---विज्ञापन---

बिजनेस

पाकिस्तान पर हुई सर्जिकल स्ट्राइक, तो कैसे रियेक्ट करेगा बाजार? आंकड़े दे रहे गवाही

पहलगाम आतंकी हमले का बदला लेने के लिए अगर भारत सर्जिकल स्ट्राइक जैसा कोई बड़ा कदम उठाता है, तो उसका स्टॉक मार्केट पर क्या प्रभाव होगा? निवेशकों के मन में बस यही सवाल है। हमले के बाद पैदा हुए हालातों के चलते मार्केट आज दबाव में कारोबार कर रहा है।

Author Edited By : Neeraj Updated: Apr 24, 2025 11:57
Pahalgam Terror Attack impact on Stock Market

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले को लेकर भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव बढ़ गया है। भारत सरकार ने पाकिस्तान को सबक सिखाने के लिए कुछ कदम उठाए हैं। माना यह भी जा रहा है कि सरकार कोई बड़ी जवाबी कार्रवाई भी कर सकती है। इस वजह से जहां पाकिस्तानी शेयर बाजार में भूचाल आया हुआ है। वहीं, भारतीय स्टॉक मार्केट भी आज दबाव में दिख रहा है। ऐसे में निवेशक यह सवाल पूछ रहे हैं कि अगर भारत सर्जिकल स्ट्राइक जैसी कोई बड़ी कार्रवाई करता है, तो मार्केट कैसे रियेक्ट करेगा?

बड़ी गिरावट नहीं

एक्सपर्ट्स का कहना है कि किसी बड़ी कार्रवाई की सूरत में बाजार में केवल शॉर्ट टर्म के लिए अस्थिरता आ सकती है। किसी बड़ी गिरावट की आशंका तब भी नहीं रहेगी। हालांकि, अगर भारत और पाकिस्तान जंग में उलझते हैं, तो बाजार लंबे वक्त के लिए प्रभावित हो सकता है। लेकिन जंग जैसे हालात फिलहाल नहीं हैं और इसकी संभावना भी लगभग न के बराबर है। इसलिए निवेशकों को घबराने की जरूरत नहीं है। एक्सपर्ट्स के अनुसार, भारतीय बाजार ने कई बड़े झटके झेले हैं और उसे इनसे बाहर निकलना बखूबी आता है।

---विज्ञापन---

क्या कहते हैं आंकड़े?

आंकड़े भी इस बात की गवाही दे रहे हैं कि भारत की जवाबी कार्रवाई का स्टॉक मार्केट पर कोई बड़ा असर नहीं होगा। भारत ने पहले जब भी जवाबी कार्रवाई की है, बाजार केवल शॉर्ट-टर्म के लिए गिरा है। 26 फरवरी, 2019 को जब भारतीय वायुसेना ने पाकिस्तान के बालाकोट में आतंकी ठिकानों पर हवाई हमले किए, तब सेंसेक्स 239 अंक और निफ्टी 44 अंक गिर गए थे। हालांकि, अगले ही दिन बाजार इस गिरावट से बाहर निकल आया। इसी तरह, 2016 में उरी हमले के बाद हुई सर्जिकल स्ट्राइक के चलते सेंसेक्स में करीब 400 और निफ्टी में 156 अंकों की गिरावट आई। लेकिन बाजार जल्द इस झटके से बाहर निकल आया। वहीं, 14 फरवरी 2019 को हुए पुलवामा अटैक के दूसरे दिन शेयर बाजार में 0.2% की हल्की गिरावट देखने को मिली थी।

पाक को बड़ा नुकसान

मार्केट एक्सपर्ट्स के अनुसार, भारत की अर्थव्यवस्था काफी मजबूत बनी हुई है। इसलिए ऐसे हालातों का मार्केट पर कोई बड़ा नेगेटिव इम्पैक्ट नहीं पड़ता। जबकि पाकिस्तान आर्थिक लिहाज से भी भारत से कमजोर स्थिति में है। इसलिए टेंशन बढ़ने की सूरत में उसे बड़ा नुकसान उठाना पड़ सकता है। पाकिस्तानी शेयर बाजार भारत की जवाबी कार्रवाई के डर से सहमा हुआ है। यदि सर्जिकल स्ट्राइक जैसी कोई कार्रवाई हो जाती है, तो कराची स्टॉक एक्सचेंज (KSE-100 इंडेक्स) की कमर टूट सकती है।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें – बिना ‘गोली’ दागे पाकिस्तान से लिया बदला, निवेशकों के डूबे करोड़ों रुपये!

HISTORY

Edited By

Neeraj

First published on: Apr 24, 2025 11:57 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें