Budget 2023: केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आज यानी एक फरवरी को नरेंद्र मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल का अंतिम संपूर्ण बजट पेश कर दिया है। 2024 में लोकसभा चुनाव होने वाले हैं। ऐसे में पहले से ही उम्मीद की जा रही थी कि मोदी सरकार आयकर की सीमा में बदलाव कर नौकरीपेशा और मध्यम वर्ग को राहत देगी।
वित्त मंत्री की ओर से की गई घोषणा के मुताबिक, अब यह 7 लाख सालाना से कम आय वालों को टैक्स में छूट दी गई है।
मिडिल क्लास को अभी 5 लाख तक कोई टैक्स नहीं देना होता है अब यह सीमा बढ़कर 7 लाख कर दी गई है।
औरपढ़िए –गरीबों के लिए सरकार बड़ा ऐलान…2024 तक मिलेगा मुफ्त राशन, बस होना चाहिए ये कागज
इससे पहले आखिरी बार साल 2014 में आयकर सीमा (Income Tax Slab) में बदलाव किया गया था। तब दो लाख की लिमिट को बढ़ाकर ढाई लाख किया गया था। फिलहाल अगर किसी की कमाई ढाई लाख रुपए सालाना से कम है तो उसे कोई टैक्स नहीं देना पड़ता है।
वहीं, ढाई लाख से 5 लाख रुपए सालाना तक की कमाई पर 5 फीसदी टैक्स देना पड़ता है। फिर 5 लाख से 7.5 लाख पर 10 फीसदी, 7.5 लाख से 10 लाख रुपए की आय पर 15 फीसदी, 10 लाख से 12.5 लाख रुपए की आय पर 20 फीसदी और 12.5 लाख से 15 लाख तक की आय पर 25 फीसदी और 15 लाख से ऊपर की कमाई करने वालों पर पहले की तरह 30 फीसदी टैक्स लगता है।
औरपढ़िए – देश से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें