Budget 2025 Announcements for Senior Citizen: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आज संसद में बजट पेश कर दिया है। मोदी 3.0 के पहले पूर्ण बजट से लोगों को काफी ज्यादा उम्मीदें थीं। इसी बीच अब बजट में वरिष्ठ नागरिकों को भी बड़ी राहत दी गई है। टीडीएस की सीमा 50 हजार रुपए से बढ़ा कर एक लाख रुपए कर दी गई है। वहीं, किराए पर वार्षिक टीडीएस लिमिट 2.4 लाख रुपए से बढ़ा कर 6 लाख रुपए की गई है। वरिष्ठ और अतिवरिष्ठ नागरिकों को एनएससी (NSC) पर राहत दी गई है। अगस्त 2024 के बाद से पैसे निकालने पर टैक्स में छूट दी गई है।
पिछले बजट (2023-24) में सीनियर सिटिजंस को क्या मिला?
पिछले बजट (2023-24) में सीनियर सिटिजंस को बचत योजना की डिपॉजिट लिमिट्स को बढ़ाया गया था। इस योजना की मैक्सिमम डिपॉजिट लिमिट को 15 लाख रुपये से बढ़ाकर 30 लाख रुपये कर दिया गया था। मंथली इनकम अकाउंट स्कीम की डिपॉजिट लिमिट में भी पिछली बार बढ़ोतरी की गई थी। इंडिविजुअल अकाउंट के लिए मैक्सिमम डिपॉजिट लिमिट को 4.5 लाख रुपये से बढ़ाकर 9 लाख रुपये और जॉइंट अकाउंट के लिए 9 लाख रुपये से बढ़ाकर 15 लाख रुपये कर दिया गया था।
इतना ही नहीं पिछले बजट (2023-24) में सीनियर सिटिजंस को कर में भी राहत दी गई थी। नई कर व्यवस्था के तहत, Salaried Employees के लिए स्टैंडर्ड डिडक्शन को 50,000 रुपये से बढ़ाकर 75,000 रुपये कर दिया गया था। इसी तरह पेंशनभोगियों के लिए फैमिली पेंशन पर कटौती को 15,000 रुपये से बढ़ाकर 25,000 रुपये कर दिया गया था।