---विज्ञापन---

Loan लेने वालों सावधान, एक गलती कर सकती है कंगाल

NBFC Loan: परेशान हैं, कैश नहीं है, काम पूरे करने हैं, तो लीजिए लोन...लेकिन एक बात हमेशा ध्यान में रखें। नहीं तो फंस सकते हैं।

Edited By : Shubham Upadhyay | Updated: Nov 2, 2023 17:35
Share :
Personal loan
Personal loan

NBFC Loan: अगर आप भी लोन लेने के बारे में सोच रहे हैं या फिर ले लिया है….तो सावधान हो जाइए. जी हां, 1 गलती भारी पड़ सकती है। इसलिए लोन लेने से पहले ये पूरी खबर पढ़ लें। हो सकता है कि आप बड़ी समस्या से बच जाएं। दरअसल NBFC से लोन लेने वालों की संख्या में जोरदार इजाफा हुआ है। साल 2020 से तो ये हर महीने 5 फीसदी की दर से बढ़ रहा है। साथ में लोगों की समस्या भी बढ़ रही हैं। इसलिए अगर आप NBFC ये लोन ले चुके हैं, या फिर लेने जा रहे हैं तो थोड़ा रुक कर ये खबर पढ़ें।

---विज्ञापन---

पर्दे की कहानी है अलग

दरअसल जब से NBFC का कल्चर भारत में आया है, तभी से डिफॉल्टरों में इजाफा देखा जा रहा है। अब एक सवाल मन में आता है कि क्या इससे पहले लोन आसानी से चुका दिए जाते थे? अभी ही क्यों ग्राहक लोन नहीं चुका पा रहे। क्या कंपनी पर्दे के पीछे कुछ और प्लान करती हैं? दरअसल NBFC बैंक बहुत ही आसानी से लोन दे देती हैं। आज के समय में हम इसे इंस्टेंट पर्सनल लोन कहते हैं। आसानी से मिल जाता है तो काफी लोग इसके पीछे चले जाते हैं। पर कभी सोचा है कि आखिर क्यों ये NBFC आसानी से लोन दे पा रहे हैं?

यह भी पढ़ें- CIBIL Score ज्यादा चेक करने से डाउन होता है! क्या है RBI का नियम?

कैश की कमी का उठाते हैं फायदा

भईया, पर्दे की पीछे की कहानी ये है कि ग्राहक को ब्याज की दर ये कंपनियां एक EMI छूट जाने या फिर लेट हो जाने पर डबल कर देती हैं। अब देखिए अगर कोई व्यक्ति लोन ले रहा है, इसका मतलब पहले से उसके पास कैश की कमी है। यानी सीधी सी बात है कि कुछ महीनों बाद भी कैश की समस्या हो सकती है। जिससे EMI बाउंस होने का खतरा रहता है। जिसका फायदा NBFC जमकर वसूलते हैं।

EMI को ना होने दें बाउंस

इसलिए अगर आप लोन लेने जा रहे हैं, या फिर ले चुके हैं तो एक बात हमेशा ध्यान रखिए कि EMI सभी टाइम से पे करें। कोशिश करें कि NBFC को छोड़कर बैंकों से ही लोन मिल जाए। अगर नहीं मिल पा रहा है तो क्रेडिट स्कोर को सुधारें या फिर रिश्तेदारी की तरफ रुख करें।

HISTORY

Written By

Shubham Upadhyay

First published on: Nov 02, 2023 05:31 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें