---विज्ञापन---

DDA का धमाकेदार ऑफर! सस्ते फ्लैट्स की बंपर सेल शुरू, पढ़िए अथॉरिटी का नया सर्कुलर

DDA Flats: 'पहले आओ, पहले पाओ' (FCFS) के आधार पर डीडीए सस्ता घर आवास योजना 2024 का दूसरा चरण लॉन्च किया जा चुका है। अगर फ्लैट बुक करना चाहते हैं तो आज ही आवेदन करें।

Edited By : Shabnaz | Updated: Nov 13, 2024 10:18
Share :
DDA Flats

DDA Flats: डीडीए ने किफायती दामों पर फ्लैटों की योजना पेश की थी। जिसको पहले आओ पहले पाओ के आधार पर लाया गया। इसके लिए पहले चरण की में बुकिंग 20 अगस्त से शुरू की गई। फ्लैट्स की सेल के पहले चरण में लोगों ने इस स्कीम में बढ़चढ़कर हिस्सा लिया। DDA ने एक बार फिर से इस स्कीम को लोगों के लिए खोल दिया है। जिसके लिए दूसरे चरण में आवेदन मांगे गए हैं। अगर आप भी सस्ते में फ्लैट लेना चाहते हैं तो जल्दी से अप्लाई करें।

कब से शुरू होगी बुकिंग?

डीडीए सस्ता घर आवास योजना 2024 के दूसरे चरण में 14 नवंबर 2024 को सुबह 11 बजे से बुकिंग कर सकते हैं। इन फ्लैटों की बुकिंग एफसीएफएस योजनाओं के तहत चल रहे चरण 1 के बाद की जा रही है। सस्ता घर आवास योजना 2024 के दूसरे चरण में प्रस्तावित फ्लैटों का विवरण नीचे दिया गया है:

---विज्ञापन---

DDA Flats

क्या हैं नियमों और शर्तें?

DDA सस्ता घर योजना 2024 (फेज-II) से जुड़ी कुछ खास बातों की जानकारी प्राधिकरण ने दी है। जिसमें कहा गया कि फ्लैट्स की संख्या में बदलाव किया जा सकता है। जो उपलब्धता और क्षेत्र विशेष में स्थितियों के अनुसार बदली जा सकती है। अस्थायी कीमत में जल कनेक्शन शुल्क शामिल नहीं हैं। इन अतिरिक्त शुल्कों की जानकारी बाद में दी जाएगी। इसके अलावा प्लिंथ एरिया में सामान्य एरिया भी शामिल होता है, जो हर फ्लैट के हिसाब से अलग-अलग हो सकता है। इसकी वजह से फ्लैट का अंतिम मूल्य अलग हो सकता है।

---विज्ञापन---

कितने में होगी बुकिंग? 

सभी वर्गों के लिए बुकिंग फीस भी अलग रखी गई है। नीचे दी गई टेबल के हिसाब से इसे समझ सकते हैं:

DDA flats 2024

ये भी पढ़ें: DDA Flats: दिल्ली में सस्ते फ्लैट खरीदने का गोल्डन ऑफर, देखें आवेदन का तरीका

HISTORY

Edited By

Shabnaz

First published on: Nov 13, 2024 10:18 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें