---विज्ञापन---

DA Hike: दीपावली से पहले केंद्रीय कर्मचारियों और किसानों को मोदी सरकार का तोहफा

DA Hike: जिसका इंतजार था वही तोहफा सरकार की तरफ से कर्मचारियों के साथ किसानों को मिल गया है। इसके अलावा बोनस के लिए भी कहा गया है।

Edited By : News24 हिंदी | Updated: Oct 18, 2023 15:10
Share :
7th Pay Commission news, da latest news today, cabinet meeting, modi cabinet meeting,
Photo Credit: Google

DA Hike: दीपावली से पहले केंद्रीय कर्मचारियों और किसानों को मोदी सरकार का तोहफा मिल गया है। जी हां। केंद्र सरकार के कर्मचारियों और पेंशनधारियों को महंगाई भत्ता चार फीसदी बढ़ाने को मंजूरी दे दी है। कैबिनेट की मीटिंग में आज इसके ऊपर मोहर लग गई है। साथ ही  कैबिनेट ने 6 रबी फसलों की एमएसपी में बढ़ोतरी को मंजूरी दी है। जिसमें 2 से 7 फीसदी तक बढ़ोतरी एमएसपी पर की गई है। साथ में  गेहूं पर 150 रुपए प्रति क्विंटल एमएसपी बढ़ाई गई। इसके अलावा, सरसों पर 400 रुपए प्रति क्विंटल की बढ़ोतरी की है।

यह भी पढ़ें – एक्शन में RBI, BOB के बाद दो बड़े बैंक पर लगी 16.14 करोड़ की पेनल्टी, नहीं मान रहे नियम

रेल कर्मचारियों की भी हुई बल्ले-बल्ले

यही नहीं रेल कर्मचारियों के बोनस को भी मंज़ूरी मिल गई है। 78 दिनों का बोनस दिया जाएगा। इससे करीब  12 लाख कर्मचारियों को फायदा मिलेगा। अगर वहीं केंद्रीय कर्मचारियों की बात करें तो  कर्मचारियों को दिए जाने वाले बोनस के फैसले को Ex Facto अप्रूवल दिया गया है। जिससे ग्रुप बी के अराजपत्रित और ग्रुप सी कैटगरी वाले कर्मचारियों को 30 दिन की सैलरी के बराबर का पैसा मिलेगा।

---विज्ञापन---

इस फैसले का था इंतजार

यानी कह सकते हैं कि दीवाली से पहले केंद्रीय कर्मचारियों और किसानों की बल्ले-बल्ले हो गई है। पिछले कई समय से इस बारे में रिपोर्ट्स सामने आ रहीं थीं कि सरकार ये फैसला कर सकती है। डीए की बात करें तो केंद्रीय कर्मचारियों को इससे पहले 42 फीसदी का डीए के रुप में मिलते थे, अब इसकी दर 46 फीसीदी हो गई है। महंगाई के इस दौर में कहीं ना कहीं केंद्रीय कर्मचारियों को राहत जरूर मिलेगी।

यह भी पढ़ें – बैंक ऑफ बड़ौदा का बड़ा एक्शन, 60 कर्मचारियों को किया सस्पेंड, अब आगे कैसा है बैंक का भविष्य?

वहीं किसानों की तरफ से भी कई महीनों से इसकी डिमांड देखी जा रही थी, जो आज सरकार ने पूरा करने की कोशिश की है। हालांकि इससे सरकरी खजाने पर प्रेशर जरूर पडे़गा, पर इसके लिए पिछले दो महीने से तैयार दिख रही थी।

---विज्ञापन---

– Kumar gaurav

HISTORY

Edited By

News24 हिंदी

First published on: Oct 18, 2023 03:10 PM
संबंधित खबरें