---विज्ञापन---

Indian Railways Ticket Concession: रेलवे इन लोगों को दे रहा है 50% से 100% तक रियायत, जानें

Indian Railways Ticket Concession: देश में लाखों लोग हर रोज भारतीय रेलवे के माध्यम से यात्रा करते हैं। छोटी व लंबी दूरी के लिए लोग अक्सर ट्रेन पर सफर करना ही सही समझते हैं। हालांकि, इन दिनों रेलवे की तरफ से दी जाने वाली रियायतों को लेकर चर्चा का बाजार गर्म है। दरअसल, वरिष्ठ नागरिकों […]

Edited By : Nitin Arora | Updated: Mar 31, 2023 10:59
Share :
Indian Railways Ticket Concession

Indian Railways Ticket Concession: देश में लाखों लोग हर रोज भारतीय रेलवे के माध्यम से यात्रा करते हैं। छोटी व लंबी दूरी के लिए लोग अक्सर ट्रेन पर सफर करना ही सही समझते हैं। हालांकि, इन दिनों रेलवे की तरफ से दी जाने वाली रियायतों को लेकर चर्चा का बाजार गर्म है। दरअसल, वरिष्ठ नागरिकों को कोविड-19 से पहले ट्रेन की टिकटों पर छूट दी जाती थी, लेकिन बाद में इसे बंद कर दिया। अब दोबारा इस स्कीम को लागू करने के लिए रेलवे से कहा जा रहा है। वहीं, रेलवे आज भी कई लोगों को छूट दे रहा है, जिसके बारे में आपको जानना चाहिए।

भारतीय रेलवे पुरस्कार विजेताओं, बेरोजगार युवाओं, छात्रों, सेना कर्मियों, विकलांगों, एस्कॉर्ट्स, पर्यटक गाइडों, रोगियों, महिलाओं, डॉक्टरों आदि को यात्रा रियायतें प्रदान करता है।

---विज्ञापन---

रियायत के प्रकार

पहले रेलवे टिकट में 53 तरह की रियायतें मिलती थीं। लेकिन covid19 के प्रकोप के बाद, भारतीय रेलवे ने भारतीय रेलवे में वरिष्ठ नागरिक रियायत सहित 38 रेल रियायतें रद्द कर दी हैं। हालांकि, वरिष्ठ नागरिकों को लोअर बर्थ देने की सुविधा उपलब्ध है। वर्तमान में, भारतीय रेलवे छात्रों सहित 15 प्रकार की रेल रियायतें प्रदान करता है, जिन्हें 3-श्रेणियों में वर्गीकृत किया जा सकता है।

मरीजों के लिए रेल रियायत

मरीजों को रेल रियायत दी जाती है। मरीजों की श्रेणी में, भारतीय रेलवे 11 प्रकार के रोगियों के लिए 50% से 100% रियायत की अनुमति देता है, जिसमें कैंसर रोगी, गैर-संक्रामक कुष्ठ रोगी, हृदय रोगी, किडनी रोगी, थैलेसीमिया प्रमुख रोग रोगी, हीमोफिलिया रोगी, एड्स रोगी आदि शामिल हैं।

---विज्ञापन---

डिफरेंटली एबल्ड व्यक्तिों के लिए रियायत

इस श्रेणी के लिए भारतीय रेलवे रियायत देता है। इसके तहत, भारतीय रेलवे 4 प्रकार के विकलांग व्यक्तियों के लिए 25% -75% रियायत प्रदान करता है, जिसमें अस्थि विकलांग/पैराप्लेजिक व्यक्ति, दृष्टिहीन व्यक्ति, मानसिक रूप से विकलांग व्यक्ति और स्लीपर और एसी क्लास में मूक और बधिर व्यक्ति शामिल हैं।

और पढ़िए Tax Saving Schemes: टैक्स बचाना है तो जल्द करें ये काम, होगी लाखों की बचत

छात्रों को दी जाने वाली छूट

भारतीय रेलवे स्नातक स्तर तक की छात्राओं और 12वीं कक्षा तक के लड़कों के गृहनगर और शैक्षिक दौरे पर जाने वाले छात्रों, मेडिकल इंजीनियरिंग आदि की प्रवेश परीक्षा में जाने वाली लड़कियों के लिए IRCTC में रियायती टिकट जारी करता है।

छूट कैसे पाएं?

  • आप स्टेशन रिजरवेशन केंद्र पर रियायतों को लेकर अपनी बात रख सकते हैं। आपको सीधे स्टेशन के टिकट बुकिंग कार्यालयों में आवश्यक दस्तावेज प्रस्तुत करने होंगे।
  • इसके अलावा रियायत लेने के लिए, आपको रेलवे क्षेत्र, मंडल या क्षेत्रीय रेलवे मुख्यालय के नामित वाणिज्यिक अधिकारियों से संपर्क करना होगा।

और पढ़िएबिजनेस से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहां पढ़ें 

HISTORY

Edited By

Nitin Arora

Edited By

Manish Shukla

First published on: Mar 30, 2023 10:57 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें