TrendingVenezuelaTrumpSupreme Court

---विज्ञापन---

208 KG सोने के दाम में ब‍िकी एक मछली, जानें क्‍या है खास, कौन हैं इसके खरीदार

जापान के फ‍िश मार्केट में नए साल पर एक खास टूना मछली की नीलामी हुई है. इस मछली की नीलामी की कीमत इतनी ज्‍यादा है क‍ि आप इसमें 208.6 क‍िलोग्राम 24 कैरट सोना खरीद लेंगे. जानें इस मछली में ऐसा क्‍या खास है और इसका खरीदार कौन है?

इस खास टूना मछली की कीमत में 208 क‍िलो 24 कैरट सोना खरीद सकते हैं.

एक मछली की कीमत क‍ितनी हो सकती है? कुछ हजार या ज्‍यादा से ज्‍यादा कुछ लाख रुपये... लेक‍िन इस टूना मछली को एक लाख नहीं, बल्‍क‍ि 3.2 म‍िल‍ियन डॉलर यानी 29 करोड़ रुपये से ज्‍यादा कीमत पर नीलाम क‍िया गया. भारत में 29 करोड़ रुपये की कीमत में आप आज 208 क‍िलोग्राम 24 कैरट सोना खरीद सकते हैं. यहीं नहीं आप कई लग्‍जरी अपार्टमेंट भी ले सकते हैं.

यह भी पढें : Gold-Silver Rate: सोने में तूफानी तेजी जारी, चांदी 2.50 लाख के पार, जानें आज का भाव

---विज्ञापन---

दरअसल टोक्यो के टोयोसु फिश मार्केट में टूना नीलामी हुई और 2026 की पहली नीलामी में एक विशाल 243 किलोग्राम (535 पाउंड) पैसिफिक ब्लूफि‍न टूना 510 मिलियन येन (3.2 मिलियन डॉलर) की रिकॉर्ड-ब्रेकिंग कीमत पर बिका.

---विज्ञापन---

क‍िसने खरीदी ये मछली

पैसिफिक ब्लूफि‍न टूना के ल‍िए इस भारी भरकम नीलामी की बोली कियोमुरा कॉर्प. ने लगाई है जो मशहूर सुशी जानमाई चेन चलाती है. इसके माल‍िक का नाम कियोशी किमुरा हैं. बता दें क‍ि किमुरा के नाम पहले से एक र‍िकॉर्ड दर्ज है. साल 2019 में उन्‍होंने 334 मिलियन येन (2.1 मिलियन डॉलर) की नीलामी की थी. इस साल की नीलामी के साथ क‍िमुरा ने अपना ही र‍िकॉर्ड तोडकर नया र‍िकॉर्ड बना ल‍िया है.

यह भी पढें : Aadhaar Link के ब‍िना नहीं बुक कर पाएंगे ट्रेन की ट‍िकट, 12 जनवरी से लागू होंगे नए न‍ियम

किमुरा ने पत्रकारों से कहा कि उन्हें थोड़ी कम कीमत देने की उम्मीद थी, लेकिन पता चलने से पहले ही कीमत बहुत बढ़ गई. उन्होंने आगे कहा क‍ि यह कुछ हद तक अच्छी किस्मत के लिए है. लेकिन जब मैं एक अच्छी दिखने वाली टूना देखता हूं, तो मैं खुद को रोक नहीं पाता… मैंने अभी तक इसे चखा नहीं है, लेकिन यह स्वादिष्ट होगी.

इस टूना मछली की कीमत इतनी ज्‍यादा क्‍यों?
ओमा टूना की कीमतें सबसे ज्‍यादा होती हैं, खासकर नए साल की फेस्टिव नीलामी में. टोयोसु में हर दिन सैकड़ों टूना बेची जाती हैं, लेकिन ओमा ब्लूफ‍िन अपनी बेहतर क्वालिटी की वजह से लगातार काफी ज्‍यादा बोलियां हासिल करती है. इसे ब्‍लैक डायमंड ऑफ द सी के नाम से भी जाना जाता है. ओमा ब्लूफ‍िन टूना अपने बहुत ज्‍यादा फैट, जबरदस्त स्वाद और मुंह में घुल जाने वाले टेक्सचर की वजह से खास है.


Topics:

---विज्ञापन---