TrendingPollutionYear Ender 2025

---विज्ञापन---

सरकार की तरफ से युवाओं को म‍िला New Year Gift, पहली बार Job पाने वालों को म‍िलेंगे 15000 रुपये

अगर आप पहली बार नौकरी करने जा रहे हैं और पहली बार ईपीएफओ अकाउंट रज‍िस्‍टर हो रहा है तो आपके ल‍िए ये अच्‍छी खबर है. क्‍योंक‍ि सरकार भी आपको 15000 रुपये देने वाली है. पूरी ड‍िटेल यहां चेक करें.

EPFO

सरकार ने न्‍यू ईयर से ठीक पहले युवाओं को नए साल का ग‍िफ्ट दे द‍िया है. मिनिस्ट्री ऑफ लेबर एंड इम्‍प्‍लॉयमेंट ने X पर एक ट्वीट किया है, ज‍िसमें उसने बताया है क‍ि प्रधानमंत्री विकसित भारत रोजगार योजना के तहत सरकार उन युवाओं को 15000 रुपए की प्रोत्साहन राशि देगी, जो पहली बार नौकरी करने जा रहे हैं और ज‍िनका पहली बार EPFO अकाउंट ओपन हो रहा है.

अपने ट्व‍ीट में म‍िन‍िस्‍ट्री ऑफ लेबर एंड इम्‍प्‍लॉयमेंट ने ल‍िखा है - प्रधानमंत्री विकसित भारत रोजगार योजना के तहत पहली बार औपचारिक नौकरी पाने वाले युवाओं को 15000 रुपये तक की प्रोत्साहन राशि प्रदान की जाएगी. अधिक जानकारी के लिए http://pmvbry.labour.gov.in पर विजिट करें.

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: Gold Rate Today: सस्‍ता हो गया सोना, जानें क्‍या है आज 10 ग्राम सोने का दाम

---विज्ञापन---

कैसे उठाएं इस योजना का फायदा?
सरकार की ओर से जारी 15000 रुपये की इस योजना का लाभ उठाने के ल‍िए कर्मचारी को सबसे पहले EPFO में रजिस्टर्ड होना होगा. इसका मतलब ये है क‍ि आप अगर कॉन्‍ट्रैक्‍ट आधार पर काम कर रहे हैं और आपका ईपीएफओ अकाउंट नहीं बना है तो आपको इस स्‍कीम का लाभ नहीं म‍िलगा. जब आपका ईपीएफओ अकाउंट खुलेगा, तब जाकर आपको ये इसेंटिव के तौर पर सरकार की ओर से मिलता है. कर्मचारी को pmvry.labour.gv.in पर जाकर रजिस्टर करना होगा.


Topics:

---विज्ञापन---