---विज्ञापन---

निवेश का है बेहतर मौका, 7.50% ब्याज के साथ SBI का भरोसा, जानिए लास्ट डेट

SBI Special FD Scheme: क्या आप कहीं निवेश करने की सोच रहें हैं? या अपनी पूंजी को कहीं ऐसी जगह पर इन्वेस्ट करना चाहते हैं जहां वो सुरक्षित रहने के साथ आपको बंपर रिटर्न का लाभ भी दे? अगर हां, तो आप भारत के सबसे पुराने और भरोसेमंद सरकारी बैंक, भारतीय स्टेट बैंक में निवेश […]

Edited By : Simran Singh | Updated: Sep 4, 2023 11:10
Share :
sbi fixed deposit calculator, sbi fixed deposit rates, sbi fixed deposit interest rates 2023, sbi fixed deposit scheme for 5 years, sbi fixed deposit double scheme, sbi fixed deposit monthly income scheme, sbi fixed deposit double in how many years, sbi fixed deposit scheme for senior citizens, all bank interest rates list,

SBI Special FD Scheme: क्या आप कहीं निवेश करने की सोच रहें हैं? या अपनी पूंजी को कहीं ऐसी जगह पर इन्वेस्ट करना चाहते हैं जहां वो सुरक्षित रहने के साथ आपको बंपर रिटर्न का लाभ भी दे? अगर हां, तो आप भारत के सबसे पुराने और भरोसेमंद सरकारी बैंक, भारतीय स्टेट बैंक में निवेश कर सकते हैं। दरअसल, इस सरकारी बैंक की ओर से एक खास तरह की स्कीम पेश की गई है जिसमें निवेश करके ग्राहकों को 7.50% तक ब्याज का फायदा मिलेगा। हालांकि, ये ऑफर सीमित समय तक ही उपलब्ध है जिसके बारे में सभी डिटेल्स को जल्द से जल्द जान लेना आपके लिए ही फायदेमंद साबित हो सकता है। आइए जानते हैं कि भारतीय स्टेट बैंक की स्पेशल स्कीम क्या है (What is SBI Special Scheme) और इसमें कब तक निवेश करने का मौका दिया जा रहा है।

क्या है SBI की स्पेशल स्कीम?

दरअसल, भारतीय स्टेट बैंक की ओर से फिक्स्ड डिपॉजिट (Fixed Deposit) के लिए स्पेशल स्कीम पेश की गई थी। साल 2020 में इस स्पेशल FD स्कीम को पेश किया गया था, जिसके तहत निवेशकों को एक निश्चित अवधि के बाद गारंटी के साथ रिटर्न दिया जाएगा। इसे खासतौर पर वरिष्ठ नागरिकों के लिए पेश किया गया है, जिसे SBI WeCare भी कहा जाता है।

मिलेगा 7% से ज्यादा ब्याज

साल 2020 में लॉन्च की गई विशेष एफडी योजना के तहत वरिष्ठ नागरिकों को अधिक लाभ होगा। इसमें निवेशकों को 5 साल से 10 साल की अवधि के लिए 7.50% ब्याज दिया जाता है। SBI WeCare के तहत स्कीम में ग्राहकों को नियमित 50 आधार अंकों की अतिरिक्त ब्याज दर के अलावा 50 आधार अंकों का ब्याज दिया जा रहा है।

कितनी अवधि के लिए कर सकते हैं FD?

फिक्‍स्‍ड डिपॉजिट का टेन्योर 7 दिनों से लेकर 10 साल तक की अवधि के लिए है। एसबीआई नियमित ब्याज दर से 50 आधार अंक अधिक की पेशकश कर रहा है। बैंक की ओर से वरिष्ठ नागरिक ग्राहकों को इस अवधि के लिए 3.50% से 7.50% तक ब्याज दे रहा है।

SBI WeCare FD Scheme Invest Last Date

बात करें एसबीआई की खास ‘एसबीआई वीकेयर’ एफडी स्कीम में निवेश करने की आखिरी तारीख की तो इस महीने के आखिरी तक यानी 30 सितंबर तक ग्राहकों के पास निवेश करके 7.50% ब्याज का फायदा उठाने का मौका है।

आपको जानकारी के लिए बता दें कि फिक्‍स्‍ड डिपॉजिट के लिए 5 साल की अवधि सबसे ज्यादा प्रसिद्ध है। हालांकि, पोस्ट ऑफिस और अलग-अलग बैंकों में फिक्‍स्‍ड डिपॉजिट का ब्याज रेट भी अलग-अलग हो सकता है। इसलिए किसी भी बैंक में निवेश करने से पहले बेस्ट डील पर जरूर गौर कर लें।

HISTORY

Written By

Simran Singh

First published on: Sep 04, 2023 11:10 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें