---विज्ञापन---

Gautam Adani ने चला 32,000 करोड़ का दांव, खेल में अब आएगा मजा!

Gautam Adani के इस प्लान से खेल में बदलाव देखने के लिए मिल सकता है। मुकेश अंबानी के साथ अंबानी की सीधी टक्कर देखने को मिल सकती है।

Edited By : Shubham Upadhyay | Updated: Oct 27, 2023 10:17
Share :
Gautam Adani
Gautam Adani

Gautam Adani के लिए साल 2023 परेशानी वाला साल रहा है। इन परेशानियों के बीच में भी अडानी नए रास्ते बना रहे हैं। पूरी कोशिश कर रहे हैं कि कारोबार एक बार फिर से टॉप पर पहुंच जाए, इसी के मद्देनजर अडानी एक तरफ सरकार की मदद करेंगे वहीं दूसरी तरफ मुकेश अंबानी से सीधी टक्कर भी लेंगे। इसलिए अडानी की तरफ से 32,000 करोड़ का दांव खेला गया है। दरअसल खबर ये है कि अडानी ग्रुप कम लागत वाली ग्रीन हाइड्रोजन प्रोजेक्ट के लिए 32 हजार करोड़ रुपए जुटाएंगा।

---विज्ञापन---

कहां से जुटाएंगे अडानी इतनी भारी भरकम रकम

अडानी इतनी भारी भरकम रकम के लिए घरेलू के साथ इंटरनेशनल बैंकों की तरफ रुख कर रहे हैं। फिलहाल कंपनी की बातचीत बैंकों के साथ अभी पहले फेज में है। हालांकि इसके बारे में अभी तक अडानी ग्रुप की तरफ से कोई भी जानकारी नहीं दी है। इसलिए इस डील के बारे में कुछ ज्यादा नहीं कहा जा सकता है।

यह भी पढ़ें – Sensex Live: 15 मिनट में 3 लाख करोड़ का फायदा, 6 दिन बाद आई खुशखबरी

ग्रीन हाइड्रोजन है क्या?

अब आपको बताते हैं कि ये ग्रीन हाइड्रोजन है क्या? ग्रीन हाइड्रोजन से मतलब है कि पानी और क्लीन इलेक्ट्रिसिटी से बनी एनर्जी, जिसे आप फ्यूचर का फ्यूल भी कह सकते हैं। इसी वजह से सरकार से लेकर कारोबारी तक सभी इसके पीछे जा रहे हैं।

अडानी ग्रुप का ये है फ्यूचर प्लान

गौतम अडानी पहले ही कह चुके हैं कि कंपनी का टोटल कैपिटल एक्सपेंडिचर का 75 फीसदी हिस्सा ग्रीन बिजनेस पर खर्च होगा। अगले 10 साल में कंपनी रीन्यूएबल, ग्रीन कंपोलेंट और इससे जुड़े इंफ्रा पर 20 अरब डॉलर का निवेश करने जा रही है। यानी ग्रीन एनर्जी को लेकर अडानी ग्रुप का प्लान बहुत बड़ा है। आपको बता दें कि हाइड्रोजन से एनर्जी बनाने पर 1 डॉलर से भी कम का खर्चा आता है। इसलिए देश के भविष्य के लिए ये अच्छा होगा कि बड़े कारोबारी भी अब तरफ नए प्लान लेकर आएं।

HISTORY

Edited By

Shubham Upadhyay

First published on: Oct 27, 2023 10:15 AM
संबंधित खबरें