---विज्ञापन---

बिजनेस

Bank Holidays: 28 फरवरी से पहले कब-कब बंद रहेंगे बैंक? देखें बैंकों की छुट्टी लिस्ट

Bank Holidays in February 2025: क्या बैंक से संबंधित कोई काम आपको भी निपटाना है? तो आइए पहले जान लेते हैं कि 28 फरवरी 2025 से पहले कब-कब और कहां बैंकों की छुट्टी रहेगी?

Author Edited By : Simran Singh Updated: Feb 20, 2025 12:25
Bank Holidays When will banks remain closed before 28th February See bank holiday list
28 फरवरी से पहले बैंकों की छुट्टी

Bank Holidays in February 2025: विभिन्न योजना और पैसों की बचत आदि के लिए ज्यादातर लोगों का बैंक में अकाउंट होता है। कोई सैलरी, तो कोई सेविंग तो कोई करंट तो किसी के पास जॉइट बैंक अकाउंट है। जरूरत अनुसार खाता से संबंधित काम को बैंक जाकर करवाया जा सकता है। अगर फरवरी से समाप्त होने से पहले बैंक से जुड़ा काम निपटाना है तो इससे पहले ये जान लीजिए कि आपके यहां का बैंक खुला रहेगा या नहीं? आइए जानते हैं कि 28 फरवरी से पहले बैंक कब-कब बंद रहेंगे?

लगातार दो दिन देश भर में बैंकों की रहेगी छुट्टी

भारतीय स्टेट बैंक के आदेश अनुसार महीने के दूसरे शनिवार और चौथे शनिवार को बैंकों की छुट्टी रहेगी, जो देश भर के सभी बैंकों के लिए लागू है। 28 फरवरी से पहले 22 और 23 फरवरी को बैंक बंद रहेंगे। दरअसल, 22 फरवरी, शनिवार को महीने का चौथा शनिवार है और सभी बैंकों की छुट्टी रहेगी। जबकि, 23 फरवरी को रविवार होने के कारण बैंकों की साप्ताहिक छुट्टी रहेगी।

---विज्ञापन---

26 फरवरी को बैंकों की छुट्टी है या नहीं?

26 फरवरी को महाशिवरात्रि (Mahashivratri 2025) है। इस दिन बैंक बंद रहेंगे या नहीं? अगर आपका भी ये ही सवाल है तो जवाब हां है, लेकिन देशभर के सभी बैंकों की छुट्टी (Bank Holiday on 26 February) नहीं रहेगी। चुनिंदा शहरों में बैंकों की छुट्टी रहेगी। लिस्ट में आप शहर के नाम देख सकते हैं।

  1. जम्मू
  2. रांची
  3. मुंबई
  4. श्रीनगर
  5. बेंगलुरु
  6. बेलापुर
  7. भोपाल
  8. भुवनेश्वर
  9. आइजोल
  10. कानपुर
  11. कोच्चि
  12. लखनऊ
  13. नागपुर
  14. चंडीगढ़
  15. जयपुर
  16. रायपुर
  17. शिमला
  18. देहरादून
  19. हैदराबाद
  20. अहमदाबाद
  21. तिरुवनंतपुरम

28 फरवरी को बैंक बंद या खुला?

26 फरवरी को महाशिवरात्रि के अवसर पर देश के कुछ शहरों में बैंकों की छुट्टी रहेगी। इसके बाद 28 फरवरी, शनिवार को बैंकों की छुट्टी (Feb Month Bank Holidays List) रहेगी। लोसर (Losar) के अवसर पर 28 फरवरी को सिक्किम (Sikkim) में बैंकों की छुट्टी रहेगी।

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें- Power of SIP: 1000 की SIP से कैसे तैयार होगा 1 करोड़ का फंड? नोट कर लें कैलकुलेशन

HISTORY

Edited By

Simran Singh

First published on: Feb 20, 2025 12:25 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें