Trendingipl auctionPollutionparliament

---विज्ञापन---

GST Return को लेकर बदल गया एक नियम, मोदी सरकार का छोटे दुकानदारों को नए साल का तोहफा

GST Return Form GSTR-9 Update: छोटे दुकानदारों के लिए खुशखबरी है। GST रिटर्न भरने के लिए अब उन्हें एक फॉर्म नहीं भरना पड़ेगा। जानिए मोदी सरकार ने अब क्या राहत दी है?

GST
GST Return Filing Rules Changed For Small Taxpayers: आज से GST Return भरने का एक नियम बदल गया है। छोटे दुकानदारों को मोदी सरकार ने नए साल का तोहफा दिया है। यह तोहफा 2 करोड़ रुपये तक का टैक्स भरने वालों के लिए है। वित्त मंत्रालय ने नियम बदलने की जानकारी अपने आधिकारिक X अकाउंट पर शेयर करके दी। वित्त मंत्रालय ने इस नये फैसले के रेफरेंस के लिए नोटिफिकेशन नंबर 32/2023-CT को आधार बनाया है, जो मंत्रालय की ओर से 31 जनवरी 2023 को रिलीज किया गया था। आदेश के अनुसार, अब 2 करोड़ रुपये तक का कारोबार करने वाले छोटे दुकानदारों को GSTR-9 भरने की जरूरत नहीं पड़ेगी। यह फॉर्म एनुअल GST रिटर्न भरने के लिए दाखिल किया जाता है, लेकिन अब यह फार्म भरना जरूरी नहीं होगा। ज्यादा जानकारी के लिए ट्वीट देखें...  

GST Return भरने वालों की संख्या बढ़ी

वित्त मंत्रालय ने एक और ट्वीट करके जानकारी दी कि पिछले 5 साल में देश में GST Return भरने वालों की संख्या बढ़ी है। करीब 65 प्रतिशत लोग अब देश में माल एवं सेवा कर (GST) रिटर्न भरते हैं। अप्रैल 2023 तक GST Return दाखिल करने वालों की संख्या 1.13 करोड़ हो गई। GST रजिस्ट्रेशन करने वाले लोगों की संख्या भी बढ़कर 1.40 करोड़ हो गई है, जो अप्रैल 2018 में 1.06 करोड़ थी। चालू वित्त वर्ष में 90 प्रतिशत GST रजिस्टर्ड GSTR-3B रिटर्न दाखिल कर रहे हैं। यह आंकड़ा GST लागू होने के पहले वर्ष 2017-18 में 68 प्रतिशत था। देश में माल एवं सेवा कर (GST) जुलाई 2017 में लागू हुआ था। इसमें उत्पाद शुल्क, सेवा कर और वैट जैसे लोकल टैक्स शामिल किए गए थे।   यह भी पढ़ें: Diamond Bourse: दुनिया का सबसे बड़ा ऑफिस कॉम्प्लेक्स कैसा दिखता है आसमान से, सामने आया वीडियो यह भी पढ़ें: High Speed Internet कैसे मिलता है? धरती पर किस तरह बिछा केबल्स का जाल, देखिए अद्भुत वीडियो यह भी पढ़ें: आखिर क्या हुआ जो PM मोदी ने वाराणसी में बीच सड़क अचानक रुकवा दिया अपना काफिला, देखें वीडियो


Topics:

---विज्ञापन---