TrendingHOROSCOPE 2025Ind Vs AusMaha Kumbh 2025Delhi Assembly Elections 2025bigg boss 18

---विज्ञापन---

Chhath Puja पर जाना है घर? तो इन स्टेप्स को फॉलो करके मिल सकती है Confirm Train Ticket

Chhath Puja Confirm Train Ticket: छठ पर्व पर घर जाना चाह रहे हैं तो आप तत्काल टिकट की कन्फर्म बुकिंग करके जा सकते हैं। आइए कन्फर्म ट्रेन टिकट बुक करने का तरीका बताते हैं।

Chhath Puja Confirm Train Ticket: नहाय-खाय के साथ आज यानी 17 नवंबर 2023 को छठ पर्व की शुरुआत हो चुकी है। देश में कई लोगों के बीच इस पर्व की काफी मान्यता है। घर से दूर रह रहे लोग अपने गांव-घर जाने के लिए कुछ हफ्ते पहले से ही तैयारी कर लेते हैं। 36 घंटे तक व्रत रहने वाला छठ पर्व (Chhat Puja 2023) मनाने के लिए अगर आप भी अपने घर जाना चाहते हैं लेकिन समय की कमी और कुछ जरूरी काम के चलते पहले टिकट बुक नहीं कर पाए हैं तो आप कुछ तरीके को अपनाकर ट्रेन की टिकट बुक कर सकते हैं। ट्रेन में इन दिनों काफी भीड़ रहती है। कई लोग दिवाली मनाकर अपने घर से वापस आ रहे होते हैं तो कुछ लोग छठ मनाने के लिए घर जा रहे होते हैं। ऐसे में ट्रेन की टिकट कन्फर्म (How to Book Confirm Train Ticket) मिलना काफी मुश्किल हो जाता है। जबकि, जनरल डिब्बे में सवारी करके जाना तो मुमकिन ही नहीं हो सकता है। हालांकि, तत्काल टिकट के जरिए आप कन्फर्म बुकिंग पा सकते है, लेकिन कैसे आइए आपको इसके बारे में बताते हैं। ये भी पढ़ें- Indian Railways Rules: यात्रा न करने पर अब Confirm Ticket नहीं होगी वेस्ट! ऐसे मिलेगा फायदा

कहां से बुक करें Tatkal Train Ticket? 

वैसे तो ट्रेन की टिकट बुक करने के दो ऑप्शन्स हैं। आप ऑफलाइन मोड यानी रेलवे स्टेशन (Indian Railways) जाकर ट्रेन टिकट ले सकते हैं। जबकि, दूसरा ऑप्शन ऑनलाइन का है जिसमें आपको घर बैठे ट्रेन टिकट बुक करने का ऑप्शन मिलता है। बेहतर होगा कि आप ऑनलाइन तरीके को अपनाकर टिकट रिजर्वेशन के लिए टिकट बुक करें। इसके लिए आप भारतीय रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट IRCTC पर जा सकते हैं। आप चाहें तो Paytm के जरिए भी ट्रेन की टिकट बुक कर सकते हैं।

IRCTC से कैसे मिलेगी Confirm Train Ticket?

IRCTC की वेबसाइट से अगर आप कन्फर्म ट्रेन टिकट चाहते हैं तो इसके लिए आपको कुछ बातों का ध्यान रखना होगा। सरल भाषा में बताएं तो आपको टिकट बुक करने से पहले ही अपनी तैयारी कर लेनी होगी। ये भी पढ़ें- Indian Railways: 157 साल पुरानी ट्रेन का नेताजी सुभाष चंद्र बोस से गहरा नाता; इतिहास भी काफी दिलचस्प
  1. बेस्ट इंटरनेट स्पीड- ऑनलाइन टिकट बुकिंग करने के लिए एक अच्छा इंटरनेट कनेक्शन का होना बेहद जरूरी है। ऐसे में टिकट बुक करने के दौरान आपको इंटरनेट कनेक्शन में कोई समस्या नहीं हो सकेगी। इसलिए पहले ही ये देख लें कि आप जिस इंटरनेट का इस्तेमाल कर रहे हैं उसकी स्पीड सही है या नहीं।
  2. समय से पहले करें लॉगिन- IRCTC से ट्रेन टिकट बुक करने के लिए समय को लेकर लापरवाही न करें। तत्काल टिक बुक करने के लिए वेबसाइट पर सुबह 10 बजे का समय तय होता है। बुकिंग के लिए कम से कम दो मिनट पहले ही लॉगिन कर लें। स्लीपर क्लास के लिए 11 बजे से टिकट की बुकिंग शुरू होती है, तो आपको सुबह 10 बजकर 58 मिनट पर लॉगिन कर लेना चाहिए।
  3. मास्टर लिस्ट करें तैयार- ये भी टिकट बुकिंग से पहले का प्रोसेस है जिससे बाद में समय की बर्बादी नहीं होगी और आप जल्दी से टिकट बुक कर लेंगे। मास्टर लिस्ट आप वेबसाइट में लॉगिन करने के बाद तैयार कर सकते हैं। इसमें यात्रा करने वाले लोगों की डिटेल्स शामिल होती है। साथ ही आप पेमेंट मॉड को आसान बनाने के लिए वॉलेट में पहले ही पैसे एड कर सकते हैं। ऐसे में तुरंत तत्काल टिकट की बुकिंग हो सकेगी।


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.