TrendingMaha Kumbh 2025Delhi Assembly Elections 2025bigg boss 18Republic Day 2025Union Budget 2025

---विज्ञापन---

CCI ने MakeMyTrip, Oyo, Goibibo पर लगाया जुर्माना, कर रहे थे ऐसा काम

MakeMyTrip, Oyo, Goibibo Fined: भारत के प्रतिस्पर्धा नियामक, भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग (Competition Commission of India, CCI) ने ऑनलाइन होटल-बुकिंग कंपनियों MakeMyTrip, Goibibo और IPO- बाउंड होटल चैन Oyo पर, प्रतिस्पर्धा-विरोधी व्यवहार के लिए संयुक्त रूप से $47 मिलियन का जुर्माना लगाया है। अभी पढ़ें – PM Gati Shakti के तहत केंद्र तीन साल में 100 कार्गो […]

MakeMyTrip, Oyo, Goibibo Fined: भारत के प्रतिस्पर्धा नियामक, भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग (Competition Commission of India, CCI) ने ऑनलाइन होटल-बुकिंग कंपनियों MakeMyTrip, Goibibo और IPO- बाउंड होटल चैन Oyo पर, प्रतिस्पर्धा-विरोधी व्यवहार के लिए संयुक्त रूप से $47 मिलियन का जुर्माना लगाया है। अभी पढ़ें PM Gati Shakti के तहत केंद्र तीन साल में 100 कार्गो टर्मिनल विकसित करेगा भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग (CCI) 2019 से एक होटल निकाय के आरोपों के बाद कंपनियों की जांच कर रहा है। आरोप है कि MakeMyTrip ने अपने प्लेटफॉर्म पर सॉफ्टबैंक समर्थित (9984.T) Oyo को विशेष समर्थन दिया। फेडरेशन ऑफ होटल एंड रेस्टोरेंट एसोसिएशन ऑफ इंडिया (FHRAI) ने आरोप लगाया था कि Oyo और नैस्डैक-सूचीबद्ध MakeMyTrip के बीच Oyo को अपने प्लेटफॉर्म पर ज्यादा तरजीही देने के समझौते से Fab Hotels और Treebo जैसे प्रतियोगियों के लिए बाजार में पहुंच बनाना मुश्किल हो गया है। इस कारण वे सही से काम नहीं कर पा रहे हैं। अभी पढ़ें – बिजनेस से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.