---विज्ञापन---

Bumper FD Rate for Senior Citizen: वरिष्ठ नागरिकों को इन बैंकों में FD से हो रही है 8% से ज्यादा की कमाई, देखें पूरी लिस्ट

Bumper FD Rate for Senior Citizen: भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने महामारी के दौर के बाद महंगाई को नियंत्रित करने के लिए पिछले साल से अब तक कई बार रेपो रेट में बदलाव किया है। ऐसे में बैंक भी लुभावनी फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) स्कीम मुहैया करा रहे हैं। एक्सिस बैंक हो या केनरा बैंक या […]

Edited By : Nitin Arora | Updated: Feb 28, 2024 20:41
Share :

Bumper FD Rate for Senior Citizen: भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने महामारी के दौर के बाद महंगाई को नियंत्रित करने के लिए पिछले साल से अब तक कई बार रेपो रेट में बदलाव किया है। ऐसे में बैंक भी लुभावनी फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) स्कीम मुहैया करा रहे हैं। एक्सिस बैंक हो या केनरा बैंक या फिर पंजाब नेशनल बैंक सभी बैंक बढ़ती एफडी के बीच विभिन्न अवधियों पर 8 प्रतिशत या उससे अधिक ब्याज दरों की पेशकश कर रहे हैं।

अगर आप अपनी जमा पूंजी को निवेश कर एक निश्चित अवधि के बाद गारंटी आय चाहते हैं तो फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) आपके लिए एक अच्छा विकल्प हो सकता है। आज हम आपको ऐसे बैंकों के बारे में बताने जा रहे हैं जो वरिष्ठ नागरिकों को 8% या उससे अधिक की ब्याज दे रहे हैं।

---विज्ञापन---

और पढ़िएPension Scheme: अच्छी खबर! केंद्र सरकार हर महीने दे रही 20 हजार रुपये पेंशन, हो गया फैसला! macularetinavitreouscenter

इन बैंकों में मिल रहा 8 फीसदी से ज्यादा का रिटर्न

  • Axis Bank वरिष्ठ नागरिकों को 2 साल से 30 महीने से कम की एफडी पर 8.01% ब्याज देता है।
  • Punjab National Bank सुपर सीनियर सिटीजन को 666 दिन की एफडी पर 8.05 फीसदी का रिटर्न दे रहा है।
  • DCB वरिष्ठ नागरिकों को 700 दिनों से लेकर 36 महीने से कम की एफडी पर 8.35 फीसदी रिटर्न दे रहा है। बैंक 18 महीने से 700 दिन से कम की एफडी पर 8 फीसदी ब्याज दे रहा है।
  • IDFC First Bank वरिष्ठ नागरिकों को 18 महीने – 1 दिन – 3 साल की एफडी पर 8% रिटर्न की पेशकश कर रहा है।
  • Yes Bank वरिष्ठ नागरिकों को 25 महीने की एफडी पर 8 फीसदी और 35 महीने की स्पेशल एफडी पर 8.25 फीसदी ब्याज देता है।
  • अन्य बड़े बैंक जैसे HDFC Bank और ICICI Bank वरिष्ठ नागरिकों को 7.50% रिटर्न देते हैं।
  • Canara Bank वरिष्ठ नागरिकों को 444 दिनों की एफडी पर 7.65% ब्याज देता है।

और पढ़िएबुजुर्गों की 3,000 रुपये प्रति माह बढ़ेगी पेंशन! टैक्स छूट भी मिलेगी

---विज्ञापन---

वरिष्ठ नागरिकों में कौन आता है?

एक भारतीय जो पिछले वर्ष के दौरान किसी भी समय 60 वर्ष या उससे अधिक लेकिन 80 वर्ष से कम आयु का है, उसे वरिष्ठ नागरिक माना जाता है। अति वरिष्ठ नागरिक वह है जिसकी आयु 80 वर्ष या उससे अधिक है।

और पढ़िएबिजनेस से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ  पढ़ें

HISTORY

Edited By

Nitin Arora

Edited By

rahul solanki

Edited By

Manish Shukla

First published on: Jan 25, 2023 01:05 PM
संबंधित खबरें