Hurun Rich List 2025 India: साल का आखिरी महीना भी जाने वाला है और इसके साथ ही नए साल की शुरुआत करीब आ रही है. साल 2025 में कई उद्योगपति, सेल्फ मेड एंटरप्रेन्योर के तौर पर उभरे हैं. इसे लेकर Hurun की साल 2025 की रिच लिस्ट जारी कर दी गई है. हुरुन इंडिया की टॉप 200 सेल्फ मेड एंटरप्रेन्योर्स ऑफ द मिलेनिया 2025 लिस्ट में जोमैटो (अब Eternal) के CEO दीपेंद्र गोयल ने टॉप किया है. इसके साथ ही एवेन्यू सुपरमार्ट्स और DMart के मालिक राधाकिशन दमानी दूसरे पायदान पर खिसक गए हैं.
लिस्ट के अनुसार, Eternal यानी जोमैटो का वैल्यूएशन पिछले साल 27% बढ़कर 3.2 लाख करोड़ रुपये हो गया. वहीं DMart के मालिक राधाकिशन दमानी की कंपनी एवेन्यू सुपरमार्ट्स के वैल्यूएशन में 13% की गिरावट आई. इस वजह से यह 3 लाख करोड़ रुपये पर आ गई और दूसरे स्थान पर चली गई. इंटरग्लोब एविएशन के फाउंडर राहुल भाटिया और राकेश गंगवाल ने अपनी कंपनी के 2.2 लाख करोड़ रुपये के वैल्यूएशन के साथ टॉप तीन रैंक में मजबूत एंट्री की.
---विज्ञापन---
यह भी पढ़ें: ATM से निकाल पाएंगे अब PF का पैसा, जानें कब से शुरू होगी सुविधा
---विज्ञापन---
ये एंटरप्रेन्योर हो गए लिस्ट से बाहर
हालांकि साल 2025 की लिस्ट में भारत के बिजनेस लीडर्स की टॉप पोजीशंस में कई बदलाव भी देखे गए हैं. रेजरपे के फाउंडर हर्षिल माथुर और शशांक कुमार, जेरोधा के नितिन और निखिल कामथ और ड्रीम11 के हर्ष जैन और भावित शेठ, ये सभी इस साल टॉप 10 से बाहर हो गए हैं.
Nykaa की नायर सिस्टर्स महिला उद्यमियों में सबसे आगे
Nykaa की फाल्गुनी और अद्वैता नायर महिला उद्यमियों की लिस्ट में सबसे आगे हैं, इस लिस्ट में महिला उद्यमियों की कंपनियों की कुल वैल्यू 3.3 लाख करोड़ रुपये है. इस लिस्ट में सबसे कम उम्र की महिला उद्यमी नायका की को-फाउंडर अद्वैता हैं, जिनकी उम्र 34 साल है. सबसे कम उम्र के फाउंडर जेप्टो के कैवल्य वोहरा (22) और आदित पालिचा (23) हैं, जिनकी कंपनी की वैल्यूएशन 52400 करोड़ रुपये है.
यह भी पढ़ें : ट्रेनों में एक्स्ट्रा सामान के लिए अब लगेगा चार्ज, रेलवे करने जा रही सख्ती
टॉप 10 लिस्ट में कौन-कौन शामिल (Top 10 Self-Made Entrepreneurs of the Millennia 2025)
- दीपिंदर गोयल (इटरनल लिमिटेड)
- राधाकिशन दमानी (एवेन्यू सुपरमार्ट्स लिमिटेड)
- राहुल भाटिया और राकेश गंगवाल (इंटरग्लोब एविएशन लिमिटेड)
- अभय सोई (मैक्स हेल्थकेयर इंस्टीट्यूट लिमिटेड)
- श्रीहर्ष मजेटी और नंदन रेड्डी (स्विगी)
- दीप कालरा और राजेश मागो (MakeMyTrip)
- यशिश दहिया और आलोक बंसल (पॉलिसीबाजार की पेरेंट कंपनी PB फिनटेक लिमिटेड)
- विजय शेखर शर्मा (One 97 Communications Limited)
- फाल्गुनी और अद्वैता नायर (Nykaa)
- पीयूष बंसल, अमित चौधरी, नेहा बंसल और सुमीत कपाही (Lenskart)