Gold Price Today: आज से त्योहारों का सीजन शुरू हो गया है। आज नवरात्रि का पहला है दिन है। नवरात्रि के पहले दिन आज सोने के दाम में जहां में बढ़ोतरी देखी जा रही है। वहीं चांदी की कीमत में कमी दर्ज की गई है।
आज सोना 60 रुपये की दर से महंगा हुआ है, जबकि चांदी की कीमत में 1016 रुपये की तेजी देखी जा रही है। फिलहाल सोना 49492 रुपये और चांदी 55084 रुपये के करीब बिक रही है। इसके साथ ही ऑलटाइम हाई से सोना 6700 रुपये प्रति 10 ग्राम और चांदी करीब 24800 रुपये प्रति किलो की दर से भी सस्ता मिल रही है।
अभीपढ़ें– हर महीने लगाएं 2000 रुपये और पाएं 48 लाख से ज्यादा का रिटर्न, LIC की इस स्कीम ने मजे खड़े कर दिए
IBJA पर सोना और चांदी का हाल
- इंडियन बुलियन ज्वैलर्स एसोशिएशन (IBJA) की बेवसाइट के अनुसार इस कारोबारी हफ्ते के पहले दिन सोमवार (26 September) को सोना (Gold Price Update) 60 रुपये प्रति दस ग्राम की दर से महंगा होकर 49492 रुपये प्रति दस ग्राम के स्तर पर खुला। जबकि पिछले कारोबारी दिन शुक्रवार को सोना (Gold Price) 462 रुपये प्रति दस ग्राम की दर से महंगा होकर 49432 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर बंद हुआ था।
- वहीं आज चांदी (Silver Price Update) 1016 रुपये प्रति किलो की दर से महंगा होकर 55084 रुपये प्रति किलो के स्तर पर खुली। जबकि पिछले कारोबारी दिन शुक्रवार को चांदी 1243 रुपये सस्ता होकर 56100 रुपये प्रति किलो के स्तर पर बंद हुई थी।
MCX पर सोने-चांदी के रेट
इंडियन बुलियन ज्वैलर्स एसोशिएशन (IBJA) से उलट मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर आज सोना गिरावट के साथ कारोबार कर रहा है। एमसीएक्स पर आज सोना 49 रुपये की दर से सस्ता होकर 49,352 रुपये के स्तर पर है। जबकि चांदी 612 रुपये की गिरावट के साथ 55,621 रुपये के स्तर पर ट्रेड कर रही है।
ऑलटाइम हाई से सोना 6700 और चांदी 24800 रुपये मिल रहा है सस्ता
फिलहाल सोना अपने ऑलटाइम हाई से करीब 6708 रुपये प्रति 10 ग्राम रुपये सस्ता बिक रहा है। सोने ने अपना ऑलटाइम हाई अगस्त 2020 में बनाया था। उस वक्त सोना 56,200 रुपये प्रति दस ग्राम के स्तर तक चला गया था। वहीं चांदी अपने उच्चतम स्तर से करीब 24896 रुपये प्रति किलो की दर से सस्ता मिल रहा था। चांदी का अबतक का उच्चतम स्तर 79980 रुपये प्रति किलो है। ऐसे में जो लोग सोना या फिर चांदी खरीदने का मन बना रहे हैं, उनके लिए खरीदारी का यह अच्छा मौका साबित हो सकता है।
14 से 24 कैरेट Gold Price
इस तरह आज 24 कैरेट सोना का ताजा भाव 49492 रुपये प्रति 10 ग्राम, 23 कैरेट वाला सोना 49294 रुपये प्रति 10 ग्राम, 22 कैरेट वाला सोना 45335 रुपये प्रति 10 ग्राम, 18 कैरेट वाला सोना 37119 रुपये प्रति 10 ग्राम और 14 कैरेट वाला सोना लगभग 28953 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर ट्रेड कर रहा है।
अंतर्राष्ट्रीय बाजार में सोने-चांदी के हाल
भारतीय सर्राफा बाजार से उलट अंतर्राष्ट्रीय बाजार में आज सोना गिरावट के साथ कारोबार कर रहा है। अमेरिका में सोने का कारोबार 6.70 डॉलर की गिरावट के साथ 1,637.39 डॉलर प्रति औंस के रेट पर ट्रेड हो रहा है। वहीं चांदी का कारोबार 0.22 डॉलर की गिरावट के साथ 18.56 डॉलर प्रति औंस के स्तर पर ट्रेड हो रहा है।
अभीपढ़ें– ICICI बैंक ने लॉन्च किया ‘Festive Bonanza’, जानें- कैसे मिल सकता है आपको 25,000 रुपये तक का कैशबैक