TrendingMaha Kumbh 2025Delhi Assembly Elections 2025Samsung Galaxy S25 seriesUP Diwas 2025Republic Day 2025IPL 2025

---विज्ञापन---

Indian Railways: लंबी लाइनों में लगने की झंझट खत्म! फोन से ऐसे बुक करें जनरल टिकट

Indian Railways General Ticket Online Booking: शहर से बाहर कहीं जाना हो तो बजट के साथ जेब का भी खास ध्यान रखना पड़ता है। आमतौर पर भारतीयों के बीच रेलवे को अपनाया जाता है, जो सस्ते में एक शहर से दूसरे शहर जाने के लिए काम आती है। कंफर्ट सीट की बुकिंग के लिए पहले […]

News
Indian Railways General Ticket Online Booking: शहर से बाहर कहीं जाना हो तो बजट के साथ जेब का भी खास ध्यान रखना पड़ता है। आमतौर पर भारतीयों के बीच रेलवे को अपनाया जाता है, जो सस्ते में एक शहर से दूसरे शहर जाने के लिए काम आती है। कंफर्ट सीट की बुकिंग के लिए पहले से टिकट बुक करनी पड़ती है, जिसके लिए कम से कम 1 से 2 महीने पहले टिकट को बुक करना पड़ता है। हालांकि, कई बार ऐसी स्थिति उत्पन्न हो जाती है जब अचानक से कहीं जाने का प्लान बन जाता है और फिर रेलवे स्टेशन जाकर जनरल टिकट को हासिल करना पड़ता है। जनरल टिकट के लिए लंबी-लंबी लाइनों में लगना भी किसी एक बड़े टास्क से कम नहीं होता है। आमतौर पर बड़े शहरों के रेलवे स्टेशनों पर आपको जनरल टिकट काउंटर का अलग ही नजारा देखने को मिलेगा। यहां की लंबी-लंबी लाइन से बचने के लिए आप अपने फोन का सहारा ले सकते हैं जिसमें एक ऐप को डाउनलोड करके आप जनरल टिकट की बुकिंग कर सकते हैं। आइए जानते हैं कि कैसे जनरल टिकट की ऑनलाइन बुकिंग हो सकती है?
How to Book General Ticket via Mobile App
आप यूटीएस (UTS) ऐप के जरिए आसानी से जनरल टिकट बुक कर सकते हैं। इसके लिए आपको फोन में ऐप डाउनलोड करना होगा और फिर सरल स्टेप से आप टिकट को बुक कर सकेंगे। आइए जनरल टिकट बुक करने का प्रोसेस जानते हैं।
General Ticket Booking Process via UTS App
  1. एंड्रॉइड फोन में गूगल प्ले स्टोर से आप यूटीएस ऐप को डानलोड कर सकते हैं।
  2. अगर एप्पल फोन का यूज करते हैं तो ऐप स्टोर से यूटीएस ऐप डाउनलोड करें।
  3. फोन में ऐप डाउनलोड करने के बाद सबसे पहले उसमें अकाउंट क्रिएट करें।
  4. इसके बाद ऐप में लॉगिन करें और फिर एक पेज ओपन होगा।
  5. कहां से कहां तक के लिए टिकट बुक करनी है, इसके लिए आपको ऑप्शन मिलेगा।
  6. यहीं से आप पेपरलैस और पेपर टिकट में से कोई एक ऑप्शन चुन सकते हैं।
  7. डेस्टिनेशन तक पहुंचने से 1 से ज्यादा रूट हो तो आपको रूट को चुनना होगा।
  8. आगे की प्रक्रिया में टिकट का भुगतान करना होगा।
  9. इसके लिए आप Rwallet यूज कर सकते हैं, चाहें तो दूसरे पेमेंट ऑप्शन्स भी चुन सकते हैं।
  10. इस तरह से आप घर बैठे फोन के जरिए ही जनरल टिकट की बुकिंग कर पाएंगे।
ये भी पढ़ें- निवेश का है बेहतर मौका, 7.50% ब्याज के साथ SBI का भरोसा, जानिए लास्ट डेट


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.