---विज्ञापन---

बिजनेस

Stock Market: बाजार खुलने से पहले ही जान लें, आज कौन से शेयर दिखा सकते हैं दम

शेयर बाजार में आज डिफेंस सेक्टर से जुड़ी कंपनियों के साथ-साथ ऐसी कंपनियों के शेयरों में एक्शन नजर आ सकता है, जिनकी कारोबारी गतिविधियों को लेकर बड़ी खबरें सामने आई हैं। लिहाजा आज ऐसे स्टॉक्स पर नजर बनाए रखें।

Author Edited By : Neeraj Updated: Mar 20, 2025 08:46
stocks market
stocks market

शेयर बाजार पिछले कई महीनों से निर्मित दबाव से बाहर निकलने की कोशिश करता नजर आ रहा है। कल यानी बुधवार को मार्केट सुस्त कारोबार के बीच भी बढ़त के साथ बंद हुआ। इससे पहले लगातार दो सत्रों में बाजार में अच्छी बढ़त देखी गई। कल डिफेंस सहित कुछ ऐसी कंपनियों के शेयरों में भी मजबूती आई, जिनकी कारोबारी गतिविधियों से जुड़ी बड़ी खबरें सामने आईं थीं। आज भी खबरों के दम पर कुछ शेयर एक्शन दिखा सकते हैं। चलिए ऐसे शेयरों के बारे में जानते हैं।

Garden Reach Shipbuilders 

डिफेंस सेक्टर की इस कंपनी के शेयर पिछले सत्र में 20% की धमाकेदार बढ़त हासिल करने में कामयाब रहे और आज भी कुछ वैसा ही माहौल नजर आ सकता है। दरअसल, यूरोप में सैन्य खर्च बढ़ने की संभावना से Garden Reach सहित रक्षा क्षेत्र की कंपनियों को बड़े ऑर्डर मिलने की उम्मीद है। हमारी कई कंपनियां यूरोप को सैन्य साजोसामान की सप्लाई करती हैं। ऐसे में वहां रक्षा खर्च बढ़ने से उनका पोर्टफोलियो मजबूत होना तय है। Garden Reach का शेयर इस समय 1,641.35 रुपये के भाव पर मिल रहा है।

---विज्ञापन---

Mazagon Dock Shipbuilders

यह कंपनी भी रक्षा क्षेत्र से जुड़ी है। इसने नेवी के लिए AIP सिस्टम का प्रोडक्शन शुरू करने की जानकारी दी है। कल इसका शेयर 10.58% की तेजी के साथ 2,628 रुपये पर बंद हुआ। इस साल अब तक यह 17.12% चढ़ चुका है। यूरोप से आ रही खबरों से इसमें भी आज एक्शन दिखाई दे सकता है।

Trent Ltd

टाटा समूह की इस कंपनी का शेयर कल गिरकर 5,233 रुपये पर बंद हुआ। इस साल अब तक इसकी कीमत 25.96% कम हुई है। ट्रेंट ने कल एक बड़ी जानकारी दी है। कंपनी ने बताया है कि उसकी सब्सिडियरी बुकर इंडिया लिमिटेड (BIL) ने THPL सपोर्ट सर्विसेज लिमिटेड (TSSL) में 100% हिस्सेदारी खरीदने के लिए एक शेयर खरीद समझौता किया है। यह अधिग्रहण 166.36 करोड़ रुपये में होगा। इस खबर से कंपनी के शेयर को बूस्ट मिल सकता है।

---विज्ञापन---

Dhanlaxmi Bank

धनलक्ष्मी बैंक का शेयर बुधवार को करीब 5 प्रतिशत उछलकर 23.79 रुपये पर पहुंच गया। आज भी इसमें एक्शन की पूरी संभावना है। दरअसल, बैंक ने फंड जुटाने जुटाने की जानकारी दी है। धनलक्ष्मी बैंक ने बताया है कि वो प्राइवेट प्लेसमेंट बेसिस पर 150 करोड़ रुपये तक जुटाएगा।

Hyundai Motor India

हुंडई मोटर इंडिया ने अपनी कारों के दाम बढ़ाने का ऐलान किया है। कंपनी अप्रैल से अपने वाहनों की कीमतों में कम से कम 3% तक की वृद्धि करने जा रही है। कंपनी का कहना है कि बढ़ती लागत के चलते उसे दाम बढ़ाने पर मजबूर होना पड़ रहा है। इस खबर से कंपनी के शेयर में एक्शन नजर आ सकता है, जो कल 2% से अधिक की बढ़त के साथ 1,615.05 रुपये पर बंद हुआ था।

(डिस्क्लेमर: यहां बताई गई जानकारी शेयर खरीदने की सलाह नहीं है। शेयर बाजार में निवेश सोच-समझकर और अपने विवेक के आधार पर करें)।

HISTORY

Edited By

Neeraj

First published on: Mar 20, 2025 08:46 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें