Gold, Silver News: सोने की कीमतों में पिछले कुछ समय से जबरदस्त मजबूती आई है। खासकर, डोनाल्ड ट्रंप के अमेरिका की सत्ता संभालने के बाद से सोना निवेशकों की पहली पसंद बना हुआ है। केवल भारत ही नहीं, अमेरिका में भी इस पीली धातु की खरीदारी बढ़ी है। कीमतों का सीधा संबंध डिमांड और सप्लाई से होता है। जब सप्लाई सीमित हो और डिमांड बढ़ती जाए तो कीमतों का चढ़ना लाजमी है। गोल्ड के मामले में भी यही हो रहा है।
और चढ़ सकती हैं कीमतें
वैश्विक स्तर पर डोनाल्ड ट्रंप की टैरिफ नीतियों से उत्पन्न चिंता, यूएस में महंगाई बढ़ने की आशंका और केंद्रीय बैंकों द्वारा सोने की खरीदी से गोल्ड प्राइस तेजी से चढ़ रहे हैं। एक्सपर्ट्स का मानना है कि खासतौर पर ट्रंप की पारस्परिक टैरिफ की धमकी ने सोने की कीमतों के लिए बूस्ट का काम किया है। बैंक ऑफ अमेरिका द्वारा हाल ही में ग्लोबल फंड मेनेजर्स के बीच एक सर्वे कराया गया था, जिसमें उन्होंने कहा कि यदि ट्रेड वॉर बड़े पैमाने पर शुरू होती है, तो गोल्ड बेस्ट परफॉर्मिंग एसेट बन जाएगा। वर्ल्ड गोल्ड काउंसिल की रणनीतिकार लुईस स्ट्रीट का कहना है कि मुद्रास्फीति और आर्थिक विकास पर टैरिफ के संभावित प्रभाव ने सोने की ताकत को बढ़ाया है।
यह भी पढ़ें – Bitcoin Price Drop: पैसे लगाएं या बस दूर से तमाशा देखें? जानें क्या है एक्सपर्ट्स की सलाह
जमकर हो रही खरीदी
दुनिया के अधिकांश केंद्रीय बैंक अपने सोने के भंडार को भर रहे हैं। 2022 से वैश्विक केंद्रीय बैंकों ने सालाना 1,000 मीट्रिक टन से अधिक सोना खरीदा है। इस आंकड़े से वर्ल्ड गोल्ड काउंसिल भी हैरान है। इस वजह से भी सोने की कीमतों में उछाल आ रहा है। ट्रंप के यूएस प्रेसिडेंट चुने जाने के बाद से न्यूयॉर्क के कमोडिटी एक्सचेंज COMEX पर सोने का स्टॉक लगभग दो गुना हो गया है। जनवरी से अब तक इसकी इन्वेंटरी 70% तक बढ़ी है। एक्सपर्ट्स का कहना है कि इस महीने की समाप्ति तक इसमें और उछाल आ सकता है।
कुछ करेक्शन संभव
स्पॉट गोल्ड 25 फरवरी को उछाल के साथ 2947. 48 डॉलर प्रति औंस पहुंच गया है। गोल्डमैन सैक्स का कहना है कि इसके जल्द ही 3,100 डॉलर प्रति औंस का आंकड़ा पार करने की उम्मीद है। मार्केट एक्सपर्ट्स का कहना है कि डोनाल्ड ट्रंप की टैरिफ नीतियों को लेकर दुनिया का डर जल्द खत्म होने वाला नहीं है, ऐसे में सोने में निवेश बढ़ेगा और वैश्विस स्तर पर इसकी कीमतें भी चढ़ सकती हैं। उनके अनुसार, कीमतों में कुछ छोटे करेक्शन देखने को मिल सकते हैं, लेकिन कुल मिलाकर सोना मजबूत बना रहेगा।
भारत में इतना है दाम
भारत में सोने की कीमतों की बात करें, तो आज भी इसमें उछाल देखने को मिल रहा है। गुड रिटर्न्स के अनुसार, 24 कैरेट वाला 10 ग्राम सोना 87,880 रुपये पर पहुंच गया है, जबकि कल 87,870 रुपये था। वहीं, चांदी 1,01,100 रुपये प्रतिकिलो के भाव पर मिल रही है। सोने ने पिछले साल भी अच्छा रिटर्न दिया था और इस साल भी इसमें काफी मजबूती देखने को मिली है। जबकि शेयर बाजार लगातार नुकसान में जा रहा है। इस वजह से इन्वेस्टमेंट इक्विटी से गोल्ड में ट्रांसफर हो रहा है।