TrendingHaryana Assembly Election 2024Jammu Kashmir Assembly Election 2024Aaj Ka Mausam

---विज्ञापन---

DDA Housing Scheme में घर लेने का आज आखिरी मौका! केवल आज होगी नीलामी, जल्दी करें आवेदन

DDA Housing Scheme: दिल्ली विकास प्राधिकरण ने 173 फ्लैटों की मंगलवार से ई-नीलामी शुरू की थी। ये नीलामी डीडीए की वेबसाइट पर ऑनलाइन की गई। इस नीलामी में लोगों ने बढ़चढ़कर हिस्सा लिया। फ्लैट खरीदने के लिए आवेदन का ये आखिरी मौका है।

Edited By : Shabnaz | Updated: Sep 26, 2024 08:55
Share :

DDA Housing Scheme: डीडीए ने द्वारका आवासीय योजना के तहत 173 फ्लैटों की ई-नीलामी शुरू की, जिसमें पहले दिन 10 फ्लैट बिके। सस्ते फ्लैट लेने के इच्छुक लोगों ने DDA की साइट पर जाकर इस नीलामी में हिस्सा लिया। नीलामी में फ्लैट खरीदने के लिए अभी भी एक मौका है। 26 सितंबर को आखिरी बार बोली लगाई जाएगी, नीलामी में हिस्सा लेने के लिए डीडीए की साइट पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं।

26 सितंबर तक की जाएगी नीलामी

26 सितंबर को ये नीलामी दिन में दो पालियों में की जाएगी। फ्लैट के लिए फाइनल बोली लगाने के लिए आखिरी 5 मिनट सबसे अहम होंगे। जो इन आखिरी मिनटों में बोली लगाएगा फ्लैट उसको दे दिया जाएगा। इसमें सबसे पहले सुबह 11 से दोपहर 12 बजे और फिर दोपहर तीन से 4 बजे तक ई-नीलामी होगी। आपको बता दें कि नीलामी का समय 2 घंटे से ज्यादा भी हो सकता है।

कब से शुरू हुई नीलामी?

DDA की सस्‍ता घर योजना में तीन वर्गों के लिए फ्लैट लाए गए। 20 अगस्त को इस आवेदन शुरू हुए। इस दौरान लोगों ने इस स्कीम में काफी दिलचस्पी दिखाई। इसके साथ ही ग्राहकों को राहत देते हुए डीडीए ने जानकारी दी कि द्वारका में फ्लैट लेने के लिए बयाना राशि देने की अंतिम तारीख 17 और 19 सितंबर के बजाय अब 24-26 सितंबर होगी। द्वारका में 173 फ्लैट ऐसे थे जिनकी ई-नीलामी करने का ऐलान किया गया। ये नीलामी 24 सितंबर से सुबह 11 से शुरू हुई।

ये भी पढ़ें: SBI के लाखों खाताधारकों के लिए गुडन्यूज, ATM से पैसे निकालने को डेबिट कार्ड की जरूरत नहीं

क्या है नीलामी का वक्त?

DDA के अधिकारियों ने बताया कि मंगलवार को खरीदारों ने दो चरणों में ई-नीलामी की प्रक्रिया होगी। इसमें सबसे पहले सुबह 11 से दोपहर 12 बजे और फिर दोपहर तीन से 4 बजे तक ई-नीलामी की प्रक्रिया चलेगी। यह नीलामी सुबह 11 बजे से दोपहर 12 बजे तक, और दोपहर 3 से 4 बजे तक चलेगी।

कैसे करें रजिस्ट्रेशन?

1- सबसे पहले https://dda.etender.sbi/SBI/ पर जाएं।
2- लॉगिन पर क्लिक करें और सत्यापन कोड/कैप्चा के साथ अपना यूजर नाम और पासवर्ड दर्ज करें।
4- लॉगिन करने के बाद बाएं हाथ के टैब पर ‘नीलामी’ पर क्लिक करें।
5- वर्तमान में चल रही सभी नीलामियों को देखने के लिए ‘लाइव’ टैब पर क्लिक करें।
6- किसी भी संपत्ति पर जाएं और ‘बोली लगाने के लिए यहां क्लिक करें’ विकल्प पर क्लिक करें।
7- यदि आप नियम एवं शर्तों से सहमत हैं, तो ‘मैं सहमत हूं’ चुनें और फिर ‘सहमत’ बटन पर क्लिक करें।
8- अब आप बोली/नीलामी हॉल में हिस्सा ले सकते हैं।
9- आप उस स्लॉट में निर्धारित संपत्तियों को देख सकते हैं, जिसके लिए आपने अंतिम सबमिशन किया है।

आपको बता दें कि डीडीए ने पहले आओ पहले पाओ के आधार पर 34177 फ्लैट निकाले थे। जिनकी शुरुआती कीमत 11.5 लाख रुपये थी। ये फ्लैट नॉर्थ वेस्ट दिल्ली के रामगढ़ कॉलोनी, सिरसापुर, रोहिणी, नरेला और लोकनायकपुरम में बनाए गए हैं।

ये भी पढ़ें: यात्रीगण कृपया ध्यान दें! मुंबई में बारिश के चलते थमी ट्रेनों की रफ्तार, यहां देखें पूरी लिस्ट

HISTORY

Written By

Shabnaz

First published on: Sep 26, 2024 08:55 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें
Exit mobile version