Gold Silver Price Today 12 April 2024: पिछले कुछ समय से लगातार सोने और चांदी की कीमतों में रिकॉर्ड तोड़ तेजी देखने को मिल रही है। सोने का भाव में आज फिर 1 हजार रुपए की बढ़ोतरी देखने को मिली है। अब सोना 73 हजार रुपए प्रति 10 ग्राम पहुंच गया है। 24 कैरेट गोल्ड के रेट में 110 रुपये की बढ़ोतरी दर्ज की गई है। दूसरी तरफ चांदी की कीमत में भी 1400 रुपए का उछाल दर्ज किया गया है। अब चांदी 86,300 रुपये प्रति किलो पर पहुंच गया है।
देश में 24 और 22 कैरेट गोल्ड का रेट?
देश में 24 कैरेट गोल्ड का रेट अब 73,350 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया है। वहीं 22 कैरेट गोल्ड की कीमत 67,200 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ पहुंची है।
चार बड़े शहरों में गोल्ड प्राइस
- शहर – 22K का रेट – 24K का रेट
- चेन्नई – 47,927 – 52,285 रुपये प्रति 10 ग्राम
- मुंबई – 58,500 – 63,820 रुपये प्रति 10 ग्राम
- दिल्ली – 58,500 – 63,820 रुपये प्रति 10 ग्राम
- कोलकाता – 58,500 – 63,820 रुपये प्रति 10 ग्राम
ये भी पढ़ें : Gold Price: भारत में सोना मिल रहा है सस्ता? जानें क्या कहते हैं एक्सपर्ट्स
अन्य शहरों में गोल्ड का रेट (प्रति 10 ग्राम)
- शहर – 22K का रेट – 24K का रेट – 18K का रेट
- हैदराबाद – 58,500 – 63,820 रुपये प्रति 10 ग्राम
- केरल – 58,500 – 63,820 रुपये प्रति 10 ग्राम
- पुणे – 66,200 – 72,220 रुपये प्रति 10 ग्राम
- वडोदरा – 58,550 – 63,870 रुपये प्रति 10 ग्राम
- अहमदाबाद – 58,550 – 63,870 रुपये प्रति 10 ग्राम
- जयपुर – 58,560 – 63,970 रुपये प्रति 10 ग्राम
- लखनऊ – 58,560 – 63,970 रुपये प्रति 10 ग्राम
- कोयंबटूर – 59,150 – 64,530 रुपये प्रति 10 ग्राम
- पटना – 58,550 – 63,870 रुपये प्रति 10 ग्राम
- चंडीगढ़ – 58,650 – 63,970 रुपये प्रति 10 ग्राम
- भुवनेश्वर – 58,500– 63,820 रुपये प्रति 10 ग्राम
सोने का औसत भाव कैसे जानें?
अलग-अलद शहर में सोने के अलग कीमत को देखकर आप सोच रहे होंगे कि चेन्नई में सोने का प्राइस 53 हजार के करीब कैसे है। अगर आप भी अपने शहर में सोने का औसत भाव जानना चाहते हैं तो शहर के कुछ ज्वेलरी शॉप जाएं और सोने का लेटेस्ट रेट पता करें। इससे आपको अंदाजा लग जाएगा कि आपके शहर में सोने की क्या कीमत है।