---विज्ञापन---

‘आत्मनिर्भर भारत’ स्कीम को लगा झटका, धड़ाधड़ Import किए गए लैपटॉप

सरकार ने कुछ महीने पहले कंप्यूटर के इंपोर्ट पर बैन लगाने की प्लानिंग सामने रखी थी, जिसके बाद से सितंबर महीने में जमकर बाहर से लैपटॉप खरीदे गए हैं।

Edited By : Shubham Upadhyay | Updated: Nov 22, 2023 18:05
Share :
computers import, India IT, IT sector, India imports,
Photo Credit: Google

Computers Import in India: अगस्त 2023 में लैपटॉप के साथ पर्सनल कंप्यूटर के आयात पर सरकार ने बैन लगा दिया था, जिससे घरेलू मैन्युफैक्चरिंग में इजाफा हो। हालांकि इस फैसले के बाद बैन के टाइम को आगे खिसका दिया था। पर इसके बाद भी सितंबर के महीने में पर्सनल कंप्यूटर्स, लैपटॉप के साथ टैबलेट का इंपोर्ट यानी आयात 42 फीसदी बढ़कर 72 करोड़ डॉलर पर आ गया है। आपको ये भी जानकारी दे दें कि भारत में इन आइटम्स का सबसे ज्यादा इंपोर्ट चीन से ही होता है।

सिंगापुर से 188 फीसदी की दर से बढ़ा इंपोर्ट

बिजनेस स्टैंडर्ड की रिपोर्ट के अनुसार सितंबर के महीने में चीन से कंप्यूटर्स, लैपटॉप, टैबलेट का आयात 33 फीसदी तक बढ़ गया था, जबकि इसी महीने सिंगापुर से इंपोर्ट की दर 188 फीसदी से बढ़ी है। वहीं देखने वाली बात ये है कि 1 साल पहले इनके आयात में कमी देखी गई थी। इससे पहले 3 अगस्त 2023 को सरकार ने कहा था कि वो IT हार्डवेयर के 7 प्रोडक्ट को बैन करने जा रही है। इस लिस्ट में पर्सनल कंप्यूटर के साथ माइक्रो कंप्यूटर, मेनफ्रेम कंप्यूटर, सुपर कंप्यूटर, कंप्यूटर सिस्टम, डेटा प्रोसेसिंग यूनिट शामिल है।

N24 whatsapp channel

बैन के बाद सेल में हुआ इजाफा

सरकार ने तब ये बात साफ कर दी थी कि इन प्रोडक्ट्स के इंपोर्ट पर बैन से देश के अंदर मैन्युफैक्चरिंग को एक नई जान मिलेगी। हालांकि जब से सरकार ने बैन का ऐलान किया था, तभी से इन आइटम्स की सेल में भी इजाफा हुआ है। पर्सनल कंप्यूटर 14 फीसदी की दर से, डेस्कटॉप 19.3 फीसदी और नोटबुक 13.1 फीसदी की दर से बिके हैं। एक्सपर्ट कह रहे हैं कि सरकार को जल्द से जल्द PLI स्कीम में मंजूरी दे देनी चाहिए, जिससे भारत के अंदर प्रोडक्शन होगा तो डिमांड की भरपाई की जा सकती है। जिसके बाद से इंपोर्ट की दर में कमी आने की पूरी संभावना है।

 

यह भी पढ़ें- Ration Card बनवाना हुआ आसान! चंद मिनटों में होगा अप्लाई, जानिए तरीका

PLI के लिए कई बड़ी कंपनियों ने किया अप्लाई

हालांकि इंपोर्ट के अलावा इस बैन के फायदे भी हुए हैं। दरअसल भारत दुनिया का सबसे बड़ा कंप्यूटर हार्डवेयर बाजार है। PLI स्कीम के लिए कई बड़ी कंपनी जैसे Dell, HP, Lenevo ने अप्लाई किया है। जिसमें सरकार ने भी 27 कंपनियों को अपनी इस PLI स्कीम के लिए सलेक्ट कर लिया है। इससे करीब 5 साल में 4.65 लाख करोड़ के प्रोडक्ट्स बन सकते हैं। साथ में PLI के इस निवेश से 50 हजार लोगों को नौकरी मिल सकती है।

HISTORY

Edited By

Shubham Upadhyay

First published on: Nov 22, 2023 05:57 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें