भारत में क्रिसमस से पहले ज्वैलरी और रत्नों के निर्यात में बड़ी बढ़त दिखाई दी है. नवंबर 2025 में पिछले साल के मुकाबले निर्यात में काफी सुधार हुए. डायमंड, सोना, चांदी और प्लैटिनम के गहनों की डिमांड काफी बढ़ी है. जानकारी के मुताबिक नवंबर 2024 में दिवाली की छुट्टियों की वजह से गहनों के निर्यात में काफी गिरावट आई थी, क्योंकि उस दौरान मैनूफैक्चरिंग यूनिट बंद थी. निर्यातकों ने नवंबर 2025 में हुई बढ़त का श्रेय अमेरिका और चीन में गहनों की बढ़ती डिमांड को दिया है. नवंबर में गहनों और रत्न का एक्सपोर्ट बढ़कर 19% बढ़कर 2.52 बिलियन डॉलर हो गया. इसके उलट अप्रैल से नवंबर तक के निर्यात में मामूली बदलाव देखा गया, जो 2025 में 18.86 बिलियन डॉलर रहा, जबकि 2024 में ये 18.85 बिलियन डॉलर था.
चीन और अमेरिका में बढ़ी मांग
हीरा और गहने बनाने वाले एक शख्स ने बताया कि इस क्रिसमस पर अमेरिका में नेचुरल डायमंड के आभूषणों की मजबूत खरीदारी देखी गई है, साथ ही चीन में भी इसकी भारी मांग है. लैब में बनने वाले हीरे (LGD) के गहनों की बड़ी डिमांड है. नवंबर में CPD का निर्यात 919.74 मिलियन डॉलर तक पहुंच गया, जो नवंबर 2024 में 666.34 मिलियन डॉलर से 38% ज्यादा है. अप्रैल-नवंबर के लिए, सीपीडी का एक्सपोर्ट पिछले साल के 8.98 बिलियन डॉलर से 8.76% गिरकर 8.19 बिलियन डॉलर हो गया. सोने के गहनों का निर्यात कुल मिलाकर 1.21 अरब डॉलर रहा, जो 2024 के 1.23 अरब डॉलर से थोड़ा कम है.
ये भी पढ़ें: Gold Silver Rate after US Fed Rate: ब्याज दरें घटने से सोना सस्ता या महंगा? जानें दिल्ली, मुंबई में ताजा कीमतें
गोल्ड ज्वैलरी एक्सपोर्ट में बढ़ोतरी
अप्रैल-नवंबर के दौरान, गोल्ड ज्वैलरी का निर्यात 10.14% बढ़कर 7.20 अरब डॉलर से 7.93 अरब डॉलर हो गया. जड़े हुए सोने के गहनों का निर्यात सबसे ज्यादा रहा, जो नवंबर में 49.24% बढ़कर 2024 के 555 मिलियन डॉलर से 828 मिलियन डॉलर हो गया. अप्रैल-नवंबर के दौरान निर्यात 6.68% बढ़कर 4.12 अरब डॉलर से 4.40 अरब डॉलर हो गया. दूसरी ओर, सादे सोने के गहनों का निर्यात नवंबर में 42.17% घटकर 675 मिलियन डॉलर से 390 मिलियन डॉलर हो गया, जबकि अप्रैल-नवंबर के दौरान इसमें 14.78% की बढ़ोतरी हुई और ये 3.53 अरब डॉलर तक पहुंच गया. अमेरिकी डॉलर में सोने की कीमतों में लगभग 44% की बढ़त की वजह से इसमें तेजी आई. सिल्वर ज्वैलरी का निर्यात 209% बढ़कर 64 मिलियन डॉलर से 198 मिलियन डॉलर हो गया, जो अमेरिकी डॉलर में चांदी की कीमतों में 34% की बढ़ोतरी को दिखाता है. अप्रैल-नवंबर के दौरान, चांदी के गहनों का निर्यात 29.69% बढ़कर 717 मिलियन डॉलर से 930 मिलियन डॉलर हो गया.
हीरे और प्लैटिनम के गहनों की बढ़ी चमक
लैब में बनने वाले हीरों का निर्यात 10% बढ़कर 68 मिलियन डॉलर से 76 मिलियन डॉलर हो गया, हालांकि अप्रैल-नवंबर के निर्यात में 11% की गिरावट आई और ये 851 मिलियन डॉलर से घटकर 757 मिलियन डॉलर रह गया. अमेरिकी डॉलर में प्लैटिनम की कीमतों में 35% की बढ़त हुई, नवंबर में निर्यात लगभग दोगुना होकर 2024 के 15 मिलियन डॉलर से 30 मिलियन डॉलर हो गया. अप्रैल-नवंबर के लिए, प्लैटिनम ज्वैलरी निर्यात में 37% की बढ़ोतरी हुई और ये 115 मिलियन डॉलर से बढ़कर 158 मिलियन डॉलर हो गया.
ये भी पढ़ें: चांदी पहुंची 1.92 लाख के करीब, क्या दिसंबर में कीमत पार कर जाएगी 2 लाख का आंकड़ा?










