---विज्ञापन---

Senior Citizens Budget 2025: बजट 2025 के पिटारे में बुजुर्गों को मिली बड़ी राहत, यहां देखें

Budget 2025 Senior Citizens: बजट सत्र 2025 का आज सेकंड डे है। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आज संसद में बजट पेश कर दिया है। वहीं, सीनियर सिटीजन के लिए भी वित्त मंत्री ने कई घोषणाएं की हैं। चलिए इसके बारे में विस्तार से जानते हैं...

Edited By : Sameer Saini | Updated: Feb 1, 2025 12:20
Share :
Budget 2025 Announcements for Senior Citizen
वरिष्ठ नागरिक बजट 2025

Budget 2025 Announcements for Senior Citizen: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आज संसद में बजट पेश कर दिया है। मोदी 3.0 के पहले पूर्ण बजट से लोगों को काफी ज्यादा उम्मीदें थीं। इसी बीच अब बजट में वरिष्ठ नागरिकों को भी बड़ी राहत दी गई है। टीडीएस की सीमा 50 हजार रुपए से बढ़ा कर एक लाख रुपए कर दी गई है। वहीं, किराए पर वार्षिक टीडीएस लिमिट 2.4 लाख रुपए से बढ़ा कर 6 लाख रुपए की गई है। वरिष्ठ और अतिवरिष्ठ नागरिकों को एनएससी (NSC) पर राहत दी गई है। अगस्त 2024 के बाद से पैसे निकालने पर टैक्स में छूट दी गई है।

पिछले बजट (2023-24) में सीनियर सिटिजंस को क्या मिला?

पिछले बजट (2023-24) में सीनियर सिटिजंस को बचत योजना की डिपॉजिट लिमिट्स को बढ़ाया गया था। इस योजना की मैक्सिमम डिपॉजिट लिमिट को 15 लाख रुपये से बढ़ाकर 30 लाख रुपये कर दिया गया था। मंथली इनकम अकाउंट स्कीम की डिपॉजिट लिमिट में भी पिछली बार बढ़ोतरी की गई थी। इंडिविजुअल अकाउंट के लिए मैक्सिमम डिपॉजिट लिमिट को 4.5 लाख रुपये से बढ़ाकर 9 लाख रुपये और जॉइंट अकाउंट के लिए 9 लाख रुपये से बढ़ाकर 15 लाख रुपये कर दिया गया था।

---विज्ञापन---

इतना ही नहीं पिछले बजट (2023-24) में सीनियर सिटिजंस को कर में भी राहत दी गई थी। नई कर व्यवस्था के तहत, Salaried Employees के लिए स्टैंडर्ड डिडक्शन को 50,000 रुपये से बढ़ाकर 75,000 रुपये कर दिया गया था। इसी तरह पेंशनभोगियों के लिए फैमिली पेंशन पर कटौती को 15,000 रुपये से बढ़ाकर 25,000 रुपये कर दिया गया था।

---विज्ञापन---
HISTORY

Edited By

Sameer Saini

First published on: Feb 01, 2025 12:20 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें