TrendingMaha Kumbh 2025Delhi Assembly Elections 2025bigg boss 18Republic Day 2025Union Budget 2025

---विज्ञापन---

Dhanteras 2023: सोना असली है या नकली? सरकारी App से मिनटों में करें पता

Dhanteras 2023 Gold Purity Checker: धनतेरस के अवसर पर अगर आप भी सोना खरीदने वाले हैं तो एक खास ऐप के बारे में जान लें जो आपको नकली सोना खरीदने से बचा सकता है।

Dhanteras 2023 Gold Purity Checker: धनतेरस के अवसर पर ज्यादातर लोग सोना खरीदना पसंद करते हैं। धार्मिक मान्यता है कि इस दिन घर में कोई नई चीज लेकर आना शुभ होता है। इससे मां लक्ष्मी प्रसन्न होने के साथ अपनी खास कृपा बरसाती हैं। इस साल 10 नवंबर को धनतेरस का पर्व मनाया जाएगा। कई ज्वैलर्स इस मौके पर तरह-तरह के ऑफर्स के साथ सोने को बेचेंगे। जबकि, दुकानों पर भी खरीदारों की भी लंबी लाइन लगी होती है। धनतेरस के अवसर पर सोने की खरीदने के दौरान कहीं आप भी किसी धोखाधड़ी के शिकार न हो जाएं। इसलिए गोल्ड खरीदने से पहले उसकी शुद्धता को एक बार जरूर चेक कर लें। आज हम आपको एक ऐसे सरकारी ऐप के बारे में बताने जा रहे हैं जिससे सोने की शुद्धता का पता लगाया जा सकता है। आइए इसके बारे में विस्तार से जानते हैं। ये भी पढ़ें- Diwali से पहले Jio का शानदार Recharge Plan लॉन्च; कॉलिंग, डेटा समेत मिलेंगे कई फायदे

किस सरकारी ऐप से चेक करें सोने की शुद्धता?

भारत सरकार की ओर से गोल्ड की शुद्धता चेक करने के लिए भारतीय मानक ब्यूरो या बीआईएस ऐप है। इसका नाम बीआईएस केयर ऐप (BIS Care App) है। इसके जरिए देश के सभी तरह के सोने के आभूषणों को ट्रैक करने में मदद मिलती है।

चांदी की शुद्धता का भी करें पता 

भारतीय मानक ब्यूरो (Bureau of Indian Standards) की मदद से सिर्फ सोने की जांच नहीं बल्कि आप चांदी के आभूषणों को भी ट्रैक कर सकते हैं। बीआईएस ऐप की मदद से सोने और चांदी की चीजों के हॉलमार्क की जांच की जाती है। इसकी मदद से आप सोने और चांदी के आभूषणों के प्रामाणिकता के बारे में वास्तविक समय पर अपडेट हासिल कर सकते हैं। ये भी पढ़ें- Gold Schemes: कई ज्वैलर्स और बैंक देते हैं गोल्ड स्कीम, फायदा उठाकर आप भी बना लें ज्वैलरी [embed]

BIS Care App कैसे करें इस्तेमाल?

  1. सबसे पहले अपने फोन में BIS Care App को इंस्टॉल करें।
  2. इसमें अपना नाम, इमेल आईडी, फोन नंबर आदि एंटर करके लॉगिन करें।
  3. वेरिफिकेशन के लिए एंटर नंबर पर ओटीपी आएगा।
  4. ओटीपी को एंटर करके वेरिफिकेशन प्रक्रिया पूरा करें।
  5. ऐप में आपको 'Verify HUID' का एक ऑप्शन मिलेगा।
  6. इसकी मदद से आप सोने की शुद्धता का पता लगा सकेंगे।
  7. इसके अलावा ISI मार्क से भी आभूषण की शुद्धता पता लगा सकेंगे।

कहां से देखें HUID कोड?

आमतौर पर ज्वैलर्स द्वारा दिए जाने वाले बिल पर HUID कोड लिखा होता है। हालांकि, ऐसा जरूरी भी नहीं है कि आपको ये कोड देखने को मिले तो ऐसे में आप ज्वैलरी शॉप से ही HUID कोड पूछकर पता कर सकते हैं। ऐप में इस नंबर को एंटर करते ही आपको हॉलमार्किंग का पता चल जाएगा और इससे ये भी साफ हो जाएगा कि सोना असली है या नकली। BIS Care App की मदद से आप 14K से लेकर 24K तक की ज्वैलरी की शुद्धता का पता कर सकते हैं।


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.