TrendingUnion Budget 2024Success StoryAaj Ka RashifalAaj Ka MausamBigg Boss OTT 3

---विज्ञापन---

EV कंपनी का शेयर बन गया रॉकेट, 1 साल में दिया 110 फीसदी का शानदार रिटर्न

110 फीसदी का रिटर्न चाहते हैं तो इस EV कंपनी पर अपना दांव खेल सकते हैं। निवेशकों की अभी चांदी ही चांदी हो रही है।

Edited By : Shubham Upadhyay | Updated: Nov 6, 2023 20:05
Share :
Photo Credit: Google

Olectra GreenTech Share: देश के अंदर इस समय सरकार इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए नई पॉलिसी ला रही है, साथ में ये भी कहा जा रहा है कि आने वाला समय इलेक्ट्रिक वाहनों का ही है। इन्हीं खबरों के बीच Olectra GreenTech ने कमाल ही कर दिया। कंपनी ने अपने निवेशकों को सिर्फ 3 महीने में ही मालामाल बना दिया। आंकड़ों की बात करें तो पिछले 6 महीने में कंपनी ने 77.12 फीसदी का शानदार रिटर्न दिया है। चलिए आपको बताते हैं कि Olectra GreenTech कंपनी का काम क्या है? साथ में कंपनी का आगे भविष्य कैसा रहेगा, जिससे आप अपनी प्लानिंग इसके शेयर में बना सकते हैं।

कंपनी के Q2 रिजल्ट रहे हैं शानदार

Olectra GreenTech कंपनी इलेक्ट्रिक बसे बनाती है। कंपनी के शेयर पिछले 1 साल से गजब का खेल दिखा रहे हैं। क्योंकि सरकार अब देश को डिजिटल के बाद इलेक्ट्रिक के जोन में ले जाना चाहती है, और जब से दिल्ली सरकार की पॉलिसी इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए आई है तब से तो क्या ही कहने। कंपनी ने Q2 में तीन गुना प्रॉफिट 18.58 करोड़ रुपए अपने नाम किया है। इससे पहले पिछले साल Q2 में प्रॉफिट 7.42 करोड़ रुपए था।

शेयर में दिखा उछाल

फिर क्या था..शेयर तो पहले से ही कमाल कर रहे थे और अब रॉकेट की स्पीड पकड़ ली है। कंपनी के रिजल्ट बीते शनिवार को आए थे, इसका असर आज हफ्ते के पहले दिन सोमवार को देखने मिले। आज ही आज में 0.79 फीसदी ग्रोथ शेयर ने की। 1,218 रुपए पर खुला था और 1223 लेवल पर जाकर बंद हुआ।

यह भी पढ़ें- नए साल पर RBI दे सकता है झटका, घर, कार, कर्ज लेना होगा महंगा!

पिछले रिकॉर्ड के साथ भविष्य को देखकर बनाएं अपनी प्लानिंग

कंपनी के भविष्य की बात करें तो शानदार प्लानिंग नजर आ रही है। बड़े-बड़े ऑडर्स कंपनी के पास हैं। इसलिए एक्सपर्ट की सलाह है कि इसमें लॉन्ग टाइम के लिए फ्रेश एंट्री की जा सकती है। साथ में अगर शेयर ले रखे हैं तो होल्ड पॉजिशन बनाए रखें। पिछले 1 महीने में 3.70 फीसदी, 6 महीने में 77.12 फीसदी और 1 साल में 110.55 फीसदी की ग्रोथ दिखाई है।

First published on: Nov 06, 2023 08:05 PM
संबंधित खबरें
Exit mobile version