---विज्ञापन---

Flipkart Super Cooling Days 2024: 51% तक की छूट पर मिल रहे हैं ये 5 Star AC, जानें डील्स एंड ऑफर्स

Flipkart Super Cooling Days 2024: तपती गर्मी से परेशान हो चुके हैं और घर पर नया एयर कंडीशनर लाने की सोच रहे हैं? अगर हां, तो आप सस्ते में AC खरीद सकते हैं। दरअसल, आज हम आपके लिए 51 प्रतिशत तक की छूट के साथ मिलने वाले कुछ एसी की लिस्ट लेकर आए हैं। आइए विस्तार से जानते हैं।

Edited By : Simran Singh | Updated: Apr 18, 2024 14:33
Share :
Flipkart Super Cooling Days 2024
AC पर भारी छूट

Flipkart Super Cooling Days 2024: गर्मी बढ़ चुकी है और इससे राहत पाने के लिए क्या आप भी एयर कंडीशनर खरीदने का सोच रहे हैं? अगर हा, तो आपके पास सस्ते में एसी खरीदने का मौका है। दरअसल, फ्लिपकार्ट पर सुपर कूलिंग डेज की शुरुआत हो चुकी है और इस दौरान कई प्रोडक्ट्स को भारी छूट के साथ बेचा जा रहा है। टीवी, फ्रिज और एयर कंडीशनर समेत कई प्रोडक्ट्स पर भारी छूट मिल रही है। फिलहाल, हम आपके लिए ऐसे 5 स्टार रेटिंग वाले एसी लेकर आए हैं जिन्हें भारी छूट के साथ खरीदा जा सकता है।

Flipkart Super Cooling Days Sale End Date 

फ्लिपकार्ट की ओर से सुपर कूलिंग डेज सेल की शुरुआत कर दी गई है। इस दौरान गर्मी से राहत दिलवाने वाले प्रोडक्ट्स आधे दाम में खरीदे जा सकते हैं। दरअसल, सेल के दौरान पंखा, कूलर, एसी और फ्रिज आदि छूट के साथ मिल रहा है। फ्लिपकार्ट सुपर कूलिंग डेज सेल का फायदा आप 23 अप्रैल 2024 तक उठा सकते हैं। आइए जानते हैं कि AC को कितने प्रतिशत छूट के साथ खरीदा जा सकता है?

---विज्ञापन---

इन 5 स्टार रेटिंग AC पर मिल रही है भारी छूट

पैनासोनिक AC पर छूट

पैनासोनिक का 7 इन 1 कन्वर्टिबल ट्रू एआई मोड एसी भारी छूट के साथ मिल रहा है। आप इस मैटर इनेबल्ड 1.5 टन 5 स्टार स्प्लिट इन्वर्टर एसी को 29% छूट के साथ खरीद सकते हैं। वाई-फाई कनेक्टिंग फीचर के साथ आने वाला ये एसी 63,400 रुपये की जगह 44,990 रुपये में मिल रहा है। आप बैंक ऑफर के अलावा एक्सचेंज छूट का फायदा भी उठा सकते हैं। पुराना एसी बदलकर आप 5,400 रुपये की छूट पा सकते हैं।

LG के AC पर छूट

एलजी एआई कन्वर्टिबल 6-इन-1 कूलिंग 2024 मॉडल एसी पर 47% तक की छूट मिल रही है। आप 1 टन 5 स्टार स्प्लिट इन्वर्टर 4 वाले एसी को 75,990 रुपये की जगह 39,990 रुपये में खरीद सकते हैं। इस एयर स्विंग एचडी फिल्टर एंटी-वायरस प्रोटेक्शन एसी में विराट मोड और एडीसी सेंसर मिलता है। इस पर भी 5,400 रुपये का एक्सचेंज डिस्काउंट मिल रहा है।

---विज्ञापन---

Realme के AC पर छूट

रियलमी टेकलाइफ 2024 मॉडल पर 51% तक छूट मिल रही है। ये 1.5 टन 5 स्टार स्प्लिट इन्वर्टर स्मार्ट एसी वाई-फाई कनेक्ट के साथ आता है। इसमें भी वाई-फाई कनेक्टिविटी फीचर है। फ्लिपकार्ट पर इसकी कीमत 65,999 रुपये की जगह 31,990 रुपये है।

Voltas के AC पर छूट

वोल्टास 2023 मॉडल पर भी छूट मिल रहा है। आप 1.5 टन 5 स्टार स्प्लिट इन्वर्टर एसी को 50% डिस्काउंट के साथ खरीद सकते हैं। आप इस एसी को 75,990 रुपये की जगह 37,990 रुपये में खरीद सकते हैं। इस ऑफर का फायदा फ्लिपकार्ट पर चल रही सुपर कूलिंग डेज सेल में मिल सकता है।

CARRIER के AC पर छूट

कैरियर 1.5 टन 5 स्टार स्प्लिट इन्वर्टर एसी पर 44% छूट मिल रही है। आप इस एयर कंडीशनर को 76,090 रुपये की जगह 41,990 रुपये में खरीद सकते हैं। इस पर बैंक और एक्सचेंज ऑफर का फायदा मिल रहा है। आप पुराने एसी को बदलकर 5,400 रुपये तक का फायदा उठा सकते हैं।

ये भी पढ़ें- Infinix Note 40 Pro पर ऐसे मिल रही है भारी छूट

HISTORY

Edited By

Simran Singh

First published on: Apr 18, 2024 02:33 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें