---विज्ञापन---

बिजनेस

Elon Musk ने X को 33 अरब डॉलर में बेचा, जानें यूजर्स को मिलेंगी क्या नई सुविधाएं?

अगर सोशल मीडिया सिर्फ एक प्लेटफॉर्म न रहकर आपकी सोच को समझे और हर कदम पर आपकी मदद करे। एलन मस्क ने इसी सपने को साकार करने के लिए X को अपनी AI कंपनी xAI को 33 अरब डॉलर में बेच दिया। यह सौदा डिजिटल दुनिया में नई क्रांति लाने वाला है।

Author Edited By : Ashutosh Ojha Updated: Mar 29, 2025 14:42
Elon Musk Sells X to xAI for 33 Billion dollar
Elon Musk Sells X to xAI for 33 Billion dollar

अगर आपका सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म सिर्फ पोस्ट दिखाने तक सीमित न रहे बल्कि आपकी सोच को समझे, आपको सही जानकारी दे और हर कदम पर आपकी मदद करे। एलन मस्क ने इस भविष्य को हकीकत में बदलने का फैसला कर लिया है। उन्होंने अपनी सोशल मीडिया कंपनी X को अपनी ही AI कंपनी xAI को 33 अरब डॉलर में बेच दिया है। यह सिर्फ एक डील नहीं बल्कि डिजिटल दुनिया में एक क्रांति की शुरुआत है। अब सोशल मीडिया और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस मिलकर ऐसा अनुभव देंगे जो हमारे ऑनलाइन जीवन को पूरी तरह बदल सकता है।

एलन मस्क ने X को xAI को 33 अरब डॉलर में बेचा

दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति एलन मस्क ने अपनी सोशल मीडिया कंपनी X (पहले ट्विटर) को अपनी ही AI कंपनी xAI को 33 अरब डॉलर में बेच दिया है। यह सौदा पूरी तरह से शेयरों के लेन-देन के रूप में हुआ है। शुक्रवार को मस्क ने इसकी घोषणा करते हुए कहा कि यह कदम X के बड़े यूजर बेस और xAI की एडवांस्ड आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस टेक्नोलॉजी को मिलाकर जबरदस्त संभावनाओं को खोल देगा। इस सौदे के बाद xAI की कुल कीमत 80 अरब डॉलर हो गई है। एलन मस्क ने 2022 में ट्विटर को 44 अरब डॉलर में खरीदा था और इसके बाद इसका नाम बदलकर X कर दिया था।

---विज्ञापन---

X और xAI के एक होने से क्या होगा फायदा?

मस्क ने इस डील के बारे में पोस्ट करते हुए लिखा कि xAI और X अब एक साथ मिलकर डेटा, मॉडल, कंप्यूटिंग पावर, टैलेंट और डिस्ट्रीब्यूशन को शेयर करेंगे। उन्होंने कहा कि यह नई कंपनी न केवल एक स्मार्ट प्लेटफॉर्म बनाएगी बल्कि यह दुनिया में बदलाव लाने और मानवता की प्रगति को तेज करने में मदद करेगी। इस सौदे के बाद सोशल मीडिया और AI का एक अनोखा मेल होगा जिससे यूजर्स को नई और बेहतर सुविधाएं मिलेंगी।

यूजर्स को मिलेंगी नई सुविधाएं, लेकिन बढ़ सकती हैं प्राइवेसी चिंताएं

इस डील के बाद X प्लेटफॉर्म में बड़े बदलाव देखने को मिल सकते हैं। इसमें AI आधारित कंटेंट सजेशन, पर्सनलाइज्ड फीड और बेहतर सेफ्टी टूल्स जोड़े जा सकते हैं। हालांकि कुछ विशेषज्ञ इस बात को लेकर चिंतित हैं कि AI के विकास के लिए यूजर डेटा का अधिक उपयोग किया जा सकता है जिससे प्राइवेसी को खतरा हो सकता है। एलन मस्क का सपना X को एक “All-In-One” ऐप बनाने का है जिससे यूजर्स को सोशल मीडिया से कहीं ज्यादा सुविधाएं एक ही प्लेटफॉर्म पर मिल सकें।

---विज्ञापन---

मस्क का अगला कदम क्या होगा?

एलन मस्क ने xAI और X की टीमों की मेहनत की सराहना करते हुए कहा कि यह केवल एक नई शुरुआत है। हाल ही में xAI ने 6 अरब डॉलर की फंडिंग जुटाई थी जिससे इसकी वैल्यू 40 अरब डॉलर तक पहुंच गई थी। वहीं एलन मस्क ने फरवरी में OpenAI को खरीदने के लिए 97.4 अरब डॉलर का ऑफर भी दिया था जिसे OpenAI ने ठुकरा दिया। अब देखना होगा कि X और xAI का यह नया गठजोड़ सोशल मीडिया और AI के क्षेत्र में कितने बड़े बदलाव लाता है।

HISTORY

Edited By

Ashutosh Ojha

First published on: Mar 29, 2025 02:42 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें