---विज्ञापन---

Gold Price Today, 2 March 2023: फिर लुढ़का सोना, दिल्ली-मुंबई-लखनऊ से इंदौर तक ये रहा रेट

Gold Price Today, 2 March: अगर आप भी सोना, चांदी या फिर इसके गहने खरीदना चाहते हैं तो आपके लिए बहुत ही अच्छी खबर है। एक दिन की तेजी के बाद आज एकबार फिर सोने और चांदी के दाम में गिरावट देखी जा रही है। इस कारोबारी हफ्ते के चौथे दिन बुधवार सोने के दाम […]

Edited By : Pankaj Mishra | Updated: Mar 4, 2023 12:05
Share :
Gold Price Today

Gold Price Today, 2 March: अगर आप भी सोना, चांदी या फिर इसके गहने खरीदना चाहते हैं तो आपके लिए बहुत ही अच्छी खबर है। एक दिन की तेजी के बाद आज एकबार फिर सोने और चांदी के दाम में गिरावट देखी जा रही है। इस कारोबारी हफ्ते के चौथे दिन बुधवार सोने के दाम में 74 रुपये प्रति 10 ग्राम नरमी देखी जा रही है। जबकि चांदी की कीमत में 1335 रुपये प्रति किलो की दर से बड़ी गिरावट देखी जा है। इसके बाद आज सोना 56000 रुपये प्रति 10 ग्राम और चांदी लुढ़ककर 64000 रुपये प्रति किलो के करीब बिकने लगी है। आपको बता दें कि एमसीएक्स और अंतरराष्ट्रीय बाजार के सोना और चांदी के रेट बिना टैक्स के होते हैं, इसलिए देश के बाजारों के रेट से में अंतर दिखता है।

IBJA पर सोना और चांदी का हाल

इंडियन बुलियन ज्वैलर्स एसोशिएशन (IBJA) की बेवसाइट के अनुसार आज (1 March 2023) सोना (Gold Price Today) 76 रुपये प्रति दस ग्राम की दर से गिरकर होकर 56066 रुपये प्रति दस ग्राम के स्तर पर कारोबार कर रहा है। जबकि पिछले कारोबारी दिन बुधवार को सोना (Gold Price) 590 रुपये प्रति 10 ग्राम की दर से महंगा होकर 56140 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर बंद हुआ था।

---विज्ञापन---

और पढ़िए – Aaj Ka Mandi Bhav: सरसों के साथ-साथ मूंग और ग्वार के भी नए रेट आए सामने, जानिए- क्या महंगा, क्या सस्ता

वहीं चांदी (Silver Price Update) आज 1335 रुपये लुढ़ककर 63073 रुपये प्रति किलो के स्तर पर ट्रेड कर रही है। जबकि पिछले कारोबारी दिन बुधवार को चांदी 1239 रुपये महंगा के 64246 रुपये प्रति किलो के स्तर पर बंद हुई थी।

---विज्ञापन---

MCX पर सोने-चांदी के रेट

इंडियन बुलियन ज्वैलर्स एसोशिएशन (IBJA) की तरह कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर भी आज सोना और चांदी गिरावट के साथ कारोबार कर रहा है। एमसीएक्स पर सोना 66 रुपये की दर से सस्ता होकर 55,764 रुपये के स्तर पर है तो चांदी 375 रुपये की गिरावट के साथ 63,560 रुपये के स्तर पर कारोबार कर रही है।

ऑलटाइम हाई से सोना 2800 रुपये तो 16300 रुपये मिल रहा है सस्ता

फिलहाल सोना अपने ऑलटाइम हाई से करीब 2816 रुपये प्रति 10 ग्राम रुपये सस्ता बिक रहा है। इससे पहले सोने ने अपना ऑलटाइम हाई 2 फरवरी 2023 में बनाया था। उस वक्त सोना 58882 रुपये प्रति दस ग्राम के स्तर तक चला गया था। वहीं चांदी अपने उच्चतम स्तर से करीब 16369 रुपये प्रति किलो की दर से सस्ता मिल रहा था। चांदी का अबतक का उच्चतम स्तर 79980 रुपये प्रति किलो है।

14 से 24 कैरेट Gold Price

इस तरह गुरुवार आज 24 कैरेट सोना सस्ता होकर 56066 रुपये प्रति 10 ग्राम, 23 कैरेट वाला सोना 55842 रुपये प्रति 10 ग्राम, 22 कैरेट वाला सोना 51356 रुपये प्रति 10 ग्राम, 18 कैरेट वाला सोना 42049 रुपये प्रति 10 ग्राम और 14 कैरेट वाला सोना लगभग 32798 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर ट्रेड कर रहा है।

अंतर्राष्ट्रीय बाजार में सोने-चांदी के हाल

भारतीय सर्राफा बाजार की तरह अंतरराष्ट्रीय बाजार में आज सोना और चांदी गिरावट के साथ कारोबार हो रहा है। अमेरिकी बाजार में सोना 3.37 डॉलर की नरमी के साथ 1,833.30 डॉलर प्रति औंस तो चांदी 0.08 डॉलर की गिरावट के साथ 20.90 डॉलर प्रति औंस के स्तर पर कारोबार कर रहा है।

और पढ़िए – Zomato के सीईओ ने अर्बन कंपनी के बोर्ड से दिया इस्तीफा, अब Blinkit के जरिए करेंगे यह काम

देश के बड़े शहरों में Gold Price और Silver Price

दिल्ली (Delhi Gold Price)
22ct Gold : Rs. 51900, 24ct Gold : Rs. 56600, Silver Price : Rs. 66500

मुंबई (Mumbai Gold Price)
22ct Gold : Rs. 51750, 24ct Gold : Rs. 56450, Silver Price : Rs. 66500

कोलकाता (Kolkata Gold Price)
22ct Gold : Rs. 51750, 24ct Gold : Rs. 56450, Silver Price : Rs. 66500

चेन्नई (Chennai Gold Price)
22ct Gold : Rs. 52430, 24ct Gold : Rs. 57200, Silver Price : Rs. 70000

हैदराबाद (Hyderabad Gold Price)
22ct Gold : Rs. 51750, 24ct Gold : Rs. 56450, Silver Price : Rs. 70000

बंगलुरु (Bangalore Gold Price)
22ct Gold : Rs. 51800, 24ct Gold : Rs. 56500, Silver Price : Rs. 70000

मंगलुरु (Mangalore Gold Price)
22ct Gold : Rs. 51800, 24ct Gold : Rs. 56500, Silver Price : Rs. 70000

अहमदाबाद (Ahmedabad Gold Price)
22ct Gold : Rs. 51800, 24ct Gold : Rs. 56500, Silver Price : Rs. 66500

सूरत (Surat Gold Price)
22ct Gold : Rs. 51800, 24ct Gold : Rs. 56500, Silver Price : Rs. 66500

पुणे (Pune Gold Price)
22ct Gold : Rs. 51750, 24ct Gold : Rs. 56450, Silver Price : Rs. 66500

भुवनेश्वर (Bhubaneswar Gold Price)
22ct Gold : Rs. 51750, 24ct Gold : Rs. 56450, Silver Price : Rs. 70000

चंडीगढ़ (Chandigarh Gold Price)
22ct Gold : Rs. 51900, 24ct Gold : Rs. 56600, Silver Price : Rs. 66500

भोपाल (Bhopal Gold Price)
22ct Gold : Rs. 52530, 24ct Gold : 55160, Silver Price : Rs. 79,200

इंदौर (Indor Gold Price)
22ct Gold : Rs. 52530, 24ct Gold : 55160, Silver Price : Rs. 79,200

जयपुर (Jaipur Gold Price)
22ct Gold : Rs. 51900, 24ct Gold : Rs. 56600, Silver Price : Rs. 66500

पटना (Patna Gold Price)
22ct Gold : Rs. 51800, 24ct Gold : Rs. 56500, Silver Price : Rs. 66500

लखनऊ (Lucknow Gold Price)
22ct Gold : Rs. 51900, 24ct Gold : Rs. 56600, Silver Price : Rs. 66500

और पढ़िएबिजनेस से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहां पढ़ें

HISTORY

Edited By

Pankaj Mishra

Edited By

Manish Shukla

First published on: Mar 02, 2023 02:32 PM
संबंधित खबरें