Singh

First published on: Nov 25, 2023 07:10 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें