---विज्ञापन---

चीनी मोबाइल कंपनियों ने 5 साल में की 9,000 करोड़ रुपये की टैक्स चोरी, पढ़ें- Vivo, Oppo और Xiaomi ने किया कितना गोलमाल?

Vivo Oppo Xiaomi Tax evasion: Oppo मोबाइल, Vivo इंडिया और Xiaomi टेक्नोलॉजी सहित चीनी स्मार्टफोन निर्माताओं को भारत में 9,000 करोड़ रुपये के कर की चोरी करते हुए पाया गया है। संसद को शुक्रवार में इस बारे में जानकारी दी गई है। इलेक्ट्रॉनिक्स और आईटी राज्य मंत्री राजीव चंद्रशेखर द्वारा राज्यसभा में साझा किए गए […]

Edited By : Nitin Arora | Updated: Jul 22, 2023 15:25
Share :
china, china mobile companies tax

Vivo Oppo Xiaomi Tax evasion: Oppo मोबाइल, Vivo इंडिया और Xiaomi टेक्नोलॉजी सहित चीनी स्मार्टफोन निर्माताओं को भारत में 9,000 करोड़ रुपये के कर की चोरी करते हुए पाया गया है। संसद को शुक्रवार में इस बारे में जानकारी दी गई है। इलेक्ट्रॉनिक्स और आईटी राज्य मंत्री राजीव चंद्रशेखर द्वारा राज्यसभा में साझा किए गए आंकड़ों से पता चलता है कि 2018-19 और 2022-23 के बीच सीमा शुल्क और जीएसटी सहित लगभग 9,000 करोड़ रुपये की कर चोरी का पता चला है। सरकार ने इस दौरान कंपनियों से 1,629.87 करोड़ रुपये की वसूली की है।

आंकड़ों के मुताबिक, Oppo मोबाइल इंडिया प्राइवेट लिमिटेड को 5,086 करोड़ रुपये की कर चोरी करते हुए पाया गया है, जिसमें सीमा शुल्क के रूप में 4,403 करोड़ रुपये और जीएसटी के रूप में 683 करोड़ रुपये शामिल हैं।

---विज्ञापन---

 

ये भी पढ़ेंः shopify ने ईजाद किया नया टूल, बताएगा-किसी मीटिंग में कितना पैसा बर्बाद हो रहा है

---विज्ञापन---

 

चंद्रशेखर के लिखित उत्तर के अनुसार, Vivo ने 2,923.25 करोड़ रुपये की कर चोरी की है, जिसमें 2,875 करोड़ रुपये सीमा शुल्क और 48.25 करोड़ रुपये जीएसटी शामिल है।

Xiaomi टेक्नोलॉजी इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के मामले में 851.14 करोड़ रुपये की कर चोरी का पता चला है, जिसमें सीमा शुल्क में 682.51 करोड़ रुपये और जीएसटी में 168.63 करोड़ रुपये शामिल हैं।

संसद में राजीव चंद्रशेखर उन चीनी हैंडसेट कंपनियों की संख्या के बारे में एक सवाल का जवाब दे रहे थे जिन्होंने करों की चोरी की है और भारत में अवैध धन प्रेषण किया है।

HISTORY

Edited By

Nitin Arora

First published on: Jul 22, 2023 01:08 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें