---विज्ञापन---

बिजनेस

विदेशी निवेशकों के फेवरेट स्टॉक्स कौन? बिकवाली के बीच इन शेयरों पर बढ़ाया दांव

शेयर बाजार में डोनाल्ड ट्रंप से मिली टैरिफ राहत के चलते तेजी का माहौल है। लेकिन इसके बावजूद विदेशी निवेशकों की बिकवाली को लेकर चिंता बनी हुई है। हमारा बाजार पिछले साल अक्टूबर से लगातार विदेशी निवेशकों की बेरुखी का सामना कर रहा है।

Author Edited By : Neeraj Updated: Apr 15, 2025 12:11
Share Market Update

विदेशी निवेशकों की बिकवाली को लेकर भारतीय बाजार में अब भी चिंता है। पिछले साल अक्टूबर से विदेशी निवेशक लगातार बिकवाली कर रहे हैं। हालांकि, कुछ शेयर ऐसे भी हैं, जिसमें उन्होंने अपनी हिस्सेदारी बढ़ाई है। जनवरी-मार्च में लगातार चौथी तिमाही में करीब 30 बड़े मिड-कैप शेयरों में विदेशी फंड मैनेजरों ने अपनी हिस्सेदारी में इजाफा किया है।

चुनिंदा शेयरों पर दांव

भारतीय शेयर बाजार ने इस साल फरवरी में बड़ी गिरावट का सामना किया था। वैश्विक उथल -पुथल के बीच विदेशी निवेशकों की बिकवाली के चलते मार्केट लगातार दबाव में बना हुआ था। इस दौरान भी विदेशी निवेशकों ने कुछ चुनिंदा शेयरों पर दांव लगाया। ET की रिपोर्ट के अनुसार, फॉरेन इन्वेस्टर्स ने जिन स्टॉक्स में अपनी हिस्सेदारी बढ़ाई है, उसमें CSB बैंक, आजाद इंजीनियरिंग, ट्रांसफॉर्मर्स एंड रेक्टीफायर्स इंडिया (TRIL), मार्कसन्स फार्मा, पारादीप फॉस्फेट्स, पारस डिफेंस, एंड्यूरेंस टेक्नोलॉजीज, पार्श्वनाथ डेवलपर्स और थर्मैक्स आदि शामिल हैं।

---विज्ञापन---

इतनी कर चुके हैं बिकवाली

पिछले साल अक्टूबर से विदेशी निवेशक भारतीय इक्विटी में शुद्ध विक्रेता रहे हैं। इस दौरान, 3.07 लाख करोड़ से अधिक के शेयर बेचे। हालांकि, घरेलू संस्थागत निवेशकों की तरफ से खरीदारी होती रही, जिसके चलते बाजार कुछ हद तक संभला। विदेशी निवेशकों ने भारतीय बाजार से पैसा निकालकर चीन में इन्वेस्ट किया है। इस वजह से तमाम आशंकाओं के बावजूद चीनी बाजार मौजूदा हालातों से पहले तक तेजी से दौड़ रहे थे। जबकि माना जा रहा था कि ट्रंप के अमेरिकी राष्ट्रपति बनते ही भारत छोड़कर चीन जा रहे विदेशी निवेशकों फिर से भारत पर प्यार लुटाएंगे।

कितनी बढ़ी हिस्सेदारी?

CSB बैंक में विदेशी निवेशकों की हिस्सदेरी 8.2% से बढ़कर 13.1% हो गई है। इसी तरह, आजाद इंजीनियरिंग में 7.9% से बढ़कर 14.9%, TRIL में 6.9% से बढ़कर 11.3%, मार्कसन्स फार्मा में 6.6% से बढ़कर 11.3%, पारादीप फॉस्फेट्स में 5.6% से बढ़कर 7.2%, पारस डिफेंस में 5.1% से बढ़कर 5.% और एंड्यूरेंस टेक्नोलॉजीज में विदेशी निवेशकों की हिस्सेदारी 31 मार्च 2024 की 4.6% की तुलना में 31 मार्च 2025 में बढ़कर 12.4% हो गई है।

---विज्ञापन---

इन स्टॉक पर भी भरोसा

विदेशी निवेशकों के पास कल्याण ज्वेलर्स में 16.9 प्रतिशत हिस्सेदारी है, जबकि पिछले साल 31 मार्च तक यह आंकड़ा 5.0% था। ऐसे ही पार्श्वनाथ डेवलपर्स में उन्होंने अपनी हिस्सेदारी को 4.4% से बढ़ाकर 4.5% कर लिया है। थर्मैक्स में पहले उनके पास 3.6 प्रतिशत हिस्सेदारी थी, जो अब बढ़कर 15.9% हो गई है। JW होल्डिंग पर भी विदेशी निवेशकों का भरोसा बना हुआ है। उन्होंने इसमें अपनी हिस्सेदारी को 1.2% से बढ़ाकर सीधे 22.6% कर लिया है। विप्रो, इन्द्रप्रस्थ मेडिकल और किर्लोस्कर ब्रदर्स में भी विदेशी निवेशकों ने अपना स्टेक बढ़ाया है।

यह भी पढ़ें – ‘अभी भी नहीं हुई देर…गोल्ड, सिल्वर और बिटकॉइन पर लगाओ दांव’, किसने दी ये सलाह?

HISTORY

Edited By

Neeraj

First published on: Apr 15, 2025 12:11 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें