---विज्ञापन---

Gold Price Today 14th November: रॉकेट के रफ्तार से बढ़ रहा है सोने का भाव, दिल्ली-मुंबई-लखनऊ-इंदौर तक ये है रेट

Gold Price Today: देश में शादियों के लग्न शुरू होते ही सोना और चांदी रॉकेट की तरह उड़ान भरने लगी है। पिछले किई दिनों से सोने और चांदी की कीमत में लगातार तेजी देखी जा रही है। आज सोना 279 रुपये प्रति 10 ग्राम की दर से महंगा हुआ है, जबकि चांदी 146 रुपये प्रति […]

Edited By : Pankaj Mishra | Updated: Nov 14, 2022 15:45
Share :
Gold Price Today

Gold Price Today: देश में शादियों के लग्न शुरू होते ही सोना और चांदी रॉकेट की तरह उड़ान भरने लगी है। पिछले किई दिनों से सोने और चांदी की कीमत में लगातार तेजी देखी जा रही है। आज सोना 279 रुपये प्रति 10 ग्राम की दर से महंगा हुआ है, जबकि चांदी 146 रुपये प्रति किलो की दर से महंगी हुई। इसके बाद सोना चढ़कर 52560 रुपये प्रति किलो और चांदी 61500 रुपये के करीब बिकने लगी है।

हालांकि शादी-ब्याह के सीजन में अभी भी आपके पास सोना और चांदी सस्ते में खरीदने का सुनहरा मौका है। सोना अभी भी अपने ऑलटाइम हाई से करीब 3600 रुपये प्रति 10 ग्राम और चांदी 18000 रुपये प्रति किलो की दर से सस्ता भी बिक रही है। दरअसल सर्राफा बाजार के जानकारों का कहना है कि आने वाले दिनों सोने के साथ-साथ चांदी की कीमत में और तेजी आएगी और दोनों नया रिकॉर्ड बना सकता है।

---विज्ञापन---

अभी पढ़ें Sarso Tel Price Today: बढ़ती महंगाई के बीच आम जनता को राहत, खाने के तेल हुए सस्ते

IBJA पर सोना और चांदी का हाल

इंडियन बुलियन ज्वैलर्स एसोशिएशन (IBJA) की बेवसाइट के अनुसार इस कारोबारी हफ्ते के पहले दिन आज सोमवार (12 November) को सोना (Gold Price Update) 279 रुपये प्रति दस ग्राम की दर से महंगा होकर 52560 रुपये प्रति दस ग्राम के स्तर पर खुला। जबकि पिछले कारोबारी दिन शुक्रवार को सोना (Gold Price) 667 रुपये प्रति किलो की दर से महंगा होकर 552281 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर बंद हुआ था।

---विज्ञापन---

वहीं आज चांदी (Silver Price Update) 146 रुपये प्रति किलो की दर से महंगी होकर 61500 रुपये प्रति किलो के स्तर पर खुली। जबकि पिछले कारोबारी दिन शुक्रवार को चांदी 154 रुपये महंगी होकर 61500 रुपये प्रति किलो के स्तर पर बंद हुई थी।

MCX पर सोने-चांदी के रेट

इंडियन बुलियन ज्वैलर्स एसोशिएशन (IBJA) की तरह मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर भी आज सोना और चांदी तेजी के साथ कारोबार कर रहा है। एमसीएक्स पर आज सोना 246 रुपये की दर से महंगा होकर 52,580 रुपये के स्तर पर है। जबकि चांदी 111 रुपये की बढ़त के साथ 61,682 रुपये के स्तर पर ट्रेड कर रही है।

ऑलटाइम हाई से सोना 3900 और चांदी 17700 रुपये मिल रहा है सस्ता

फिलहाल सोना अपने ऑलटाइम हाई से करीब 3640 रुपये प्रति 10 ग्राम रुपये सस्ता बिक रहा है। सोने ने अपना ऑलटाइम हाई अगस्त 2020 में बनाया था। उस वक्त सोना 56,200 रुपये प्रति दस ग्राम के स्तर तक चला गया था। वहीं चांदी अपने उच्चतम स्तर से करीब 18480 रुपये प्रति किलो की दर से सस्ता मिल रहा था। चांदी का अबतक का उच्चतम स्तर 79980 रुपये प्रति किलो है। ऐसे में जो लोग सोना या फिर चांदी खरीदने का मन बना रहे हैं, उनके लिए खरीदारी का यह अच्छा मौका साबित हो सकता है।

14 से 24 कैरेट Gold Price

इस तरह आज 24 कैरेट सोना का ताजा भाव 52560 रुपये प्रति 10 ग्राम, 23 कैरेट वाला सोना 52350 रुपये प्रति 10 ग्राम, 22 कैरेट वाला सोना 48145 रुपये प्रति 10 ग्राम, 18 कैरेट वाला सोना 39420 रुपये प्रति 10 ग्राम और 14 कैरेट वाला सोना लगभग 30748 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर ट्रेड कर रहा है।

अंतर्राष्ट्रीय बाजार में सोने-चांदी के हाल

भारतीय सर्राफा बाजार से उलट अंतर्राष्ट्रीय बाजार में भी आज सोना और चांदी आज गिरावट के साथ कारोबार कर रहा है। अमेरिका में सोने का 3.42 डॉलर की गिरावट के साथ 1,760.11 डॉलर प्रति औंस के रेट पर ट्रेड कर रहा है। जबकि चांदी 0.20 डॉलर की गिरावट के साथ 21.39 डॉलर प्रति औंस के स्तर पर है।

अभी पढ़ें ATM से अगर निकल आए कटे-फटे या नकली नोट तो क्या करें? यहां दी है बिलकुल सही राय

देश के बड़े शहरों में Gold Price और Silver Price

दिल्ली (Delhi Gold Price)
22ct Gold : Rs. 48360, 24ct Gold : Rs. 52760, Silver Price : Rs. 61700

मुंबई (Mumbai Gold Price)
22ct Gold : Rs. 48260, 24ct Gold : Rs. 52640, Silver Price : Rs. 61700

कोलकाता (Kolkata Gold Price)
22ct Gold : Rs. 48260, 24ct Gold : Rs. 52640, Silver Price : Rs. 61700

चेन्नई (Chennai Gold Price)
22ct Gold : Rs. 49010, 24ct Gold : Rs. 53470, Silver Price : Rs. 67700

हैदराबाद (Hyderabad Gold Price)
22ct Gold : Rs. 48260, 24ct Gold : Rs. 52640, Silver Price : Rs. 67700

बंगलुरु (Bangalore Gold Price)
22ct Gold : Rs. 48290, 24ct Gold : Rs. 52670, Silver Price : Rs. 67700

मंगलुरु (Mangalore Gold Price)
22ct Gold : Rs. 48290, 24ct Gold : Rs. 52670, Silver Price : Rs. 67700

अहमदाबाद (Ahmedabad Gold Price)
22ct Gold : Rs. 48290, 24ct Gold : Rs. 52670, Silver Price : Rs. 61700

सूरत (Surat)
22ct Gold : Rs. 48290, 24ct Gold : Rs. 52670, Silver Price : Rs. 61700

नागपुर (Nagpur Gold Price)
22ct Gold : Rs. 48270, 24ct Gold : Rs. 52670, Silver Price : Rs. 61700

पुणे (Pune Gold Price)
22ct Gold : Rs. 48270, 24ct Gold : Rs. 52670, Silver Price : Rs. 61700

भुवनेश्वर (Bhubaneswar Gold Price)
22ct Gold : Rs. 48260, 24ct Gold : Rs. 52640, Silver Price : Rs. 61700

चंडीगढ़ (Chandigarh Gold Price)
22ct Gold : Rs. 48360, 24ct Gold : Rs. 52760, Silver Price : Rs. 61700

भोपाल (Bhopal Gold Price)
22ct Gold : Rs. 48300, 24ct Gold : Rs. 52220, Silver Price : Rs. 67900

इंदौर (Indor Gold Price)
22ct Gold : Rs. 48300, 24ct Gold : Rs. 52220, Silver Price : Rs. 67900

जयपुर (Jaipur Gold Price)
22ct Gold : Rs. 48360, 24ct Gold : Rs. 52760, Silver Price : Rs. 61700

लखनऊ (Lucknow Gold Price)
22ct Gold : Rs. 48360, 24ct Gold : Rs. 52760, Silver Price : Rs. 61700

पटना (Patna Gold Price)
22ct Gold : Rs. 48270, 24ct Gold : Rs. 52670, Silver Price : Rs. 61700

अभी पढ़ें  बिजनेस से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

HISTORY

Written By

Pankaj Mishra

First published on: Nov 14, 2022 01:14 PM
संबंधित खबरें