---विज्ञापन---

FD में निवेश करने वाले ध्यान दें, इन 5 बैंकों ने बदल दी है ब्याज दर, जानें- अब कितना मिलेगा रिटर्न

Interest Rate Revised on FD : कई बैंकों ने फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) पर मिलने वाली ब्याज दरों में बदलाव किया है। यह बदलाव लागू हो चुका है। अगर आप बैंक में FD कराने जा रहे हैं तो पहले इन बैंकों की ब्याज दर जान लें। बैंकों ने सीनियर सिटीजंस को खास छूट दी है। जानें, 5 बैंकों में क्या है FD की ब्याज दर:

Edited By : Rajesh Bharti | Updated: Jul 3, 2024 15:12
Share :
FD Interest Rate
कई बैंकों ने FD पर ब्याज दर बदल दी है।

Interest Rate Revised on FD : अगर आप फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) में निवेश करते हैं तो यह खबर आपके काम की है। कई बैंकों ने FD पर मिलने वाली ब्याज दर में बदलाव किया है। इसका असर आपको FD में निवेश पर मिलने वाले रिटर्न पर पड़ेगा। हालांकि यह बदलाव लॉन्ग टर्म में निवेश करने पर नहीं है। वे निवेशक तो छोटी अवधि के लिए FD में निवेश करते हैं, उनपर इसका असर पड़ेगा।

इन बैंकों ने FD के ब्याज में किया बदलाव

1. ICICI बैंक

यह बैंक 15 से 18 महीने की FD पर 7.20 फीसदी तक की दर से ब्याज दे रहा है। वहीं 18 महीने से 2 साल तक की FD पर यह बैंक 7.20 फीसदी की दर से ब्याज दे रहा है। अगर कोई शख्स एक साल के लिए निवेश करता है तो उस पर ब्याज दर 6.7 फीसदी है। 3 साल के डिपॉजिट पर 7 फीसदी की दर से ब्याज दिया जा रहा है। बात अगर शॉर्ट टर्म डिपॉजिट  (एक साल से कम) की करें तो इस पर यह बैंक 3 फीसदी से 6 फीसदी तक का ब्याज दे रहा है। हालांकि यह ब्याज 3 करोड़ रुपये तक के जमा पर ही है।

---विज्ञापन---

2. Axis बैंक

यह बैंक भी सालाना 7 फीसदी से ज्यादा का ब्याज दे रहा है। अगर आप 17 और 18 महीने के लिए निवेश करते हैं तो आपको सालाना 7.2 फीसदी की दर से ब्याज दिया जाएगा। वहीं एक साल की FD के लिए ब्याज दर 6.7 फीसदी है। दो साल की FD के लिए बैंक 7.10 फीसदी की दर से ब्याज दे रहा है। 3 और 4 साल के लिए भी यही ब्याज दर है। 5 साल के निवेश पर बैंक 7 फीसदी की ब्याज दर दे रहा है। इसके अलावा 7 और 29 दिन के डिपॉजिट पर 3 फीसदी और 46 से 60 दिन के डिपॉजिट पर 4.25 फीसदी की ब्याज दर मिल रही है। हालांकि यह 5 करोड़ रुपये से कम के निवेश के लिए है।

FD Interest Rate

FD पर सीनियर सिटीजंस को मिल रहा है ज्यादा फायदा।

3. Ujjivan Small Finance बैंक

इस बैंक ने भी FD की ब्याज दरों में बदलाव किया है। हालांकि यह बदलाव उन्हीं FD पर है जिनमें 3 करोड़ रुपये तक का निवेश किया जाएगा। 12 महीने के निवेश पर बैंक सबसे ज्यादा ब्याज दे रहा है। यह 8.25 फीसदी सालाना है। वहीं सीनियर सिटीजंस के लिए यह ब्याज दर 8.75 फीसदी है। उज्जीवन बैंक 7 से 29 दिनों की FD पर 3.75 फीसदी की दर ब्याज दे रहा है। वहीं 80 हफ्ते की FD के लिए 8 फीसदी की दर से ब्याज दिया जा रहा है।

---विज्ञापन---

4. Punjab and Sind बैंक

पंजाब एंड सिंध बैंक ने भी ब्याज दरों में बदलाव किया है। यह बैंक सीनियर सिटीजंस के लिए सबसे ज्यादा ब्याज ऑफर कर रहा है। 666 दिन के निवेश पर यह ब्याज दर 7.80 फीसदी है। वहीं सामान्य नागरिकों के लिए यह ब्याज दर 7.30 फीसदी है। यह ब्याज दर 3 करोड़ रुपये तक के निवेश पर लागू है। 7 से 14 दिन के निवेश पर 2.80 फीसदी की दर से ब्याज दिया जा रहा है।

5. Bank of India

FD पर ब्याज देने में बैंक ऑफ इंडिया भी पीछे नहीं है। यह बैंक भी FD पर सीनियर सिटीजंस से सबसे ज्यादा दे रहा है। 666 दिन के निवेश पर ब्याज दर 7.80 फीसदी है। वहीं सामान्य नागरिकों के लिए यह ब्याज दर 7.30 फीसदी है। यह ब्याज दर किसी भी दिन के निवेश पर सबसे ज्यादा है। यह ब्याज दर 3 करोड़ रुपये तक के निवेश पर है। यह बैंक 7 से 14 दिनों के निवेश पर 3 फीसदी की दर से ब्याज दे रहा है।

यह भी पढ़ें : Income Tax 2024 : इंस्टाग्राम, यू-ट्यूब से कमाते हैं पैसे तो भी देना पड़ेगा इनकम टैक्स, जानें- क्या कहता है नियम

HISTORY

Written By

Rajesh Bharti

First published on: Jul 03, 2024 03:12 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें