---विज्ञापन---

बिजनेस

GIFT City: जहां NRI को मिलता है बड़ा रिटर्न और जीरो GST

अगर आप विदेश में रहते हैं और भारत में सुरक्षित और फायदे वाला निवेश करना चाहते हैं तो GIFT City आपके लिए एक सुनहरा मौका है। यहां NRI को टैक्स में छूट, अच्छे रिटर्न और आसान प्रक्रिया मिलती है, जिससे निवेश करना आसान और फायदेमंद बन जाता है।

Author Edited By : Ashutosh Ojha Updated: Apr 14, 2025 15:02
GIFT City for NRIs
GIFT City for NRIs

भारत का पहला अंतर्राष्ट्रीय वित्तीय सेवा केंद्र (IFSC) GIFT City, अब विदेश में रहने वाले भारतीयों (NRI) के लिए एक बेहतरीन निवेश का मौका बन चुका है। यहां निवेश करके NRI अपनी बचत को सुरक्षित रख सकते हैं और भारत की आर्थिक विकास में भी मदद कर सकते हैं। GIFT City की सरल नीतियां, कम कर दरें और अंतरराष्ट्रीय मानक इसे एक जबरदस्त निवेश की जगह बनाते हैं। यहां निवेश करने से NRI को अच्छे रिटर्न मिलते हैं और साथ ही कई कर लाभ भी मिलते हैं।

NRI को भारत की आर्थिक वृद्धि से जोड़ने का एक अवसर

भारत का पहला इंटरनेशनल फाइनेंशियल सर्विस सेंटर (IFSC), गुजरात इंटरनेशनल फाइनेंस टेक-सिटी (GIFT City) अब विदेशों में रहने वाले भारतीयों (NRI) के लिए एक बढ़िया जगह बन रहा है। दुनिया भर में भारतीयों की संख्या 35.4 मिलियन से ज्यादा है और ये लोग भारत में पैसे भेजते हैं, जो हमारी आर्थिक व्यवस्था के लिए बहुत जरूरी है। GIFT City का मकसद यह है कि वह विदेशों में पड़े पैसे को भारत में मिलने वाले अच्छे निवेश के मौके से जोड़ सके। यहां पर जो सुविधाएं और नीतियां बनाई गई हैं, वह NRI निवेशकों के लिए बहुत आकर्षक बन रही हैं।

---विज्ञापन---

NRI के लिए निवेश के ऑप्शन

NRI GIFT City में कई तरह के निवेश के मौके पा सकते हैं। बैंकिंग और डिपॉजिट्स के तहत, ऑफशोर बैंकिंग यूनिट्स (OBUs) NRI को भारत में विदेशी मुद्रा खाते खोलने का मौका देती हैं। इसके अलावा GIFT City में इंटरनेशनल शेयर और बॉन्ड्स में निवेश करने के लिए India INX और NSE IFSC जैसे एक्सचेंज का इस्तेमाल किया जा सकता है। यहां 140 से ज्यादा वैकल्पिक निवेश फंड्स (AIFs) भी हैं, जिनमें HDFC, Mirae और Kotak जैसे बड़े नाम शामिल हैं। इसके अलावा रियल एस्टेट और इंफ्रास्ट्रक्चर ट्रस्ट्स (REITs और INVITs) में निवेश भी NRI के लिए आसान हो गया है, जिससे उन्हें संपत्ति का सीधे-सीधे प्रबंधन करने की जरूरत नहीं पड़ती।

GIFT City से पहले और बाद के निवेश में अंतर

2015 में अगर रोहन नामक NRI भारत में निवेश करना चाहता था, तो उसे कई समस्याओं का सामना करना पड़ता, जैसे कि ज्यादा टैक्स, मुश्किल नियमों का पालन करना और पैसे वापस भेजने में दिक्कतें। लेकिन 2025 में वह वही 1.3 करोड़ रुपये GIFT City में निवेश करता है और उसे न तो अपनी संपत्ति पर कोई रोक होती है, न ही उसे कमाई पर टैक्स देना पड़ता है। GIFT City में निवेश करने से उसे डॉलर में मुनाफा मिलता है, जिससे वह रुपये और डॉलर के बीच के फर्क से बच सकता है।

---विज्ञापन---

GIFT City में निवेश पर कर ला

NRI GIFT City में निवेश करते समय कई टैक्स फायदे ले सकते हैं। यहां ज्यादातर IFSC सिक्योरिटीज पर पूंजी लाभ टैक्स नहीं लगता। इसके अलावा, 1 जुलाई 2023 से पहले लिस्टेड बॉड्स पर ब्याज आय पर सिर्फ 4% टैक्स लगता है और बाद में यह 9% हो जाता है। डिविडेंड आय पर केवल 10% टैक्स लगता है, जो भारत में सामान्य टैक्स से कम है। इसके अलावा GIFT City में वित्तीय सेवाओं पर कोई GST नहीं होता, जिससे खर्च भी कम होते हैं। भविष्य में और आसान रेमिटेंस योजनाओं और डिजिटल प्लेटफॉर्म्स के जरिए NRI के लिए निवेश की प्रक्रिया और भी सरल हो जाएगी।

HISTORY

Edited By

Ashutosh Ojha

First published on: Apr 14, 2025 01:30 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें