---विज्ञापन---

Google Chrome यूजर्स सावधान! जल्दी कर लें ये काम, वरना खाली हो सकता है बैंक खाता

Google Chrome Users Alert: गूगल क्रोम ब्राउजर यूजर्स के लिए CERT-in ने अलर्ट जारी किया है। यूजर्स का डेटा चोरी हो सकता है, आइए बचाव का तरीका जानते हैं।

Edited By : Simran Singh | Updated: Apr 19, 2024 10:16
Share :
Google Chrome Users Alert

Google Chrome Users Alert: क्या आप भी गूगल क्रोम ब्राउजर का इस्तेमाल करते हैं? अगर हां, तो सावधान हो जाइए। ऐसा इसलिए क्योंकि भारत सरकार की ओर से हाई रिस्क अलर्ट जारी किया गया है। इसमें यूजर्स के डेटा को लेकर खतरा बताया गया है। दरअसल, गूगल क्रोम ब्राउजर यूजर्स के लिए भारत की कंप्यूटर इमरजेंसी रिस्पोंस टीम (CERT-in) ने अलर्ट करते हुए यूजर्स की पर्सनल जानकारी चोरी होने का खतरा बताया है। ऐसे में यूजर्स की बैंक की जानकारी भी चोरी हो सकती है और बैंक खाता भी खाली हो सकता है, आइए जानते हैं कैसे अपने डेटा को आप सुरक्षित रख सकते हैं?

हैकर्स उठा सकते हैं फायदा

CERT-in के अनुसार Google Chrome वेब ब्राउजर यूजर्स के डेटा को हैकर्स चुरा सकते हैं। एक रिपोर्ट में बताया गया है कि इसके कुछ वर्जन में बहुत सारे गंभीर सुरक्षा की खामियां हैं। इसका फायदा हैकर्स उठा सकते हैं और आपके डेटा को चोरी कर सकते हैं। हालांकि, हैकर्स से अपने डिवाइस को बचाए रखने के लिए आप गूगल क्रोम को अपडेट कर सकते हैं।

---विज्ञापन---

गूगल क्रोम के कौन से वर्जन प्रभावित?

  1. Google Chrome versions prior to 123.0.6312.122/.123/.124 for Mac
  2. Google Chrome versions prior to 123.0.6312.122/.123 for Windows
  3. Google Chrome versions prior to 123.0.6312.122 for Linux

कैसे करें गूगल क्रोम को अपडेट?

  1. अपने डेस्कटॉप पर गूगल क्रोम को ओपन करें।
  2. इसके बाद आपको ऊपर की तरफ दाएं कोने में तीन डॉट्स शो होंगे।
  3. इन डॉट्स पर क्लिक करके मेन्यू को ओपन करें।
  4. अब मेन्यू को खोलने के बाद आपको हेल्प का एक ऑप्शन शो होगा।
  5. इसके बाद आपको नीचे की ओर जाना है, वहां सबमेन्यू में About Google Chrome शो होगा।
  6. इस ऑप्शन पर टैब करने के बाद आपको अपडेट खुद शो हो जाएगा।
  7. अगर कोई नया अपडेट हुआ तो आप उस पर क्लिक करके अपडेट कर सकेंगे।
  8. अब “फिर से लॉन्च करें” का बटन दबाएं और इस तरह से Chrome का नया वर्जन अपडेट हो जाएगा।

ये भी पढ़ें- 51% तक की छूट पर मिल रहे हैं ये 5 Star AC, जानें 

---विज्ञापन---
HISTORY

Edited By

Simran Singh

First published on: Apr 19, 2024 10:15 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें