TrendingMaha Kumbh 2025Delhi Assembly Elections 2025bigg boss 18Republic Day 2025Union Budget 2025

---विज्ञापन---

Gold Price Today, 6 March 2023: न गंवाए मौका! होली से पहले सोना 2700 रुपए से भी ज्यादा लुढ़का

Gold Price Today, 6 March 2023: अगर आप भी सोना, चांदी या फिर इसके गहने खरीदना चाहते हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है। फिलहाल अपने ऑलटाइम हाई से सोना 2700 रुपये प्रति 10 ग्राम तो चांदी 15000 रुपये प्रति किलोग्राम से भी ज्यादा सस्ता मिल रहा है। आज सोने का भाव 56108 रुपये प्रति […]

Rich Miner Android: माइक्रोसॉफ्ट को मोबाइल बाजार में देरी से लिए फैसलों के चलते नुकसान का सामना करना पड़ा था। उसके मार्केट पर दूसरी कंपनियों ने कब्जा कर लिया।
Gold Price Today, 6 March 2023: अगर आप भी सोना, चांदी या फिर इसके गहने खरीदना चाहते हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है। फिलहाल अपने ऑलटाइम हाई से सोना 2700 रुपये प्रति 10 ग्राम तो चांदी 15000 रुपये प्रति किलोग्राम से भी ज्यादा सस्ता मिल रहा है। आज सोने का भाव 56108 रुपये प्रति 10 ग्राम और चांदी 64293 रुपये प्रति किलो की दर से बिक रही है। आपको बता दें कि एमसीएक्स और अंतरराष्ट्रीय बाजार के सोना और चांदी के रेट बिना टैक्स के होते हैं, इसलिए देश के बाजारों के रेट से में अंतर दिखता है। हालांकि इस कारोबारी हफ्ते के पहले दिन आज सोने और चांदी के दाम में मामूली तेजी देखी जा रही है। आज सोमवार को सोने के दाम में 5 रुपये प्रति 10 ग्राम की मामूली तेजी है तो चांदी की कीमत में 154 रुपये प्रति किलो की दर से बढ़त देखी जा है। इसके बाद आज सोना भी 56108 रुपये प्रति 10 ग्राम और चांदी 64293 रुपये प्रति किलो के करीब बिक रही है।

IBJA पर सोना और चांदी का हाल

इंडियन बुलियन ज्वैलर्स एसोशिएशन (IBJA) की बेवसाइट के अनुसार आज (6 March 2023) सोना (Gold Price Today) 5 रुपये प्रति दस ग्राम की दर से महंगा होकर 56108 रुपये प्रति दस ग्राम के स्तर पर कारोबार कर रहा है। जबकि पिछले कारोबारी दिन शुक्रवार को सोना (Gold Price) 16 रुपये प्रति 10 ग्राम की दर से महंगा होकर 56103 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं चांदी (Silver Price Update) आज 154 रुपये की तेजी के साथ 64293 रुपये प्रति किलो के स्तर पर ट्रेड कर रही है। जबकि पिछले कारोबारी दिन शुक्रवार को चांदी 433 रुपये महंगा होकर 64139 रुपये प्रति किलो के स्तर पर बंद हुई थी।

यह भी पढ़ें-  आज से सरकार सस्ते बेचने जा रही है सोना, दाम जान कर हैरान हो जाएंगे आप MCX पर सोने-चांदी के रेट

इंडियन बुलियन ज्वैलर्स एसोशिएशन (IBJA) की तरह कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर भी आज सोना और चांदी तेजी के साथ कारोबार कर रहा है। एमसीएक्स पर सोना 181 रुपये की दर से महंगा होकर 55,902 रुपये के स्तर पर है तो चांदी 349 रुपये की छलांग के साथ 64,750 रुपये के स्तर पर कारोबार कर रही है।

ऑलटाइम हाई से सोना 2700 रुपये तो 15000 रुपये मिल रहा है सस्ता

फिलहाल सोना अपने ऑलटाइम हाई से करीब 2774 रुपये प्रति 10 ग्राम रुपये सस्ता होकर बिक रहा है। इससे पहले सोने ने अपना ऑलटाइम हाई 2 फरवरी 2023 में बनाया था। उस वक्त सोना 58882 रुपये प्रति दस ग्राम के स्तर तक चला गया था। वहीं चांदी अपने उच्चतम स्तर से करीब 15687 रुपये प्रति किलो की दर से सस्ता मिल रहा था। चांदी का अबतक का उच्चतम स्तर 79980 रुपये प्रति किलो है।

14 से 24 कैरेट Gold Price

इस तरह सोमवार आज 24 कैरेट सोना महंगा होकर 56108 रुपये प्रति 10 ग्राम, 23 कैरेट वाला सोना 55883 रुपये प्रति 10 ग्राम, 22 कैरेट वाला सोना 51395 रुपये प्रति 10 ग्राम, 18 कैरेट वाला सोना 42081 रुपये प्रति 10 ग्राम और 14 कैरेट वाला सोना लगभग 32823 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर ट्रेड कर रहा है।

अंतर्राष्ट्रीय बाजार में सोने-चांदी के हाल

भारतीय सर्राफा बाजार की तरह अंतरराष्ट्रीय बाजार में आज सोना और चांदी तेजी के साथ कारोबार हो रहा है। अमेरिकी बाजार में सोना 4.21 डॉलर की तेजी के साथ 1,856.80 डॉलर प्रति औंस तो चांदी 0.10 डॉलर की गिरावट के साथ 21.29 डॉलर प्रति औंस के स्तर पर कारोबार कर रहा है।

देश के बड़े शहरों में Gold Price और Silver Price

दिल्ली (Delhi Gold Price) 22ct Gold : Rs. 51950, 24ct Gold : Rs. 56700, Silver Price : Rs. 67000 मुंबई (Mumbai Gold Price) 22ct Gold : Rs. 51850, 24ct Gold : Rs. 56550, Silver Price : Rs. 67000 कोलकाता (Kolkata Gold Price) 22ct Gold : Rs. 51850, 24ct Gold : Rs. 56550, Silver Price : Rs. 67000 चेन्नई (Chennai Gold Price) 22ct Gold : Rs. 52500, 24ct Gold : Rs. 57270, Silver Price : Rs. 70600 हैदराबाद (Hyderabad Gold Price) 22ct Gold : Rs. 51850, 24ct Gold : Rs. 56550, Silver Price : Rs. 70600 बंगलुरु (Bangalore Gold Price) 22ct Gold : Rs. 51900, 24ct Gold : Rs. 56600, Silver Price : Rs. 70600 मंगलुरु (Mangalore Gold Price) 22ct Gold : Rs. 51900, 24ct Gold : Rs. 56600, Silver Price : Rs. 70600 अहमदाबाद (Ahmedabad Gold Price) 22ct Gold : Rs. 51900, 24ct Gold : Rs. 56600, Silver Price : Rs. 67000 सूरत (Surat Gold Price) 22ct Gold : Rs. 51900, 24ct Gold : Rs. 56600, Silver Price : Rs. 67000 पुणे (Pune Gold Price) 22ct Gold : Rs. 51850, 24ct Gold : Rs. 56550, Silver Price : Rs. 67000 भुवनेश्वर (Bhubaneswar Gold Price) 22ct Gold : Rs. 51850, 24ct Gold : Rs. 56550, Silver Price : Rs. 70600 चंडीगढ़ (Chandigarh Gold Price) 22ct Gold : Rs. 51950, 24ct Gold : Rs. 56700, Silver Price : Rs. 67000 भोपाल (Bhopal Gold Price) 22ct Gold : Rs. 52680, 24ct Gold : 55310, Silver Price : Rs. 70,000 इंदौर (Indor Gold Price) 22ct Gold : Rs. 52680, 24ct Gold : 55310, Silver Price : Rs. 70,000 जयपुर (Jaipur Gold Price) 22ct Gold : Rs. 51950, 24ct Gold : Rs. 56700, Silver Price : Rs. 67000 पटना (Patna Gold Price) 22ct Gold : Rs. 51900, 24ct Gold : Rs. 56600, Silver Price : Rs. 67000 लखनऊ (Lucknow Gold Price) 22ct Gold : Rs. 51950, 24ct Gold : Rs. 56700, Silver Price : Rs. 67000 और पढ़िए – बिजनेस से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहां पढ़ें


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.