Brightcom Group News: ब्राइटकॉम ग्रुप में निवेश करने वालों के लिए बड़ी खबर है। कंपनी के शेयरों में नॉर्मल ट्रेडिंग जल्द शुरू हो सकती है। कंपनी की तरफ से बताया गया है कि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) और बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) पर ट्रेडिंग शुरू करने की प्रक्रिया अंतिम चरण में है। साथ ही इस संबंध में कुछ फॉलो-अप मीटिंग इसी हफ्ते होने की उम्मीद है।
कितने हैं शेयरहोल्डर्स?
कंपनी की तरफ से आई यह खबर ब्राइटकॉम ग्रुप के करीब 6.5 लाख से अधिक शेयरहोल्डर्स के लिए राहत के समान है। भले ही ट्रेडिंग सस्पेंशन के हटने को लेकर अभी कोई डेट सामने नहीं आई है, लेकिन कंपनी के इस बयान के बाद उम्मीद जरूर बढ़ गई कि जल्द ही शेयरों की खरीद-फरोख्त सामान्य तरीके से हो पायेगी। बता दें कि इसके शेयरों का नियमित कारोबार करीब छह महीने से निलंबित है।
यह भी पढ़ें – इस साल IPO पर खूब बरसा पैसा, 2025 के लिए क्या है अनुमान?
जून में आई थी खबर
इसी साल जून में खबर आई थी कि BSE और NSE ने अगले आदेश तक ब्राइटकॉम ग्रुप के शेयरों की ट्रेडिंग को सस्पेंड कर दिया है। एक्सचेंज की तरफ से बताया गया था कि ब्राइटकॉम ग्रुप के शेयरों का सस्पेंशन तब तक जारी रहेगा, जब तक कि कंपनी NSE के मास्टर सर्कुलर के हिसाब से काम नहीं करती। उस वक्त यह जानकारी सामने आई थी कि ब्राइटकॉम ग्रुप ने सितंबर तिमाही के वित्तीय नतीजे पेश किए, मगर दिसंबर 2023 तिमाही के नतीजों पर कोई जानकारी नहीं दी। इसी के चलते कंपनी के शेयरों की ट्रेडिंग सस्पेंड करने का फैसला लिया गया।
अभी क्या है व्यवस्था?
एक रिपोर्ट के अनुसार, ब्राइटकॉम ग्रुप के शेयर फिलहाल ‘Z’ कैटेगरी या ट्रेड-फॉर-ट्रेड सेगमेंट में ट्रेड करते हैं, इसके तहत शेयरों का लेनदेन सिर्फ हफ्ते के पहले कारोबारी दिन होता है। इस वजह से कंपनी में निवेश करने वाले खुद को फंसा हुआ महसूस कर रहे हैं। कंपनी ने ताजा अपडेट में बताया ही कि NSE के अधिकारियों के साथ वर्चुअल मीटिंग हो चुकी है। साथ ही उसने बीएसई और एनएसई को जुर्माने की राशि का भुगतान कर दिया है। इसके अलावा, कंपनी ने दोनों एक्सचेंजों पर वित्त वर्ष 2024 का वार्षिक सेक्रेटेरियल कंप्लॉयंस सर्टिफिकेट भी अपलोड कर दिया है।
अब क्या होगा आगे?
BSE और NSE कंपनी के कंप्लॉयंस सर्टिफिकेट का रिव्यू करेंगे और भुगतान का मिलान करेंगे। इसके बाद एक्सचेंजों की एक टीम कंपनी के हैदराबाद ऑफिस का दौरा करेगी। यदि सबकुछ ठीक रहता है, तो इसके बाद ट्रेडिंग पर लगी रोक हटाने का सर्कुलर जारी किया जाएगा। बता दें कि इससे पहले एक वीकली अपडेट में कंपनी ने भरोसा जताया था कि 14 दिसंबर 2024 तक या उससे पहले उसके शेयरों की ट्रेडिंग पर लगा बैन हट जाएगा। कंपनी के शेयर 9.82 रुपये के भाव पर उपलब्ध हैं।