---विज्ञापन---

Aadhaar या Pan Card ना भी हो तो ये कुल 19 दस्तावेज बताएंगे आपकी पहचान! POA में हो सकेगा इस्तेमाल

Address Proof Documents: स्थायी खाता संख्या (पैन) आयकर विभाग द्वारा जारी किया गया एक दस अंकों का नंबर होता और यह एक बहुत ही महत्वपूर्ण वित्तीय दस्तावेज है। I-T विभाग द्वारा जारी लैमिनेटेड प्लास्टिक कार्ड को पैन कार्ड के नाम से जाना जाता है। आप स्थायी खाता संख्या के आवंटन के लिए आवेदन भरकर पैन […]

Edited By : Nitin Arora | Updated: Jan 3, 2023 20:56
Share :

Address Proof Documents: स्थायी खाता संख्या (पैन) आयकर विभाग द्वारा जारी किया गया एक दस अंकों का नंबर होता और यह एक बहुत ही महत्वपूर्ण वित्तीय दस्तावेज है। I-T विभाग द्वारा जारी लैमिनेटेड प्लास्टिक कार्ड को पैन कार्ड के नाम से जाना जाता है।

आप स्थायी खाता संख्या के आवंटन के लिए आवेदन भरकर पैन के लिए आवेदन कर सकते हैं। पैन आवेदन दो वेबसाइटों – Protean eGov Technologies Limited (पूर्व में NSDL) और UTIITSLके माध्यम से भी ऑनलाइन किया जा सकता है।

आपको आवेदन पत्र के साथ निम्नलिखित दस्तावेज जमा करने होंगे:

– पहचान का प्रमाण (POI)

– पते का प्रमाण (POA)

– जन्म तिथि का प्रमाण (PODB) केवल आवेदक की व्यक्तिगत और एचयूएफ स्थिति के लिए लागू होता है।

-पीओआई और पीओए के लिए दस्तावेज नागरिकता और आवेदक की स्थिति पर निर्भर करते हैं।

आवेदक जो भारत के नागरिक हैं और पैन के लिए आवेदन करना चाहते है, वो क्या करें…

और पढ़िए –PM Kisan: हो गया कंफर्म, इस दिन करोड़ों किसानों के खाते में आएगा पैसा !

इन दस्तावेजों का इस्तेमाल पते के प्रमाण के रूप में करें

  • भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण द्वारा जारी आधार कार्ड
  • निर्वाचक का फोटो पहचान पत्र
  • ड्राइविंग लाइसेंस
  • पासपोर्ट
  • जीवनसाथी का पासपोर्ट
  • पोस्ट ऑफिस पासबुक जिसमें आवेदक का पता हो
  • नवीनतम संपत्ति कर निर्धारण आदेश
  • सरकार द्वारा जारी किया गया अधिवास प्रमाण पत्र
  • केंद्र सरकार या राज्य सरकार द्वारा जारी आवास का आवंटन पत्र जो तीन वर्ष से अधिक पुराना न हो
  • संपत्ति पंजीकरण दस्तावेज

तीन महीने से अधिक पुराने निम्नलिखित दस्तावेजों की प्रति:

  • बिजली का बिल
  • लैंडलाइन टेलीफोन या ब्रॉडबैंड कनेक्शन बिल
  • जल बिल
  • उपभोक्ता गैस कनेक्शन कार्ड या किताब या पाइप्ड गैस बिल
  • बैंक खाता विवरण
  • निक्षेपागार खाता विवरण
  • क्रेडिट कार्ड स्टेटमेंट
  • संसद सदस्य या विधान सभा सदस्य या नगर पार्षद या राजपत्रित अधिकारी द्वारा हस्ताक्षरित पते का प्रमाण पत्र
  • मूल रूप में नियोक्ता प्रमाण पत्र

और पढ़िए –Free Ration: अच्छी खबर! मोदी सरकार का बड़ा फैसला, 81 करोड़ से ज्यादा लोगों को फ्री में मिलेगी ये चीज

और पढ़िए – बिजनेस से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ  पढ़ें

First published on: Jan 03, 2023 04:57 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें