Elon Musk News: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप भले ही चीन के खिलाफ अभियान छेड़े हुए हों, लेकिन उनके खास एलन मस्क की कंपनियों में चीनी रईस जमकर निवेश कर रहे हैं। अरबपति कारोबारी और ट्रंप प्रशासन का हिस्सा एलन मस्क की कुछ कंपनियों में चीन के निवेशकों द्वारा गुपचुप तरीके से पैसा लगाने की जानकारी सामने आई है। हालांकि, मस्क ने इस पर अब तक कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है।
ऐसे लगाया जा रहा पैसा
बताया जा रहा है कि चाइनीज इन्वेस्टर्स करोड़ों डॉलर एलन मस्क की कंपनियों में निवेश कर रहे हैं। सबकुछ एक ऐसी व्यवस्था के तहत किया जा रहा है, जो उनकी पहचान को सार्वजनिक रूप से उजागर होने से बचाती है। फाइनेंशियल टाइम्स की रिपोर्ट में कहा गया है कि अमेरिका और चीन के रिश्तों में उत्पन्न हुए तनाव के चलते चीन से आने वाले निवेश को लेकर अमेरिकी एजेंसियां काफी अलर्ट हैं। इसे ध्यान में रखते हुए स्पेशल पर्पज व्हीकल (SPV) के माध्यम से निवेश किया जा रहा है। निवेश के मामले में SPV से तात्पर्य एक ऐसी यूनिट से है, जिसे किसी विशिष्ट व्यावसायिक या निवेश उद्देश्य के लिए बनाई जाती है।
इन कंपनियों में है निवेश
चीन से जुड़े तीन एसेट मैनेजर्स ने फाइनेंशियल टाइम्स को बताया कि उन्होंने पिछले दो वर्षों में मस्क द्वारा नियंत्रित तीन निजी टेक्नोलॉजी कंपनियों – स्पेसएक्स, एक्सएआई और न्यूरालिंक में 30 मिलियन डॉलर से अधिक के शेयर निवेशकों को बेचे हैं। उन्होंने बताया कि मस्क की कंपनियों में निवेश से चीनी निवेशकों का फायदा हुआ है। इसका टेक्नोलॉजी ट्रांसफर या सार्वजनिक नीति को प्रभावित करने से कोई लेना-देना नहीं है।
मस्क के लिए चीन बड़ा बाजार
एलन मस्क के चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग सहित कई वरिष्ठ चीनी अधिकारियों से अच्छे रिश्ते हैं। वह लंबे समय से इनके संपर्क में हैं। दरअसल, एलन मस्क की इलेक्ट्रिक कार कंपनी टेस्ला के लिए अमेरिका के बाद चीन ही सबसे बड़ा बाजार है। टेस्ला चीन में मॉडल 3 और मॉडल वाई कारें बनाती है और यूरोप सहित दूसरे बाजारों में अपने चीन निर्मित ईवी का निर्यात भी करती है। हालांकि, पिछले कुछ समय से टेस्ला को चीन में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। चीन में उसकी बिक्री के आंकड़ों में गिरावट आई है।
क्या बिगड़ेगा ट्रंप का मूड?
डोनाल्ड ट्रंप ने चीन से आने वाले सामान पर 20% टैरिफ लगाया है। इसके जवाब में भी चीन ने भी अमेरिकी उत्पादों पर टैरिफ लगा दिया है। इससे दोनों देशों के बीच तनाव बढ़ा है। ऐसे में मस्क की कंपनियों में चीनी निवेश की खबर ट्रंप का मूड खराब भी कर सकती है। हालांकि, अभी एलन मस्क ने इस विषय पर कोई बयान जारी नहीं किया है। बता दें कि पिछले कुछ समय से मस्क और ट्रंप के रिश्तों में भी खटास की खबरें सामने आई हैं।
यह भी पढ़ें – Elon Musk: चंद दिनों में 96 अरब डॉलर गंवाकर भी रईस नंबर 1 कैसे? इसमें आपके लिए छिपी है बड़ी सीख